Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Nov-2020

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसे देखते हुए सरकार सख्त हो गई है। राज्य सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर लोग इस तरह कोरोना दिशानिर्देशों की अवहेलना करते रहे तो, राज्य में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैसे उन्हें रात का कर्फ्यू लगाने की सलाह दी गई है लेकिन वह नहीं मानते कि ऐसी पाबंदियों को लागू कर कुछ भी हासिल किया जा सकता है। कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान सामने आया है. बिहार चुनाव में मिली हार के बाद गुलाम नबी ने कांग्रेस आलाकमान पर अपनी भड़ास निकाली है. गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पार्टी का पूरा ढांचा ध्वस्त हो चुका है. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क भी टूट चुका है. वहीं गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी को इशारों में नया लड़का बताया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 6,746 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.29 रही. वहीं संक्रमण से 121 और लोगों की मौत के बाद राजधानी में मृतक संख्या 8,391 पहुंच गयी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (ठश्रच्) और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप और दावों का दौर तेजी पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है. तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार को कहा कि बीजेपी नेता आंतरिक कलह से नाराज हैं और उनके कुछ सांसद टीएमसी में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी नेता की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी के कुछ नेता पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यह बैठक मंगलवार को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में कोरोन महामारी रोकने की आगे की रणनीति के साथ ही वैक्सीन आने की स्थिति में बनने वाली व्यवस्था पर मंथन होगा। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए संसद सत्र शुरू होने के अनुमान काफी कम हैं। ऐसे में शीतकालीन सत्र टल सकता है। हालांकि, सरकार ने इस नुकसान की भरपाई के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस बार शीतकालीन सत्र स्थगित किया जा सकता है। साथ ही, इसे बजट सत्र के साथ जोड़ा भी जा सकता है। ऐसे में संसद अब जनवरी के आखिरी सप्ताह में खुल सकती है।