Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Nov-2020

पाकिस्तान के मीडिया में मंगलवार को जारी एक खबर में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक कानून को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी जिसमें बलात्कार के दोषियों को रासायनिक तरीके से नपुंसक बनाने और यौन उत्पीड़न के मामलों में त्वरित सुनवाई का प्रावधान है. जियो टीवी की खबर के अनुसार संघीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसमें कानून मंत्रालय ने बलात्कार रोधी अध्यादेश का मसौदा प्रस्तुत किया. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की नेतृत्व में बन रहे पोर्टफोलियो का में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के हिस्सा लेने की बात जोरों पर हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ओबामा, जो बाइडन के मंत्रिमंडल में हिस्सा लेंगे? इस सवाल पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी बात साफ कर दी है.ओबामा की नई किताब श्। च्तवउपेमक स्ंदकश् रिलीज हुई है और इसी मौके पर मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उन्होंने कैबिनेट मंत्री का पद संभाला तो मिशेल उन्हें छोड़ देंगी. अपने बयान में आगे कहते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि चार साल पहले राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद उनकी पत्नी अधिक खुश रहने लगीं थीं. उन्होंने कहा कि दफ्तर के काम काज से छुटकारा मिलने के बाद वह काफी रिलैक्स महसूस करती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मिशिगन राज्य से बाइडन की जीत को प्रामाणिक न होने देने की कोशिशों के झटका लगने के बाद अंततरू इस राज्य ने डेमोक्रेट प्रत्याशी के जीतने की आधिकारिक पुष्टि कर दी। इसके अलावा पेनसिल्वेनिया राज्य की एक अन्य अदालत द्वारा भी ट्रंप के खिलाफ फैसला देने के बाद ट्रंप ने आखिरकार मान लिया कि बाइडन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए। मिशिगन में बाइडन के 1.54 लाख मतों से जीतने की प्रामाणिक पुष्टि होने व पेनसिल्वेनिया में अदालती फैसले के बाद ट्रंप के पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा, मैं जीएसए प्रमुख एमिली मर्फी और उनकी टीम को देश के लिए की गई कोशिशों व लगन के लिए बधाई देता हूं। उनके साथ गलत बर्ताव हुआ। मैं नहीं चाहता कि यह अब जारी रहे। मैंने अपनी टीम से भी यही कहा है कि वे जीएसए की मदद करें। इसके बाद मर्फी ने कहा, हम नियम जानते हैं और यह भी जानते हैं कि इनका पालन कैसे करना है। मुझ पर कोई दबाव नहीं आया है। चांद की सतह से नमूने एकत्र करने के लिए चीन ने अपना पहला मानवरहित यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है। यह यान लौटकर धरती पर आएगा। चीन ने दक्षिणी प्रांत हैनान स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से यान चांग5्य को चांद पर भेजने के लिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह यान लांग मार्च-5 रॉकेट के जरिये स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे प्रक्षेपित किया गया। चांग ए-5 अंतरिक्ष यान को रॉकेट पृथ्वी-चंद्रमा स्थानांतरण कक्षा में जाएगा। यह चांद की सतह से नमूने एकत्र करेगा और पृथ्वी पर लौटकर आएगा। इस्राइल का दक्षिणी तटवर्ती शहर इलात अमेरिका में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले के पीडि़तों की तरह मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले के पीडि़तों की याद में चैक बनाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि मुंबई में 2008 में पाकिस्तानी आतंकियों ने यहूदियों के उपासना स्थल चबाड हाउस को भी निशाना बनाया था। इलात में प्रवासी यहूदियों के लिए सितार आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों ने बताया, हमने मुंबई हमलों के पीडि़तों की याद में एक स्मारक बनाने को शहर के मेयर मीर इत्जाख हा लेवी से बात की है।