Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Nov-2020

राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड में गाय के साथ घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। किसी असामाजिक तत्व ने गाय को पटाखा खिला दिया। पटाखा मुंह में फटने से गाय बुरी तरह जख्मी हो गई है। मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। विस्फोटक पदार्थ संभवतरू पटाखा खाने के बाद गाय का मुंह पूरी तरह से फटकर लहूलुहान हो गया। सूचना मिलते ही मारवाड़ जंक्शन के गो पुत्र सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बजरंग दल की पशु एंबुलेंस से घायल गाय को अस्पताल पहुंचाया। दर्द से तड़पती गाय का जाडन पशु चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज एनडीए नेताओं की बैठक होने वाली है। इसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का एलान हो सकता है। वहीं सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में 1989 में हुए राम मंदिर शिलान्यास के दौरान पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। खुद को लेकर जारी अटकलों पर चौपाल ने कहा मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है। कामेश्वर चौपाल दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पांचवें आयुर्वेद दिवस के मौके पर आयुर्वेद संस्थानों- गुजरात के जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) और जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने भगवान धन्वंतरि से भारत सहित पूरी दुनिया को आरोग्य का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद, भारत की विरासत है जिसके विस्तार में पूरी मानवता की भलाई समाई हुई है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत अब टुकड़ों में नहीं बल्कि होलिस्टिक तरीके से सोचता है। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद जहां एनडीए के नेता शुक्रवार को बैठक करने वाले हैं। वहीं विपक्ष ने अपनी हार का ठीकरा इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोडना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने जहां ईवीएम को मोदी वोटिंग मशीन करार दिया है। वहीं अब एक बार फिर उदित राज ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा कि भाजपा का पांच प्रतिशत वोट शेयर घटा है तो उसकी सीटें कैसे बढ़ी? इस साल की दिवाली खास होने जा रही है, क्योंकि इस बार यह महामारी के दौर में मनाई जाएगी। ऐसे ही मुश्किल दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार जैसलमेर सीमा पर जवानों के साथ दीप पर्व मना सकते हैं। पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम. नरवणे भी वहां मौजूद रह सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली का त्योहार देश की सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाते आए हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरू हो चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह खुद राज्य में हालात बिगाड़ कर राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहती हैं ताकि चुनाव में विक्टिम कार्ड खेल सकें। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन यह सच है कि टीएमसी में कई नेता बागी सुर अपना रहे हैं। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिवाली के बाद कई कदम उठाने के संकेत दिए। उन्होंने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण व कोरोना केस को लेकर आगाह करते हुए सामूहिक लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम बीते कई सालों से देख रहे हैं कि अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है, जिसका बड़ा कारण पराली का जलाया जाना है। ड्रग्स केस में फंसे एक्टर अर्जुन रामपाल से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ कर रहा है। रामपाल करीब 11.10 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचे। इससे पहले एनसीबी ने रामपाल के दोस्त पॉल बर्टेल को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने गुरुवार देर रात पॉल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। करीब 10 घंटे सवाल-जवाब करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पॉल ऑस्ट्रेलियाई मूल के आर्किटेक्ट हैं। वे रामपाल की कई पार्टीज में शामिल हुए थे। रामपाल और पॉल को अब आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है। एनसीबी ने सोमवार को रामपाल के घर छापा मारा था। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। इसमें हम, वीआईपी सहित भाजपा नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे। वहीं सरकार गठन से पहले भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी में संशोधन करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। दिवाली से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने के इरादे से शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को तीन सेक्टरों में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया। इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बारामुला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। भारत ने 26ध्11 मुंबई हमले में शामिल आतंकियों की पाकिस्तान की तरफ से जारी की गई ताजा सूची को खारिज कर दिया है। भारत ने गुरुवार को कहा कि इसमें जघन्य आतंकी हमले के मास्टमाइंड और प्रमुख साजिशकर्ताओं को स्पष्ट तरीके से बचा लिया गया है। बता दें कि 2008 में समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से आकर मुंबई में घुसे आतंकियों ने खुद मरने से पहले 60 घंटे तक लोगों को मारने और दहशत फैलाने का काम किया था। इस आतंकी हमले में 28 विदेशियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य गंभीर घायल हुए थे। केंद्र सरकार ने लेह को लद्दाख के बजाय जम्मू-कश्मीर का हिस्सा दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ट्विटर के वैश्विक उपाध्यक्ष को नौ नवंबर को भेजे नोटिस में मंत्रालय ने कहा कि यह भारतीय संसद की संप्रभुता के लिए इच्छाशक्ति को कमतर दिखाने की कोशिश है। संसद ने लद्दाख को केंद्र शासित राज्य घोषित किया है और लेह इसका मुख्यालय है। लेकिन ट्विटर ने लेह को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया है।