Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Feb-2021

प बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। टीएमसी के बड़े नेता और सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले दिनेश त्रिवेदी ने कहा, मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे राज्य में हिंसा हो रही है। हम यहां सबकुछ नहीं बोल सकते। मुझे यह देखकर अजीब लग रहा है। हम करें तो क्या करें। हम एक जगह ही सीमित हैं। पार्टी के कुछ नियम होते हैं, इसलिए मुझे घुटन हो रही है। गौरतलब है कि त्रिवेदी ममता के करीबी माने जाते रहे हैं, और यूपीए सरकार में रेल मंत्री भी रहे हैं।