क्षेत्रीय
संभागायुक्त कविंद्र कियावत इछावर के बोरदी कला खनिज चौकी पहुंचे,वहां उन्होने चौकी पर रखे दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होने सामने से निकल रहे डंपरों को रूकवा कर अपने सामने चेक करवाया वहां खडें डंपरों के नंबर से उनके चेचिस नंबरों का भी मिलान करवाया,साथ ही जिन डंपरों में पटिये लगाकर क्षमता से अधिक रेत का परिवहन हो रहा था उन डंपरों पर ना केवल प्रकरण पंजीबद्ध किये बल्कि अपने सामने इलेक्ट्रिक कटर के माध्यम से पटियों को कटवाया जिससे शासन को राजस्व का नुकासान ना हो। इस मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।