Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Nov-2020

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था. अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि श्श्अहमद पटेल जी का निधन दुखद है. उन्होंने कई साल सार्वजनिक जीवन में बिताए और समाज की सेवा की. उनके तेज दिमाग और कांग्रेस को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए उन्हें सदा याद किया जाएगा. मोदी ने उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.श्श् पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही जमीन तैयार होने लगी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली राजनीति में आ सकते हैं और बीजेपी का हिस्सा बन सकते हैं. इन कयासों पर अब तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है, टीएमसी सांसद सौगत रॉय का कहना है कि अगर सौरव ऐसा फैसला लेते हैं तो उन्हें काफी दुख होगा. दरअसल, अभी बीजेपी की ओर से बंगाल में बिना किसी चेहरे के साथ ही चुनाव में कूदने की बात कही जा रही है. लेकिन लंबे वक्त से ये कयास लग रहे हैं कि बीजेपी की ओर से सौरव गांगुली मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है. बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच बिहार पूर्व डिप्टी सीएम और विधान परिषद अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर बहलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जब मैंने फोन किया तो लालू यादव ने सीधे उठाया, जिसपर मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करें, आप सफल नहीं होंगे. तेलंगाना में बीजेपी के प्रेजिडेंट और सांसद बंडी संजय कुमार ने हैदराबाद के ओल्ड सिटी इलाके में ष्घुसपैठियोंष् पर ष्सर्जिकल स्ट्राइकष् की धमकी दी थी. कुमार की इस टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सत्तारूढ़ टीआरएस और एआईएमआईएम ने इस बयान की तीखी आलोचना की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए बीजेपी को पुराने शहर में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने की चुनौती दी है. औवेसी ने अपने बयान में कहा है कि, “ मैं बीजेपी को 24 घंटे देता हूं, उन्हें बताने दें कि पुराने शहर में कितने पाकिस्तानी रह रहे हैं.” केरल में भाजपा ने चुनावी इतिहास में पहली बार किसी मुस्लिम महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मलप्पुरम से दो मुस्लिम महिला उम्मीदवारों को चुना है। भारतीय केंद्रीय मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के गढ़ मुस्लिम-प्रमुख मलप्पुरम जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा प्रत्याशियों के रूप में मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम से खुशी की लहर है। हालांकि, मुस्लिम समुदाय से संबंधित कई पुरुष उम्मीदवार चुनावों में भगवा पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान में हैं, लेकिन समुदाय के केवल दो महिला उम्मीदवार हैं जो मलप्पुरम में कमल के प्रतीक के साथ अपने उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 481 लोगों की मौत हुई है. देश में अब इस महामारी से एक लाख 34 हजार 699 लोगों की जान जा चुके है. आठ नवंबर के बाद से संक्रमण के मामले 50,000 से नीचे ही आ रहे हैं. रोजाना औसतन 10 लाख से अधिक जांच के साथ संक्रमण दर भी निचले स्तर पर है.