क्षेत्रीय
गृह विभाग एक बड़ा संशोधन करने जा रहा है । इस संशोधन के होने से निचले स्तर के पुलिस कर्मियों को बड़ा लाभ होगा । गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश एक उच्च स्तरीय रिक्त पद पर प्रभार देने वाला पुलिस रेगुलेशन 72 वा संशोधन करने जा रहा है । अभी तक इस रेगुलेशन में एएसआई को एसआई का प्रभार दिया जाता था । लेकिन अब यह संशोधन हो जाने के बाद कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल , हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई का और एएसआई को एसआई का , एसआई को टीआई का प्रभार देने वाला संशोधन होने जा रहा है । यह संशोधन मार्च माह तक पूरा हो जाएगा ।