Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2021

1 जबलपुर में हाई प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है। आरोप भाजयुमो के पूर्व नगर महामंत्री पर है। हालांकि अब शिकायतकर्ता ही पलट गया है। दरअसल, व्यापारी लालचंद दासानी ने भाजचुमो नेता सोनू बचवानी पर 2 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। दासानी के मुताबिक उनके दो बेटों पर एनएसए लगा हुआ है। बचवानी ने उन्हें अपने संबंध गृहमंत्री से होने का हवाला दिया और दोनों को बरी करवाने के बदले में फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। हालांकि, मामले के तूल पकड़ते ही भाजपा में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सोनू बचवानी नाम के एक दूसरे व्यक्ति को ढूंढा गया, जिसने पत्र लिख कर सारा दोषारोपण अपने सिर ले लिया। मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सोनू बचवानी व्यापारी को मनाते हुए सुने जा रहे हैं।बीजेपी नगर अध्यक्ष के नाम लिखी है। इसमें लिखा है कि उनकी भरतीपुर रोड पर दुकान है। दिसंबर में उनके बेटे अजीत की चने की कंपनी पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की थी। बाद में बेटे अजीत और अशोक के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर दी गई। मेरा परिवार परेशान था। मेरे समाज के युवा नेता सिविल लाइंस निवासी सोनू बचवानी पिता किशोर बचवानी मुझसे मिले। उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से घरेलू संबंधों का हवाला दिया। बोले कि तुम्हारे बेटों को एनएसए से बचा लूंगा। दोनों बेटे 10 जनवरी तक जेल से बाहर होंगे। 2 नौकरी दो या डिग्री वापस लो इस नारे के साथ आज जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विशाल आक्रोश रैली निकाली, इस रैली में एनएसयूआई के सैकड़ों छात्र कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े शामिल हुए.... एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में निकाली गई आक्रोश रैली सिविल लाइन से शुरू हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े जबलपुर जिला अध्यक्ष विजय रजक सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे रैली में शामिल एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है जो कि आजाद भारत में आज सबसे ज्यादा है बावजूद इसके केंद्र सरकार युवाओं को डिग्रियां तो दे रही है पर उन्हें रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है यही वजह है कि अब मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार को एनएसयूआई जगाने का काम करेगी...... 3 महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले अत्याचार पर रोक नहीं लग पा रही है समाज में अभी भी विकृत मानसिकता के लोग इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं अलग ही मध्य प्रदेश पुलिस ने महिलाओं और युवतियों पर होने वाले अत्याचार और अपराध के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है फिर भी ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है.... जबलपुर में एक उम्रदराज व्यक्ति ने एक युवती के साथ सड़क पर न केवल छेड़छाड़ की, अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसके साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग भी किया... जिससे युवती बेहद घबरा गई और यह घटना उसने अपने परिजनों को बताई... परिजनों ने इस घटना की सूचना जबलपुर एसपी को फोन के माध्यम से दी... जबलपुर एसपी ने तुरंत गढ़ा थाना पुलिस को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया... गढ़ा थाना अंतर्गत रहने वाली एक युवती को एक उम्रदराज व्यक्ति अनिल दुबे अक्सर परेशान किया करता था और और उस पर बुरी नजर रखता था... युवती ने बुजुर्ग व्यक्ति को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था... जब युवती अपने घर से जा रही थी कि तभी सड़क पर अनिल दुबे नामक व्यक्ति ने उससे छेड़छाड़ की और अभद्र व्यवहार किया... 4 शहपुरा बस स्टेंड स्थित दो दुकानों में अचानक आग लग गई, देर रात लगी आग से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, जब तक लोग समझ पाते आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, उस वक्त तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी. 