Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2021

नरसिंहपुर जिले में सारे शहर की तर्ज पर पिछले 1.30 माह से जारी है covid 19- वैक्सीन का काम जिसमें सबसे पहले टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया उसके बाद निरंतर जारी covid 19- टीकाकरण का दौर कलेक्टर एसपी के बाद अब पुलिस कर्मियों को आज दिया गया डोज और , आज थाना कोतवाली पुलिस, पुलिस लाइन वा अन्य पुलिकर्मियों को टीका लगाया गया , नरसिंहपुर आज स्वास्थ्य कर्मियों के बाद जिला अस्पताल में पुलिस विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कोविड 19 का टीका लगाया गया.कोतवाली - asi सविता राठौर वैक्सीन के कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है और धन्यवाद देती है भारत सरकार का , वहीं कोतवाली महिला डेस्क प्रभारी , साधना विनोदिया का कहना है कि वह वैक्सीन लगने के बाद पूरी तरह फिट हैं .स्वाष्थ्य कर्मी सुनील चौहान का कहना है कि अब तक वह 400 लोगों को वैक्सीन लगा चुके है और वैक्सीन का कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है ...