Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Feb-2021

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से चर्चाओं में CSP दो दिन पहले गुना सीएसपी के पद से हटाईं गईं महिला पुलिस अधिकारी नेहा पच्चिसिया अपनी फेसबुक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल नेहा पच्चिसिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर ग्वालियर आईजी अविनाश शर्मा को दोषी बताया था। हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 'आंदोलनजीवियों' को सदबुद्धि देने नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं कृषि मंत्री कृषि मंत्री कमल पटेल इन दिनों नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं. इस धार्मिक और आध्यात्मिक मामले में भी मुद्दा राजनीतिक है. उनका कहना है वो नये कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे 'आंदोलनजीवियों' को सद्बुद्धि देने के लिए ये परिक्रमा कर रहे हैं. हर बिजली उपभोक्ता पर 25 हजार का कर्ज MP में हर बिजली उपभोक्ता 25 हजार के कर्जे में है। यह हम नहीं बिजली कंपनियों के आंकड़े बता रहे हैं। छह साल में प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों को कुल 36 हजार 812 करोड़ का घाटा हुआ है। प्रदेश में कृषि, घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं की संख्या 1.50 करोड़ है। अब कंपनियों की ओर से पावर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली महंगी कर इसकी भरपाई करने के लिए विद्युत नियामक आयोग के समक्ष सत्यापन याचिका दायर की है। 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' की उठाई मांग । मध्य प्रदेश के कटनी में 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' का नारा लगाते हुए बुधवार को NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए उग्र प्रदर्शन किया गया। पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान की कांग्रेस ने निंदा की है। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी जी आप क्या हैं? परजीवी भाषणजीवी आंदोलनजीवी स्वजीवी? या जैसा समय वैसा भेस? इधर, दिग्विजय सिंह के बयान के बाद मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी दिग्विजय के बयान की कड़ी आलोचना की है। भोपाल के तीन ठिकानों पर IT का छापा हैदराबाद के 12 ठिकानों समेत भोपाल के भी तीन ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की है। राजधानी की पॉश इलाके अरेरा कालोनी में बुधवार को सुबह भी इन्वेस्टीगेशन विंग की कार्रवाई जारी थी। इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार शाम को कार्रवाई शुरू की थी। ग्वालियर किले से कूदा 12वीं का छात्र पढ़ाई के लिए पिता की डांट से नाराज 12वीं के छात्र ने गुस्से में ग्वालियर के किले से छलांग लगा दी। करीब 50 फीट की गहराई में पत्थर पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्थर और झाड़ियों में फंसे शव को निकालने में पुलिस को एक घंटा लगा। घटना बुधवार सुबह बहोड़ापुर स्थित किले की है। छात्र पढ़ाई नहीं कर रहा था, इसीलिए उसके पिता ने डांटा था। पुलिस जांच कर रही है। आरक्षक के 4 हजार पद के लिए आए 9 लाख आवेदन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की पुलिस भर्ती (कांस्टेबल) के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का 11 फरवरी को आखिरी दिन है। कांस्टेबल के 4 हजार पदों के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अब अंतिम समय में 10 हजार और आ सकते हैं। अब संतों ने सरकार से की किसान का दर्जा देने की मांग ग्वालियर में आज अखिल भारतीय संत समिति की बैठक हुई.इसमें शामिल हुए संतों ने नयी मांग उठा दी.इन लोगों ने संतों को किसान का दर्जा देने की मांग सरकार से की है.संतों का कहना है कि पुजारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में लाया जाए.