1 मप्र हाईकोर्ट ने गत दिवस जारी आदेश में संशोधन करते हुए पीएससी की भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटा दी है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला ने केवल पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को याचिका के निर्णयाधीन रखने का आदेश जारी किया है। डिवीजन बेंच ने पीएससी की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई के बाद संशोधित आदेश जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 4 फरवरी को नियत की गई है। 2.शहर में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन एक माह तक किया जाएगा। कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि आयोजन तो एक माह का है पर इसी उद्घोषणा को बनाये रखना आवश्यक है इसी मकसद के साथ आज कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बताया गया कि जबलपुर की पुलिस यातायात सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिये असराहनीय कार्य कर रही है। 3. नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों व नशे के सौदागरों के ऊपर कड़ी कार्यवाही को लेकर घमापुर पुलिस ने ताबडतोड़ कार्यवाही की है। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 दोस्तंों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब लाई गयी है जिसे चांदमारी की पहाडिय़ों पर छुपा कर रखा गया है। पुलिस टीम ने जगह पर दबिश दी तो मौके पर रिक्की वाल्मीक को पकड़ा गया जिसके पास से 6 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई ,,वही सिद्धार्थ यादव के पास से 6 पेटी शराब व हनी यादव के पास से 6 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त कर 3 आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया...जिनके उपर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है... बाइट--दिलीप श्रीवास्तव--थाना प्रभारी 4. विजय नगर पुलिस ने अवैध रूप से घी बनाने वाले एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है.. पुलिस की आने की सूचना मिलने के बाद आरोपी विजय कुकरेजा मौके से फरार हो गया। माढ़ोताल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अनुश्री कालेज के पास विजय कुकरेजा ट्रेडिंग कंपनी में मिलावट वाला घी बनाया जा रहा है। पुलिस को मौके से विजयभोग घी देशी घी, सरल घी,कान्हा घी, देहाती घी के लेवल वाले सैकड़ो की तादात में पैकेट मिले। बाइट -रीना पांडेय ----थाना प्रभारी माढ़ोताल थाना 5. शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था लगातार दम तोड़ती जा रही है। संभावना नजर यह आ रही है कि नगर निगम इस व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकता है। कहां तो स्वच्छता अभियान में नगर निगम टॉप टेन में आने हाथ-पांव मार रहा है और वहीं दूसरी तरफ मोटी रकम देने के बावजूद जिम्मेदार एजेंसियां अपना काम नहीं कर रही हैं। यही वजह है कि आने वाले समय में नगर निगम इस व्यवस्था को टेक ओवर कर सकता है। वर्ष 2016 से नगर निगम ने शहर के हर घर से कचरा कलेक्शन व्यवस्था शुरू की थी जिसके लिए एस्सेल कंपनी को ठेका मिला था। 6. शासन के नये निर्देशों के मुताबिक अब हेल्थ वर्कर्स को दो दिन और 29 एवं 30 जनवरी को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया के मुताबिक 30 जनवरी हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाने का आखिरी दिन होगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके लगातार तीनों दिन चिन्हित संस्थाओं में लगाये जायेंगे। डॉ. कुररिया के मुताबिक 30 जनवरी के बाद पोर्टल को लॉक कर दिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी शासकीय और निजी अस्पतालों के शेष सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से 30 जनवरी तक कोरोना का टीके लगवाने का आग्रह किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी एसएस दाहिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 28 जनवरी से कोरोना के टीके लगाने के लिए सेशन की संख्या बढ़ाकर 70 की जा रही है। 7. सोमनाथ से चलकर जबलपुर आ रही सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी-1 कोच में गत दिवस सालीचैका स्टेशन के पहले ब्लोवर में आग लगने से कोच में धुआं भर गया और यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. सही समय पर एसी कोच मेकेनिक ने आग को देख लिया और आग पर नियंत्रण पाया जा सका। किंतु ट्रेन में एकमात्र एसी कोच मैकेनिक को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 8. शहर ने उन देह दान करने वाले दानवीरों ने आंकड़े का शतक लगा लिया है, जिन्होंने जीते जी मरणोपरांत देहदान की घोषणा कर दी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अध्ययनरत भावी चिकित्सकों को पढ़ाई के दौरान प्रेक्टिकल के लिए मृत देह की कमी न होने पाए इसके लिए देहदान की घोषणा करने के लिए जागरुक नागरिक आगे आ रहे हैं। जन्मदिन हो या विवाह की वर्षगांठ लोग देहदान का संकल्प लेकर उसे यादगार बना रहे हैं। जागरुक नागरिकों ने देहदान का संकल्प पत्र भरकर गणतंत्र दिवस की खुशियां बांटी। 26 जनवरी को एक साथ 13 लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने देहदान का संकल्प पत्र भरा। इन दानवीरों में एसडीएम शहपुरा अनुराग तिवारी और ब्राम्हण नेता उमाशंकर अवस्थी भी शामिल हुए। भाग के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मृत देह की कमी से उबारने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर देहदान का अभियान शुरू किया गया। कलेक्टर की अपील का नागरिकों पर अच्छा असर पड़ा और देह का दान करने वालों की संख्या 100 पार कर गई। 9. शहर के ऋषि रीजेंसी होटल के संचालक पर प्रशासन की आखिरकार नजरें टेढ़ी हो गई। वर्षों से एक लाइसेंस पर चार से पांच बार संचालित करने वाले इस होटल का बार लाइसेंस कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा इस होटल संचालक की कारगुजारी जानने के बावजूद कार्रवाई न करने पर आबकारी विभाग के दो उपनिरीक्षकों को भी निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार ऋषि रीजेंसी होटल का संचालक एमएस गुजराल है। वह एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा है। 10. जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ा है जो फर्जी वही बनाकर अदालत से जमानत करवाता है। इस गिरोह के संचालक आपस में समधी समधन की जोड़ी संचालित करती है। इस गिरोह के बारे में पुलिस ने कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रवार्ता में खुलासा किया। बताया गया कि आरोपी एक से डेढ़ हजार रुपए में फर्जी बही और आधार कार्ड तैयार करते थे। इसके बाद वे पांच से दस हजार रुपए लेकर जमानत कराते थे। ये गैंग पिछले 17 सालों से सक्रिय था। आरोपियों में पिता-पुत्र व समधन सहित कुल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक फरार है। एएसपी सिटी अमित कुमार ने का खुलासा किया।