Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jan-2021

1 नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल कालेज एवं अस्पताल के छात्रों के बीच गत रात जबर्दस्त गेंगवार हुई। हास्टल नंबर एक और दो के छात्रों के बीच फिल्मी स्टाइल में हुई इस गेंगवार में करीब आधा दर्जन छात्रा घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसारमेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फस्र्ट इयर के छात्रों में शनिवार देर रात आपस में जमकर लात-घूंसे चले। विवाद छात्रों की पार्टी के दौरान हुआ। पार्टी में भोजन और डांस भी चल रहा था। डांस के दौरान धक्का लगने पर विवाद गहराया। होस्टल नंबर एक व दो के छात्रों ने देर रात होस्टल नंबर तीन में घुस कर तोडफ़ोड़ कर दी। चार छात्रों को कैजुअल्टी में भर्ती कराना पड़ा। सुबह मेडिकल कॉलेज काउंसिल समिति ने अनुशासनहीनता पर 16 छात्रों को निलंबित कर दिया है। 2 जबलपुर की ओमती पुलिस ने जमीन के नाम पर फर्जीवाडा कर लोगो से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद अब्दुल्ला खान नामक आरोपी ने आधारताल क्षेत्र में रहने वाले देवदास बेन को 2017 में बरगी रोड पर मकान बनाकर देने का ख्वाब दिखाया था। आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से मकान बनाकर देने के नाम पर एक लाख  छः हजार रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पीड़ित ने ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी को काफी खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी ओबेदुल्ला पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस आरोपी की तालाश में उत्तर प्रदेश जा पहुंची और उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर ले आयी। आरोपी मोहम्मद ओबेदुल्ला खान मूलतः रीवा जिले का निवासी है आरोपी पर चैक बाउंस के 3 वारंट भी लंबित थे। थाना प्रभारी एसपी एस बघेल ने बताया आरोपी की पुलिस रिमांड ली गई है बहरहाल पुलिस आरोपी से और भी जानकारी एकत्रित करने में लगी है ताकि और भी जानकारियों जुटा सके।  बाइट चंद्र प्रकाश शर्मा बाइट -एसपीएस बघेल -थाना प्रभारी ओमती 3 राम मंदिर निर्माण के लिए कई संगठन सहयोग राशि एकत्रित करने में जुटे है।इसी कड़ी में जबलपुर के हनुमान ताल में मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की जिनमे वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमित्रा वाल्मीकि भी शामिल हुई।कार्यक्रम में मंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि देने का आव्वाहन किया गया।इसके अलावा हल्दी कुमकुम लगाकर महिलाओं को सम्मानित किया गया। बाइट सुमित्रा महाजन बाइट अभिलाषा रजक 4 बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ ग्रुप के नए सदस्यों ने पद एवं गोपनिया की शपथ ग्रहण की। अवसर रहा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर मेन की शपथ विधि समारोह का। जो कि पारस पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीए अखिलेश जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष चेयरमेन सुबोध जैन, विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन उपस्थित रहे। शपथ विधि अधिकारी के रूप में दिनेश दोशी, देवेन्द्र कांसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी को नए वर्ष के कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई। इशिता व वार्वी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कायक्रम में शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एसडीएम ऋ षभ जैन, मेडिकल कॉलेज की डॉ.रीती सेठ, डॉ.अरविंद जैन का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया। 5 जबलपुर और रीवा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन रविवार से एक बार फिर दौडऩे लगी है। हालांकि यह पूर्व की भांति पैसेंजर नहीं रही। कोविड-19 के बाद शुरू की जा रही ट्रेनों में रेलवे बोर्ड ने इसको भी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाया है। गौरतलब है कि रीवा जबलपुर शटल ट्रेन कोरोना संक्रमण शुरू होने के साथ ही चलाना बंद कर दी गई थी। इस ट्रेन के चलने की संभावना तीन माह पहले और बनी थी। पमरे ने तब ट्रेन चलाने के लिये प्रस्ताव भेज भी दिया था पर रेलवे बोर्ड ने तब मंजूरी देने से इंकार कर दिया था। 6 पमरे रेलवे के जबलपुर मंडल द्वारा इस समय यात्रियों की जबर्दस्त चेंकिंग की जा रही है। टिकट चेक करने क्यू आर कोड़ का सहारा लिया जा रहा है। जबलपुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व मेें टिकट चैकिंग स्टाफ ने इस दौरान 800 से ज्यादा यात्रियों को बिना टिकट पड़कर उनसे 6 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला.जबलपुर रेल मंडल में चलाए गए सघन टिकट जांच अभियान में 800 से अधिक यात्रियों को बिना टिकट पकड़ कर उनसे रेलवे के चल टिकट निरीक्षकों ने 6 लाख रुपए से अधिक की धनराशि जुर्माना के बतौर वसूल किया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में दल ने जबलपुर से सतना के बीच अभियान चलाया इस जांच के दौरान 803 यात्री बिना टिकट के रेलों में सफर करते हुए मिले जिन्हें बिना टिकट यात्री मानकर उनसे डबल किराया वसूला गया। 7 शासन प्रशासन की लगातार कार्यवाही और सख्ती के बाद भी जीवनदायिनी नर्मदा से रेत का अवैध उत्खनन लगातार किया जा रहा है। रेत खनन के इस खेल में तमाम नियम कायदे ताक पर हैं। नदीं में हाइ फाई डिवाइसें उतारक रेत निकाली जा रही है। प्रस्तुम वीडियों में नर्मदा नदी के झांसी घाट में रेत का निकासी का अवैध कारोबार कैसे चलता है यह साफ दिख रहा है। 8 शहर में नगर निगम द्वारा करवाये जाने वाले विकास कार्यों पर इस समय ब्रेक लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण काल के पहले पूरे हुये विकास कार्यों का पैसा अब तक नहीं मिला है। नये कार्य स्वीकृत होना तो दूर की बात है। ठेकेदारेां को पैसा नहीं मिलने के पीछे मूल कारण कोरोना के साथ ही राज्य सरकार बजट खर्च करने पर लगाई गई रेाक है। अब यह रोक हट गई तो उम्मीक की जा रही है कि नये विकास कार्य भी शुरू होंगे और ठेकेदारों को उनके पिछले बिल का भुगतान हो जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम की कर वसूली पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। 9 जबलपुर की हनुमाताल पुलिस ने नशीली गोलियों  का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग पांच हजार चार सौ नशे की गोलिया बरामद की है।  मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने फूटाताल क्षेत्र के पास से पचास साल के देवी सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया।  आरोपी देवी  सिंह को पुलिस उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो नशीली गोलियों को बेचने की फिरॉक में था।  पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 9 पैकेट डाईजेपाम, 10 पैकेट डाईजीप ,बरामद की है। 9 पैकेट में लगभग 5400 नशे की गोलिया थी जिसे पुलिस ने बरामद कर आरोपी देवीसिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया।  पुलिस का कहना है बाइट -दिनेश गौतम एसआई हनुमान ताल थाना 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 24 जनवरी को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 248 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 17 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 20 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 616 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.59 प्रतिशत हो गया है । 11 आज जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में कोविड -19 वेक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हुआ इस दौरान विधायक इंदु तिवारी उपस्थित रहे उन्होेने असपताल की व्यवस्थाए देखी