Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jan-2021

1 गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित मुख्‍य समारोह में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ध्‍वजारोहण किया .. इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने परेड का निरीक्षण किया .. प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन भी किया । 2 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे... 3 नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में जेल अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया इसदौरान उन्होने परेड की सलामी ली इसी के साथ बैंड धुन से राष्ट्रीय गीत भी बजाए गए .. 4 गणतंत्र दिवस को मनाने का जोश हर उम्र में देखने को मिल रहा है। बच्चे हो, बड़े हो, युवा, महिलाएं सभी इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए उत्साहित नजर आईं। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन समारोह में कुछ स्कूलों के बच्चे आनलाइन ही अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, तो बड़े बच्चे संस्थआनों में पहुंच 26 जनवरी के समारोह को यादगार बना रहे हैं। गणतंत्र दिवस की खुशी हर किसी से जुड़ी हुई है। 5 जबलपुर की छात्रा आराध्या तिवारी ने 15 अगस्त 2020 में स्केटिंग रैली प्रतियोगिता मे शामिल होकर इंडिया बुक आफ वल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया जिसके कारण आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर आराध्या तिवारी को सम्मानित किया गया,.. 6 मध्यप्रदेश के कई जिलों में पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी स्थापित कर लोगों को ठगने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया आरोपी कमल कश्यप को नोएडा से गिरफ्तार किया है, जबकि इस गैंग के दूसरे शातिर बदमाश पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं...पांच मिनट में पर्सनल लोन देने का झांसा देकर कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है बाइट दीपक मिश्रा सीएसपी कोतवाली 7 कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 24 जनवरी को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 254 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 13 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 26 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 642 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.68 प्रतिशत हो गया है ।