Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jan-2021

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 26 जनवरी को लाल किला परिसर में भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हिंसा की गई। आप पार्टी ने कहा है कि किसानों को बदनाम करने की नीयत से लाल किला के परिसर में संवेदनशील समय में भी लोगों को जाने दिया गया जहां सामान्य स्थिति में भी किसी को गुजरने नहीं दिया जाता। विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के मामले में भी साफ हो गया है कि यह हिंसा सामान्य लोगों की भीड़ ने नहीं की, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के जाने-पहचाने चेहरे भीड़ के साथ खड़े थे जिनके इशारे पर हिंसा को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो इस बात के सबूत हैं कि शुक्रवार की हिंसा में भाजपा के लोग शामिल थे। इन वीडियो की जांच कर आरोपी लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।