1 जल संसाधन एवं आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को ग्राम पंचायत आंवलाझरी में 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत आवंलाझरी को नवीन ग्राम पंचायत की सौगात मिली है। आंवलाझरी में आगे भी इसी तरह के विकास कार्य कराये जाते रहेंगें और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में साल में 6 हजार रुपये एवं प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में साल में 4 हजार रुपये की राशि दे रही है। इस प्रकार किसानों को एक साल में 10 हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी। जो पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित है उन्हें भी इस योजना का लाभ दिलाया जायेगा। 2 देश दीप परिषद के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की शाम 5 बजे नगर में दीप यात्रा निकाली जावेगी। दीप यात्रा हनुमान चौक में स्थित गांधी प्रतिमा स्थल से वंदे मातरम गान के साथ प्रारंभ होगी .. जो महाराण प्रताप चौक, सुभाष चौक, महावीर चौक से कालीपुतली चौक होते हुए जयस्तंभ चौक से आंबेडकर चौक पहुंचेगी। जहां भारत माता की आरती कर यात्रा का समापन किया जाएगा। यह जानकारी देश दीप परिषद के संयोजक मनीष चौरसिया ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन के जवान सहित नगर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों एवं प्रबुद्धजन शामिल रहेंगे। 3 आज से चरेगांव के हायर सेकेंडरी स्कूल मे कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण का शुभारंभ हुआ...इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरेगांव के कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया .. इसमें उपस्थित ग्राम की सरपंच रेखा भगत एवं गणमान्य नागरिक धनीराम पटेल प्रहलाद पारदी पंकज पटले जीवन लाल पारदी एवं नाथू लाल पटेल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डॉक्टर पंकज महाजन, डी एच ओ एवं बीएमओ अनिल शाक्य , मीनू गौतम अमित राहंगडाले एवं समस्त स्टाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरेगांव उपस्थित थे.. 4 देश भर में गणतंत्र दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है बड़ो के साथ साथ इसका उत्साह बच्चों में भी देखने को मिल रहा है इसी क्रम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बालाघाट निवासी भवि गौतम कोचर ने भारत माता की वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। 5. बालाघाट जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र मे दुराचार के मामले में जेल में बंद तीन आरोपियो में दो आरोपियो के परिजन व ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर पुलिस पर झूठा फसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की जांच करने की मांग की। 6. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा आम्बेडकर चौक से शुभारंभ होकर भारत माता के जयघोष के साथ काली पुतली चौक ,राजघाट चौक ,महावीर चौक से हनुमान चौक होते हुए वापस आम्बेडकर चौक आकर समाप्त हुई। यात्रा में भारतमाता की झांकी आर्कषक रही।