Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2021

ग्राम कुड़ी के हरिसिंह कोरकु पिता देवलाल कोरकु ग्राम जागता थाना कन्नौद जिला देवास को अपने घर में रखें अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन करीब 2 क्विंटल 1 किलो के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूरे प्रकरण में आरोपी तस्कर जब्बार पिता मुंशी खां जाति बेलदार निवासी ग्राम कुड़ी ताहिर पिता चंदू उर्फ चांद खान ,सलमान पिता शमीम निवासी इछावर घटना दिनांक से फरार है उक्त आरोपी गणों में से आरोपी जब्बार पिता मुंशी खां निवासी कुड़ी द्वारा ग्राम कुड़ी की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके पक्का मकान बना लिया गया था जिसे सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में मकान को तोड़ा गया उक्त कार्यवाही में तहसीलदार इछावर जिया फातिमा,थाना प्रभारी इछावर उषा मरावी ,थाना प्रभारी बिलकिसगंज चिन्मय मिश्रा ,सूबेदार अनिरुद्ध मीणा, वन विभाग इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे एवं पुलिस लाइन से प्राप्त बल द्वारा कार्यवाही की गई।उक्त कार्रवाई एक तरफ माफियाओं में खौफ का माहौल बना हुआ है।