Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2020

मुंगावली- बीती रात अशोकनगर जिले के बहादुरपुर कस्बे में चोरों ने फिल्मी अंदाज मैं चोरी को अंजाम दिया और एक दुकान की दीबार तोड़कर हजारों की चोरी को अंजाम दिया है। देखा जाए तो अशोक अरोरा की किराना दुकान जिसके पास ही पिछले दिनों एसपी ने अवैध परिवहन रोकने पुलिस का चैक प्वाइंट बनाया था वहीं आज इन अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से काफी मोटी दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें तीस हजार नगदी के अलावा दुकान की अन्य सामग्री भी चोर ले उड़े हैं । दरअसल देखा जाए तो बहादुरपुर थाने के अंतर्गत बडे स्तर पर जुआ के फाड़ व सट्टे का अवैध कारोबार काफी जोरो से बहादरपुर में चल रहा है ऐसे में इस तरह यह चोरी हो जाना पुलिस के लिए चुनौती अवश्य है। अब देखना होगा कि पुलिस इन चोरों पर और जुआड़ियों पर शिकंजा कस पाती है या नही, या यह चोर इसी तरह बेख़ौफ़ बने रहेंगे।।