Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Feb-2021

सारंगपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस अधिक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा इसी के तहत सारंगपुर के नवनियुक्त थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के द्वारा अवैध मादक पथार्थों की धड़पकड़ शुरू की इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से चैकिंग के दौरान एक किलों 108 ग्राम अवैध रूप से रखा हुआ गांजा तथा उपयोग में लाई गई मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।आरोपी के कृत्य एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाये जाने पार आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 65 /20 धारा 8/20 के तहत पंजीवर्ध कर विवेचना में लिया।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अंकुर चौबे, आरक्षक नवीन राजपूत, आरक्षक श्याम शर्मा, आरक्षक दिवाकर वर्मा एवं आरक्षक गजेंद्र राठौड़ की अहम भूमिका रही।