Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Feb-2021

सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कैबिनेट की जानकारी दी। उन्होने कहा कि सीएम के महत्वाकांक्षी अभियान के माध्यम से भूमाफियों पर कार्य़वाही की जा रही है। मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब किसी भी तरह के माफिया को मप्र में काम करने की इजाजत नहीं मिलेगी । उऩ्होने बताया कि अभियान के तहत 1 अप्रेल 2020 से अबतक लगभग 9000 करोड़ रुपए मूल्य की 2000 हैक्टेयर जमीन को भू माफिया से मुक्त कराया गया है। वहीं चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही करते हुए मप्र सरकार ने 50 हजार लोगों के 800 करोड़ की राशि वापस दिलवाई है। साथ ही मिलावटखोरो के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्य़वाही की गई है। इसके साथ ही मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि किसानों को कम से कम 5 हजार रुपए का मुआवजा जरुर दिया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से हर घर तक नल से पानी पहुचाने की योजना को लेकर निर्णय लिया गया है ।