क्षेत्रीय
सीहोर में ज्वेलर्स की दुकान में बुरका नशी महिलाओ द्वारा की गई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है और इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, उनके पास से पुलिस को लाखों का माल भी बरामद हुआ है। दरअसल 4 फरवरी को सराफा बाजार में बुरका पहने चार महिलाओं ने सांईनाथ ज्वेलर्स पर 4.25 लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर फुटेज के आधार पर छानबीन कर दो महिला आरोपियों को पकड़ा है इस मामले में अभी दो आरोपी महिलाये फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।