क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ग्रह क्षेत्र में रेत कंपनी के गुर्गो का आतंक लगातार जारी है। घटना सीहोर जिले के लाडकुई चौकी क्षेत्र की हैं। जहां कंपनी के गुर्गो द्वारा कई बार रहा गिरोह से मारपीट की गई है। वही आज नसरुल्लागंज के सिंहपुर नाके पर गेहूँ से भरे ट्राले के ड्राइवर सहित ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई। इसी बात पर गुस्साऐ ग्रामीणों की भीड ने रेत नाके मैं आग लगाई । वहीं नाके पर मौजूद गुर्गो में भगदड़ मच गई ।