Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jan-2021

1 कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू हुआ कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला राउंड आज पूरा हो गया। जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने की रफ्तार अपेक्षाकृत कम रही। पहले दौर में सिर्फ एक बार ही 100 प्रतिशत वैक्सीशन हो पाया। पहले चरण के लिए जिले के कुल 23 हजार 500 हेल्थ कर्मियों का पंजीयन हुआ था, इसमें से अब तक 12 हजार 263 को ही वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज भी 69 सेंटर्स पर लगभग 5 हजार 638 लोगों को बुलाया गया था। हेल्थ कर्मियों के लिए आज आखिरी मौका था। इसके बाद पोलियों के चलते तीन दिन वैक्सीनेशन बंद रहेगा। एक दिन मॉपअप राउंड के बाद हेल्थ कर्मियों का पोर्टल भी बंद हो जाएगा। जिले में अब तक नौ दिन वैक्सीनेशन हुआ। कुल 23 हजार 500 के लगभग हेल्थ कर्मियों का पंजीयन पहले चरण में हुआ था। आज शाम पांच बजे पहला चरण पूरा हो गया। 2 अप्रैल माह में पौने तीन सौ मरीज प्रतिदिन मिलने का आंकड़ा पार करने लेने वाले कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम हो गई है। लंबे समय बाद बीते कल कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकडा दहाई से नीचे निकला। कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 29 जनवरी को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । 3 कांग्रेस की अगुवाई में गठित किये गये किसान संघर्ष मोर्चा ने आज में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसान विरोधी काले कानूनों को वापसी की मांग को लेकर अपने जागरूकता आंदोलन की शुरूआत कर दी। ट्रैक्टर मार्च दीनदयाल चैक से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक निकाला गया। मार्च की वजह से शहर में दोपहर बाद कई जगह जाम के हालात भी बने। मार्च में कांग्रेस विधायक संजय यादव, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना सहित मोर्चा के संयोजक आलोक मिश्रा, दिनेश यादव सहित जिले के सभी छोटे बड़े कांगे्रस नेता ट्रैक्टर में सवार होकर कलेक्टर कार्यालय तक गये जहां एक ज्ञापन सौंपा गया। अब कंाग्रेस इस मसले पर गाँव-गँाव जनजागरण करेगी। 4 डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरूद्ध कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने आज सड़क पर उतरकर पेट्रोलिय मूल्य वृद्धि का विरोध किया। 5 कोरोना संकट की वजह से एक तो पहले ही मेडीकल के छात्र आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं उस पर मेडीकल विश्व विद्यालय ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल मेडीकल विवि के द्वारा चिकित्सा छात्रों से प्रेक्टिकल जनरल के नाम पर शुल्क की वसूली की जा रही है। मेडीकल विवि द्वारा वसूले जा रहे शुल्क का जबलपुर में विरोध भी शुरू हो गया है। छात्र हित में एनएसयूआई ने मोर्चा संभाल लिया है। एनएसयूआई के जिला महासचिव अंशुल सिहं की अगुवाई में संगठन के छात्रों ने मेडीकल विवि के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपकर वसूली बंद करने की मांग की है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि कोरोना के बाद आॢथक रूप से कमजोर हो चुके छात्रों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन विवि के इस कदम का पूरी ताकत के साध विरोध करेगा । 6 जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने एमपी हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया। विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। जस्टिस अवस्थी को दिसंबर 2020 में ही मप्र औद्योगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया था। इस पद पर वे 65 वर्ष की आयु तक पदस्थ रह सकते थे। इस्तीफा देने के पीछे का कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा है। 7 भारतीय मजदूर संघ ने आज नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंप संविदा कर्मचारियों की मांग की ओर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। इस संबध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया । ज्ञापन मे संविदा कर्मचारियों की राशि निर्धारित करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले निगम आयुक्त कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी भी की गई। 8 भारतीय सेना का हिस्सा बनना हर किसी के लिए गौरव की बात है। बीते कुछ वर्षों में महिलाएं जिस तरह सेना में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं । जिससे अन्य महिलाओं को भी सेना का हिस्सा बनने की प्रेरणा मिल रही है। सेना में जाने की इच्छुक महिलाओं को अवसर देने के लिए जबलपुर जैक राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में महिलाओं की भर्ती की तीन दिवसीय प्रक्रिया चल रही है। जहां दूसरे दिन भी सुबह से प्रतिभागी महिलाओं ने दौड़ व लंबी कूद में हिस्सा लेकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। आज दूसरे दिन मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से 572 महिला प्रतिभागी भर्ती में शामिल हो रही हैं। तीसरे दिन बिहार व झारखंड से 598 महिला प्रतिभागी सेना में शामिल होने के लिए ग्राउंड टेस्ट देे रहीं है। 9 कोरोना संक्रमण के चलते 31 मार्च से 4 अप्रैल के बीच पैरोल पर निकले 250 सजायाफ्ता बंदियों में चार फरार हो गए हैं। चारों हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। पैरोल पर निकले सभी सजायाफ्ता बंदियों की वापसी 24 जनवरी से शुरू हो गई है। 246 ही बंदी पहुंचे। चारों फरार बंदियों में एक-एक जबलपुर व मंडला के हैं तो दो सिवनी के रहने वाले हैं। चारों बंदी और उनकी जमानत लेने वालों के खिलाफ शुक्रवार को सेंट्रल जेल की ओर से सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। = 10 पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं ने शहर को ठिठुरा दिया है। गत रात को पारा ने इस सीजन का न्यूनतम रिकॉर्ड बनाया। पांच डिग्री के नीचे गया पारा आज सुबह 10 बजे तक 10 के नीचे रहा। सुबह साढ़े आठ बजे 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसकी वजह से लोगों के हाथ-पैर गलन से अकड़ जा रहे थे। मौसम विभाग के मुताबिक अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभावी होने तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गत रात को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह 24 घंटे की तुलना में 4 और सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। । 11 मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने नगर निगम कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 25 फरवरी तक तलब किया है। साथ ही दो मामलों में उनके खिलाफ पांच-पांच हजार रुपए के दो जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए है। आयोग ने ये सख्ती शहर में सफाई और अतिक्रमण से जुड़े दो शिकायतों के मामले में बार-बार स्मरण पत्र के बावजूद प्रतिवेदन नहीं भेजने पर दिखाई है।