Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Nov-2020

दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं. सीमा पर आज किसान आंदोलन का 5वां दिन है. किसान लंबे समय तक जमे रहने के लिए तैयार होकर आए हैं, उनकी गाड़ियों में राशन, बर्तन, कंबल लदे हुए हैं और उन्होंने फोन चार्ज करने के लिए चार्जर भी साथ रखा हुआ है. केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन है। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। आज वे दिल्ली के 5 एंट्री पॉइंट्स को सील करने की तैयारी में हैं। रविवार को किसान संगठनों ने मीटिंग के बाद यह ऐलान किया था। उधर, सरकार अपनी स्ट्रैटजी बनाने में जुटी है। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर रविवार रात बैठक की। किसानों ने रविवार को कहा था कि बुराड़ी नहीं जाएंगे और दिल्ली की घेराबंदी के लिए 5 एंट्री पॉइंट्स पर धरना देंगे। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा है कि वे सरकार से बातचीत को तैयार हैं, लेकिन किसी शर्त पर नहीं। भाकियू के हरियाणा यूनिट के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, सरकार का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा, हमें सरकार की प्रस्ताव मंजूर नहीं है। सरकार ने हमें शर्त रखकर बातचीत को बुलाया है। सरकार को बातचीत का माहौल बनाना चाहिए। अगर कोई शर्त होगी तो हम बात नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों में साथ-साथ होंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 के हंडिया-राजा तालाब खंड का 6-लेन चौड़ीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना प्रयागराज तथा वाराणसी को आपस में जोड़ती है और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना-1 (दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर) का भी प्रमुख भाग है। पूर्व में प्रयागराज से वाराणसी के बीच यात्रा में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता था। अब प्रयागराज से वाराणसी की यात्रा में मात्र डेढ़ घंटे लगेगा। राजस्थान के राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ दिनों पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन किरण माहेश्वरी जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है। किसी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को अपने पार्टनर की सहमति या असहमति से यौन संबंध स्थापित करने पर हत्या के प्रयास का दोषी नहीं माना जा सकता। यह टिप्पणी दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में की है। जस्टिस विभु बाखरू की पीठ ने इसी के साथ नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने वाले एचआईवी पॉजिटिव शख्स को हत्या के प्रयास से बरी कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने उसे दुष्कर्म में दोषी करार दिए जाने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। भारत ने इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) को जम्मू-कश्मीर का तथ्यात्मक गलत व अवांछित संदर्भ देने के लिए आड़े हाथ लिया। साथ ही ओआईसी को ताकीद की कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और भविष्य में दोबारा उसका गलत संदर्भ देने से संगठन को बचना चाहिए। बता दें कि करीब 50 मुस्लिम देशों की सदस्यता वाले ओआईसी को संयुक्त राष्ट्र संघ के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन माना जाता है। भारत ने रविवार को एक कठोर बयान जारी करते हुए ओआईसी को भविष्य में इस मुद्दे से दूर रहने की सलाह दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा कि उत्तर भारत में इस बार अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है और ज्यादा शीत लहर चल सकती हैं। आईएमडी ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। महापात्र ने कहा कि उत्तर भारत में इस मौसम में अधिक कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना है। शीत लहर अधिक चलने की संभावना है।