5 जिले में 24 घंटे के अंदर दो युवकों की हत्या हुई। संजीवनी नगर के बाद देर रात तिलवारा क्षेत्र की क्रेशर बस्ती में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। घर से 50 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियार व पत्थर से पटक कर हत्या कर दी। पिता ने रोते हुए पुलिस को बताया, बेटे के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचा तो वह खून से लथपथ पड़ा था। ऑटो से अस्पताल ले जा रहा था। रोते हुए बोला मेरी गोद में मेरे लाल ने दम तोड़ दिया। तिलवारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। 6 डुमना एयरपोर्ट के भीतर चल रहे सरकारी वाहनों में पेट्रोल और केरोसीन का मिलावटी ईधन इस्तेमाल हो रहा है। वहीं यात्रियों के खाने-पीने की सामग्री भी अमानक स्तर की एयरपोर्ट में बेची जा रही है। ये गंभीर आरोप एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य शशिकांत सोनी ने लगाए है। उन्होंने जिला कलेक्टर के अलावा एयरपोर्ट एडीपी को भी इस संबंध में शिकायत दी है। इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट के कुछ अधिकारियों ने भी माना कि इस तरह की गड़बड़ी हो रही है। निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर भी अमानक स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें भारी भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है। उनके अनुसार मिलावटी ईधन से वाहन चलने की वजह से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। 7 परम्परागत पाठ्यक्रमों के अलावा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अब मेडिकल और कृषि की भी पढ़ाई शुरू करवाने की तैयारी कर रहा है। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। यदि मंजूरी मिली तो आगामी सत्रों में इसकी शुरुआत हो सकती है। ये कवायद विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य यह करने जा रहा है। चिकित्सा और कृषि की पढ़ाई को लेकर विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि विश्वविद्यालय इस संबंध में अपना पूरा प्रस्ताव तैयार कर भेजे ताकि उस पर विचार किया जा सके। उच्च शिक्षा मंत्री के साथ भोपाल में हुई कुलपति और कुलसचिव की बैठक के बाद प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर पर तैयारी तेज कर दी है। 8 मौनी अमावस्या के दिन नर्मदा आदि पुण्य सलिलाओं में देवाताओं का निवास होता है। इसी मान्यता को ध्यान में रखते हुए आज सुबह से जबलपुर के नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। स्नान-पून व दान के जरिये पुण्य कमाने की होड़ मच गई। पंडित वीरेंद्र दुबे ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन सुबह से मौनव्रत धारण करके धार्मिक अनुष्ठान में जुटने वालों को अपार पुण्य मिलता है। मौन रहकर नदी में स्नान करते हुए श्री हरि विष्णु और महाशिव का स्मरण करने मात्र से कलिमल का दहन हो जाता है। अच्छे स्वास्थ्य व ज्ञान की प्राप्ति होती है। ग्रह दोष दूर करने के लिए यह अमावस्या खास मानी जाती है। 9 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में साफ किया राज्य के विभिन्न जिलों में स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से एंटी माफिया कार्रवाई को लेकर श्कॉमन ऑर्डर जारी नहीं किया जा सकता। लिहाजा, जनहित याचिका का इस निर्देश के साथ पटाक्षेप किया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायतों के साथ अदालत की शरण लेने स्वतंत्र हैं। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।इस दौरान जनहित याचिकाकर्ता छिंदवाड़ा निवासी विधि छात्र अभिषेक मिश्रा की ओर से पक्ष रखा गया। दलील दी गई कि संविधान के अनुच्छेद-300 में साफ किया गया है कि राज्य कानूनी प्रक्रिया अपनाए बिना कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। इसके बावजूद एंटी माफिया कार्रवाई के नाम पर संपत्तियां उजाड़ी जा रही हैं। इससे पूर्व न तो नोटिस जारी किए जाते हैं और न ही सुनवाई का अवसर दिया जाता है। 10 भारतीय जनता पाटी्र्र जबलपुर द्वारा आज स्व.पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर रेलवे स्टेशन जबलपुर में भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल द्वारा कुलियों को पुस्कार प्रदान किये गये और अपने सिर पर रेत्र यात्रियों को बोझ उठाने वाले कुली भाइयों का पुष्पहारों और श्रीफल से सम्मान किया। इसके अलावा भाजपा ने आज शहर में बूथ स्तर पर पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मना एकात्म मानव दर्शन का संकल्प लिया।