क्षेत्रीय
वेब सिरीज तांडव को लेकर गुरुवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आष्टा में प्रदर्शन किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर के नाम आष्टा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वेब सिरीज के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की। तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है। और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। पूर्व में भी ऐसी कई वेब सीरीज आई जिनमें मनोरंजन के नाम पर सिर्फ अश्लीलता परोसी गई या देश का एवं देश के फौजियों का अपमान किया गया।एवं पुलिस वालो को भ्रष्टाचारी रूप में दिखाया गया है। जिसका हम विरोध करते हैं। वेब सिरिजो को तुरंत प्रभाव से ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।