Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2021

1 भले ही अब कोरोना कॉल के बाद जिंदगी पटरी पर लौटने को तैयार है लेकिन इसके कारण बीते साल मार्च में लगने वाले लॉक डाउन के साईड इफेक्ट अब तक अपना असर दिखा रहे हैं, जिसके चलते बालाघाट में ऐसी दंपत्ति पर वज्रपात हो गया है जिसने गंभीर आर्थिक संकट के चलते परेशानियों का सामना किया था गौरतलब है कि नगर मुख्यालय के वार्ड नंबर ३३ मोतीनगर में एक ५४ वर्षीय व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर घर के पीछे स्थित कुएं में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। 2 भारत सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय प्रभाव आंकलन अधिसूचना के अंतर्गत आने वाले उद्योगों एवं परियोजनाओं के लिए केन्द्र शासन से पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त किया जाना अनिवार्य है । जिसमें ग्राम पंचायत आंवलाझरी एवं भरवेली के ग्रामीणों ने कुल 11 आपत्तियां लिखित एवं मौखिक के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई । बताया जा रहा है कि मॉयल द्वारा लाये गए नए प्रोजेक्ट में लगभग 190 एकड़ भूमि का प्रयोग की बात कही गई है ..ग्रामीणों ने आशंका जताई कि लीज स्वीकृत हों जाने पर उनका पट्टा निरस्त होकर मॉयल को हस्तांतरित कर दिया जायेगा । जिससे पट्टाधारी भी अतिक्रमणकारी हो जायेगा । 3 ग्रामीण थाना नवेगांव के ग्राम बगदरा में दो पक्षो के बीच मारपीट में बसंत लिल्हारे गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के बाद मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान मे लेते हुए 6 आरोपी सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने गणेश नगपूरे, रमेश नगपूरे, पेंढारी नगपूरे, कला बाई, धुरपता बाई, पार्वती बाई बम्बुरे सहित एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया। 4 बालाघाट जिले के लालबर्रा ग्राम पंचायत पनबिहरी में भाजपा मंडल लालबर्रा उपाध्यक्ष डा. अरुण लानगे के निवास में आज भारतीय जनता पार्टी के जनक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर , भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेश लिल्हारे व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय , स्व.अटलबिहारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। बाइट - 1.झामसिंह नागेश्वर जिला पंचायत सदस्य 2.प्रसन्न अवधिया भाजपा नेता लालबर्रा। 3. योगेश लिल्हारे अध्यक्ष लालबर्रा 5 बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुर के ग्राम पलाकामथी में जन-जन में देवत्व जगायें - इस धरती को स्वर्ग बनायें, हम बदलेंगे युग बदलेगा- हम सुधरेंगें युग सुधरेगा, इस विचारधारा को लेकर मनुष्य में देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण के संकल्प को लेकर चल रहे युग निर्माण योजना के तत्वाधान में बने गायत्री प्रज्ञापीठ ग्राम पलाकामथी (लालबर्रा) का 20 वां वार्षिकोत्सव एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 11 फरवरी को परमपूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के दिव्य संरक्षण में संपन्न हुआ। बाइट - संदीप पटले 6 बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मछुरदा में मंडई के दिन आधीरात हुई श्यामसिंह मरकाम के निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गौरतलब है कि ग्राम मछुरदा में 6 फरवरी को मंडई थी और उसी दिन रात में श्यामसिंह मरकाम को घर में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। 7 बालाघाट के वार्ड 33 पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास मैदान में स्वर्गीय राजेश बघेल और स्व. आशाराम सहारे की स्मृति में 1 फरवरी से आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच 11 फरवरी को खेला गया। जिसमें मिक्स इलेवन ने दादी इलेवन (वैनगंगा जूनियर) को पराजित कर खिताब जीता। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिये सद्दाम इलेवन व वैनगंगा सीनियर के बीच मैच खेला गया। जिसमें सद्दाम इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीता। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया। 8 बालाघाट जिले में शिव सांई सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 11 फरवरी को स्थानीय आजाद चौक से विशाल सांई चादर अर्पण शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ आजाद चौक से प्रारंभ होकर हनुमान चौक से नगर का भ्रमण करते हुये शिव सांई मंदिर पहुंची। जहां सांई बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा को चादर अर्पण कर देश के खुशहाली व सुख-समृद्ध की दुआएं मांगी गई। आयोजन समिति दूसरे दिन 12 फरवरी को आजाद चौक में महाप्रसादी भंडारा वितरण किया जाएगा।