Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jan-2021

1 कलेक्टर की नोटिस की अवहेलना करने वाले 16 गिट्टी खदान लीज धारकों एवम 5 कोयला मेगनीज भण्डारित करने वालो को अब सख्त कॉरवाई का सामना करना पड़ा। 20 जनवरी को पट्टा की लीज औऱ भण्डारन लीज निरस्त करने के बाद दो दिनों में सभी क्रेसर सीज कर दी गईं अब जल्द ही उनसे बकाया राजस्व की वसूली भी की जाएगी। 2 छिंदवाड़ा से लेकर नरसिंहपुर तक बायपास हाइवे रोड की हालत खराब हालत के सुधार में मनमानी की जा रही है। राजस्थान की कंपनी जय बिल्डकॉन द्वारा किये जा रहे काम मे औपचारिकता निभाई जा रही है । को सौपा गया है ठेकेदार द्वारा छोटे गढ्ढो को अनदेखी की जा रही है और उनको बडे गढ्ढो मे तबदील होने के लिए छोडा जा रहा है साथ ही डामरीकरण में भी कम की मात्रा की परत बनाई जा रही । 3 12 गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रतिवर्षानुसार 26 जनवरी को गरिमामय रूप से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। 4 सुभाष पार्क , छोटा तालाब में सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाने के आव्हान को याद किया। 5 आज गुरुदेव भईया जी सरकार के प्रकटोत्सव पर नर्मदा गौ सत्याग्रह के समर्थन में छिंदवाड़ा जिले के इतिहास में पहली बार एक साथ 251 ग्रामो में राम नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ,।भइया जी सरकार को मा नर्मदा के संरक्षण के लिए अन्न का परित्याग करे 98 दिन हो गए है । 6 कलेक्टर सौरव सुमन के द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा की गई। उंन्होने कर्मचारियों को तहसील में मौजुद रहने के निर्देश दिए। उंन्होने कहा कि किसी बात का यदि किसी को डर हो तो वे उनसे खुलकर बता सकते है। पर काम मे लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। 7 गिनीज बुक ऑफ़ वल्र्ड रिकॉर्ड धारी अनिल कुमार उपाध्याय का प्लस पाइंट एस आर इंस्ट्टीयूट छिंदवाड़ा में आगमन हुआ। उन्होने प्लस पॉइंट एस आर कोचिंग संस्थान द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ के विशेषज्ञ गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके अनिल कुमार उपाध्याय के माध्यम से विद्यार्थियों को सिलेक्शन के लिए मार्गदर्शन एवं उनका अनुभव प्रदान किया गया । गौरतलब है कि , अनिल कुमार उपाध्याय लगभग 57 पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं लगातार 24 घंटे पढ़ाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। 8 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल ज्20क्रिकेट टूर्नामेंट मे जूनियर वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री दिल्ली ने इंदौर क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। जबकि दूसरे मैच में सीनियर वर्ग में मेरठ ने भिलाई को 9 विकेट से हराया। 9 निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मदरसा मोहम्मदिया जुन्नारदेव में मोहम्मदिया एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया के सहयोग से किया गया द्य शिविर में 218 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 60 मरीज मोतियाबिंद के चयनित हुए मरीजों का निरूशुल्क ऑपरेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया में किया जाएगा द्यइस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को निरूशुल्क चश्मे  बांटे गए द्य निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर में मुख्य अतिथि विधायक सुनील उईके कार्यक्रम अध्यक्ष गुरुचरण खरें सदस्य अनुसूचित जाति आयोग राज्यमंत्री दर्जा विशिष्ट अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ,दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके घनश्याम तिवारी विनोद निरापुरे रमेश साहू आदि उपस्थित रहे। 10 नवेगांव में किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ आज गोडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा धारना प्रदर्शन किया ।जिसमें गौडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा नारेबाजी करते हुऐ बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर थाने आकर थाना प्रभारी मंगलसिंह धुर्वे को राजपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया । 11 रामाकोना में परम पूज्य परमात्मा एक आनंद धाम रामटेक के तत्वाधान में ग्राम रामाकोना के विट्ठल भैया जी पाल के गृह निवास पर शनिवार को परमात्मा एक का नोवा हवन कार्य संपन्न हुआ। जिसमें व्यसन मुक्ति एवं अंधश्रद्धा पर मार्गदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में लक्ष्मण जी मेहर बाबूजी - व्यसन मुक्ति पुरस्कुत शासन जेस्ट मार्गदर्शक, कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तेकाड़े अध्यक्ष उपस्थित मार्गदर्शक रविंद्र बन्सोड़ सौसर, आदि मौजूद रहे। 12 जुन्नारदेव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। उपस्थितजनों के द्वारा नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी आर बोनिया, बी एल तागड़ी, रमेश साहू, अरुण साहू, उपेंद्र शर्मा, प्रेमशा भलावी,दिलीप साहू, ब्लाक सेवादल अध्यक्ष घनश्याम बरखाने, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित राय, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशदीप साहू,उपस्थितथे। 13 आयुर्वेद औषधालय खैरितायगाव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में योगा कक्षा हेतु भूमि पूजन जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबेल द्वारा किया गया। जिसमें आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रतिमा गजभिये, डॉ गायत्री प्रजापति मौजूद रहे। जिलाआयुष अधिकारी डॉ किशोर गाड़बेल ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में योगा भवन बनते ही ग्रामीणों के लिए योगा अभ्यास प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा भविष्य में पंचकर्म की भी सुविधा यहां दी जा सकेगी। 14 रामाकोना में छत्रपति शिवाजी युवा मित्र मंडल के तत्वधान मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। लायंस कल्ब परासिया के सौजन्य से ग्राम पंचायत भंवन मे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । रविवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक शिविर का आयोजन रखा गया है वही इस शिविर मे हर वर्ग के मरीजो का  निशुल्क नेत्र जांच  एवम मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। 15 पौष शुक्ल दसमीं शनिवार 23 जनवरी को श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिन शासन सेवकों ने नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पाश्र्वनाथ जिनालय का 17 वां वार्षिक महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सामूहिक रूप से देव शास्त्र गुरु पूजन, शांतिनाथ पूजन के साथ श्री नेमिनाथ पंचकल्याणक विधान का मंगल आयोजन किया गया।