केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया और पीडव्लयूडी मंत्री गोपाल भार्गव की उपस्थिति में जल संरचनाओं के लोकार्पण हेतु आयोजित 'जलाभिषेकम्' कार्यक्रम में सागर जिले के 2578 कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में निर्मित जल संरचना स्थल पर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले के साथ मौजूद ग्रामीणों से संवाद भी किया। वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सागर जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गए कार्यो की जमकर सराहना की। सागर जिले को जल संरक्षण के कार्यो के लिये जलषक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया गोपाल को प्रथम पुरूस्कार और जिले को तृतीय पुरूस्कार मिल चुका है।