Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2021

1 इंदौर में बेसहारा बुजुर्गों को अमानवीय ढंग से शहर के बाहर छोडऩे पर हुई किरकिरी के बाद जबलपुर प्रशासन की भी नींद टूटी। रविवार देर रात कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह नगर निगम की टीम के साथ निकले। सड़क किनारे फुटपाथ पर ठिठुरते हुए रात काट रहे 50 से अधिक निराश्रितों और बुजुर्गों को रैन बसेरों में भिजवाया। वहां उनके खाने की भी व्यवस्था कराई गई है। 2 सशक्त सनातन हिन्दू संघ द्वारा ग्वारीघाट स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें संघ की रास्ट्रीय महासचिव रानी द्विवेदी द्वारा संघ के सभी सदस्यों की उपस्थति में सशज़क्त सनातन हिन्दू संघ के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.. महासचिव रानी द्विवेदी ने बताया कि संघ का प्रमुख कार्य पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाना है बाइट--रानी द्विवेदी--रास्ट्रीय महासचिव सशक्त सनातन हिन्दू संघ 3 गोहलपुर पुलिस ने इलाके में हुई चोरी की बड़ी वारदात का 24 घण्टों के अंदर खुलासा कर दिया है। 29 तारीख की दरमियानी रात सैफ नगर के नौशाद के घर चोरी हुई। इस वारदात में साढ़े चार लाख के सोने और चांदी के आभूषणों के साथ चोर जरूरी कागजात और आधार कार्ड के साथ नगदी उड़ा ले गए थे। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस मामले में नफीस नाम के युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सीएसपी अखिलेश् गौर ने बताया कि सख्ती से पूछताछ के बाद उसने न सिर्फ जुर्म कुबूल किया बल्कि उसके पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशा करने के लिए चोरी की वारदातें बेहद शातिराना तरीके से करता है और उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके है। बाइट अखिलेश गौर सीएसपी 4 इंसानियत के काम मे मिसाल कायम करने वाली जबलपुर की गरीब नवाज कमेटी ने एक बार फिर अपना नाम रौशन किया है। सैयद इनायत अली ने बताया किचेरीताल के राजीव नगर में एक गरीब बेसहारा बुजुर्ग महिला का निधन हो गया। कमेटी को जब इसका पता चला तो उसके सदस्य वहां पहुंचे और मृतक महिला की बुजुर्ग बहन से उसका अंतिम संस्कार करवाया। मृत महिला नर्मदा बाई पटेल अपनी नेत्रहीन बहन के साथ रहती थी और दोनों ही कचरा बीनकर अपना जीवन यापन करती थी। बाइट सैयद इनायत अली गरीब नवाज कमेटी 5 अयोध्या में किये जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के शहर के किये जा रहे धन संग्रह के लिये शहर की नारी शक्ति ने मोर्चा संभाल लिया है। नर्मदा के उमाघाट में लिये गये जन जागरण के संकल्प में भाजपा नेत्री और मॉं भारती क्लब की अध्यक्ष ज्योति जैन ने अपनी सहयोगी बहनों के साथ जनजागरण का संकल्प लिया और जनजागरण के लिये निकाली गई यात्रा में हिस्सा भी लिया। उऩ्होने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिये संस्कारधानी की नारी शक्ति हर संभव प्रयास कर शहर का माहौल राममय बनायेगी। 6 नर्मदा की संगमरी वादियों की धुआधार फाल के ऊपर से सैर करवाने वाला रोपवे इस समय बंद पड़ा हुआ है। रोपवे के बंद होने की वजह इसमे लगे एक हाईड्रोलिक में खराबी आना बताया जा रहा है। पर्यटन विभाग और भेडाघाट नगर पंचायत के अफसरों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद रोपवे को शुरू किया गया था पर फिलहाल यह हाइडोलिक में खराबी आ जाने की वजह से बंद है। संचालक फर्म इसे सुधरवाने के प्रयास में लगी है। फिलहाल पर्यटक धुआंधार फाल के ऊपर से संगमरमरी वादी का दीदार नहीं कर पा रहे हैं। पर्यटक यहां तो रहे हैं पर उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। 7 प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा का जबलपुर में इस समय बुरा हाल है। मकर संक्राति पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बाद नर्मदा में समा रही गंदगी की मात्रा और बढ़ गई है। कोरोना चलते लागू हुये लॉक डाउन के समय निर्मल हो गई नर्मदा अब फिर अपने पुराने स्वरूप में लौट आई है। पूजन सामग्री के साथ फिल्टर प्लांट बंद होने से नर्मदा में तट पर बसी बस्तियों की गंदगी लगातार समा रही है। इस माह पडऩे वाली नर्मदा जयंती में गंदगी और बढऩा भी तय है। 8 मां-पिता की डांट पर रूठ कर 12 व 13 साल के दो नाबालिग रीवा से गत देर रात जबलपुर पहुंच गए। दोनों को आईएसबीटी में भटकते हुए पुलिस वालों ने देखा। संदेह होने पर पूछताछ की तब असलियत सामने आई। पुलिस ने देर रात ही हनुमना थाने को खबर दी। इसके बाद उनके परिजनों से बात हुई। रात में ही जबलपुर में रह रहे उनके गांव का एक परिवारजन थाने पहुंचेऔर बच्चों को साथ ले गए। 9 50 वर्षीय ऑटो चालक की ईमानदारी ने युवती का बर्थडे हैप्पी बना दिया। दरअसल युवती का 30 जनवरी को बर्थ-डे था। युवती ने सिविक सेंटर में बर्थ-डे की शॉपिंग और 17 हजार रुपए का नया मोबाइल भी खरीदा। फिर एक ऑटो में मदनमहल चैक के लिए सवार हुई। उतरने की हड़बड़ी में मोबाइल ऑटो में ही छूट गया। उधर, घर पहुंचे ड्राइवर की नजर ऑटो में पड़े मोबाइल पर पड़ी तो उसने माढ़ोताल थाने पहुंच मोबाइल जमा करा दिया। थाने में युवती को बुलाकर मोबाइल उसके सुपुर्द किया गया। 10 शीतलहर का सितम जबलपुर में जारी है। पारा लगातार गोता लगा रहा है। पिछले पांच दिनों से उत्तरी हवाओं से आ रही गलन ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। पिछले तीन दिनों से पारा सात डिग्री से नीचे बना हुआ है। उत्तरी हवाएं चार से पांच किमी की रफ्तार से चल रही है। इसके चलते दिन में भी लोगों को डबल स्वेटर व मोटी जैकेट पहनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।आज सुबह 8.30 बजे तापमान 10.4 डिग्री रहा। धूप गुनगुनी लग रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस था। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर 31 जनवरी को 21 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1हजार 331 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 10 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 790 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.07 प्रतिशत हो गया है।