Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Dec-2020

1. सूदखोरों, अवैध माफियाओं व चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की गई इसके बाद भी इनके मकडज़ाल में फंसकर आज भी आदमी छटपटा रहा है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमसागर हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले नगर निगम में सफाई कर्मी सुनील अहाटे ने सूदखोर की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगा ली.सुनील के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 2. युवती को  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने 8 दिसंबर को महिला  थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की हाथीताल  में रहने वाले प्रॉपटी डीलर का काम करने वाले  प्रशांत कनोजिया नमक युवक द्वारा कई दिनों से शादी का झांसा देकर गलत काम करते आ रहा था पीड़ित युवती ने बताया युवक शादी का झांसा देकर घुमाने फिराने के बहाने लगातार गलत काम करता था जब उससे शादी करने की बात की गई तो टाला मटोल करने लगा। राज तब खुला जब युवती को पता चला आरोपी युवक ने कही और शादी कर ली है। युवती जब बात करना चाही  तो आरोपी युवती को  जान से मरने की धमकी देने लगा वही पीड़ित युवती महिला थाने पहुंचकर कर शिकायत दर्ज कराई । 3. कोरोना से स्वस्थ होने पर 11 दिसम्बर को 48 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 713 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 59 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 48 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 058 हो गई है और रिकवरी रेट 95.23 प्रतिशत हो गया है । 4. जबलपुर हाई कोर्ट के पास में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके कारण पता लगाया जाए कि परिवार वाले 1 हफ्ते पूर्व उसको छोड़ कर गए थे और वह चल फिर भी नहीं पा रहा था जिससे ठंड के कारण से जबलपुर में पहली मौत हुई। जिसकी मौत हुई वह भीख मांगकर अपना पेट भरता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम करवाया है। 5. युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है 3 दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए वोटिंग का सिलसिला जारी है पहले दिन गुरुवार को भोपाल जोन के 18 जिलों में करीब 38000 सदस्यों ने ऑनलाइन वोटिंग की इसके बाद आज को 17 जिलों की वोटिंग के बाद 12 दिसंबर को जबलपुर सहित अन्य जिलों में वोटिंग प्रक्रया पूरी की गई । 7 साल बाद हो रहे यूथ कांग्रेस के इस संगठन चुनाव को लेकर युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महासचिव और जिला अध्यक्षों के लिए प्रदेश के करीब 5 लाख युवा कांग्रेस सदस्य वोटिंग कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में मालवा चंबल के युवा नेताओं के बीच जबलपुर की दो महिला नेत्री भी शामिल है शहर अध्यक्ष के लिए इस बार पूर्व अध्यक्ष जितिन राज और एनएसयूआई अध्यक्ष विजय रजक के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। 3 दिन बाद युवा कांग्रेस संगठन के चुनाव परिणाम घोषित होंगे। 6. शादियों का सीजन शहर में ट्रैफिक की जान ले रहा है। कम समय में ताबड़तोड़ शादियों के मुहूर्त से जाम की समस्या शाम 4 से रात 10 बजे तक ज्यादा हो रही है, इस दौरान न सिर्फ शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है, बल्कि इस दौरान ट्रैफिक क्लियर करने के लिए पुलिसकर्मी भी नहीं होते हैं। वजह 2 हैं, पहली- तकरीबन 11 लाख वाहनों के शहर में ट्रैफिक पुलिस के पास सिर्फ 200 पुलिसकर्मी हैं। एक तरह से 5500 वाहनों को कंट्रोल करने के लिए एक पुलिसकर्मी। दूसरी समस्या मुख्य मार्गों पर मैरिज गार्डन व होटलों का होना है, जिनके बाहर अवैध पार्किंग की जा रही हैं, लेकिन अफसर होटलों व मैरिज गार्डनों पर कार्रवाई से कतरा रहे रहे हैं। 7. शहर के आसमान पर पश्चिमी विक्षोभ से चार सिस्टम सक्रिय है। इसके कारण प्रदेश सहित जबलपुर में भी मौसम में बदलाव दिख रहा है। आज सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे। सुबह हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान है। बादल के चलते न्यूनतम पारे में जबरदस्त उछाल दिख रहा है। पारा 18 डिग्री सेल्सियस के लगभग पहुंच गया। जबलपुर संभाग में कई स्थानों पर मामूली बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 बजे जबलपुर का तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 8. नेशनल लोक अदालत ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित हुई। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत हाई कोर्ट व जिला अदालत स्तर से लेकर तालुका न्यायालय, श्रम न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय तक आयोजित हुई। न्यायालयीन लंबित दीवानी व आपराधिक शमनीय मामलों के अलावा बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर, संपत्ति कर और प्रीलिटिगेशन के मामले निराकृत हुए।बिजली बिल व जलकर में छूट का प्रावधान लागू हुआ। पक्षकार परस्पर सहमति से विवाद का समाधान कराकर लाभांवित हुए। दोनों पक्षों को समाधान के जरिये बीच का रास्ता निकालने प्रेरित किया गया। 9. वारंटी की तलाश में गई पुलिस ने मां-बेटी के साथ मारपीट की। खाकी के इस शर्मसार कर देने का पूरा कृत्य परिवार के लोगों ने वीडियो में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। परिवार के लोग स्क्क ऑफिस पहुंचे और सबूत के साथ मामले की लिखित शिकायत दी। परिजनों का आरोप है कि आरोपी की बहन 12वीं में पढ़ती है। वारदात के समय वह पेपर दे रही थी। तभी पुलिस उसे खींच कर थाने ले जाने का प्रयास कर रही थी। एएसपी सिटी ट्रेनी अमित कुमार ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। उधर, हुनमानताल पुलिस का दावा है कि परिजनों ने महिला आरक्षक के साथ बदसलूकी की। मां-बेटी खुद को ही डंडे से मार रही थी। पुलिस ने सिर्फ डंडा छीनने का प्रयास किया। 10. खमरिया क्षेत्र के सोनपुर नहर में शनिवार सुबह को 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली। वारदात से पहले वह गांव में समाज के एक परिवार में होने वाली शादी में शामिल हुआ। वहां डांस भी किया। फिर रात में मंदिर में चल रहे रामायण पाठ में भी शामिल हुआ। सुबह उसकी अचानक इस तरह से लाश मिलने को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं। उसके चेहरे व ललाट पर खरोंच के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामला जांच में लिया है।