Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Nov-2020

मध्य प्रदेश उपचुनाव में 28 सीटों पर पड़े 44.57 लाख वोटों में से 85ः यानी 37.81 लाख वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इनमें से 50ः वोट भाजपा के खाते में गए हैं। इनकी संख्या 19 लाख है। उधर, अब तक 16 सीटों के नतीजे आ गए हैं। इनमें 13 पर भाजपा और 3 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। अब तक भाजपा के 7 मंत्री जीत चुके हैं। उप चुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने भाजपा के स्वर्गीय नेताओं की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जीत का जश्न मनाया । इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उपचुनाव कठिन था । क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में झूठे आरोप की झड़ी लगा दी थी । और उन्होंने इस चुनाव में शब्दों की मर्यादाओं को तोड़ा। उनके द्वारा नालायक गुंडा जैसे कई अनैतिक शब्दों का प्रयोग किया गया लेकिन जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुनकर यह साबित कर दिया की प्रदेश में विकास करने वाली पार्टी ही चुनाव की जीतेगी । 28 सीटों पर काउंटिंग पर नजर रखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंच गए थे। कमलनाथ के साथ उनके बेटे एवं सांसद नकुलनाथ भी थे। कमलनाथ दोनों नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष के चौंबर में करीब चार घंटे तक रहे। इस दौरान वे किसी और से नहीं मिले। तीन राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद जैसे ही बीजेपी को 20 सीटों पर बढ़त मिली, करीब 1रू30 बजे कमलनाथ ने दफ्तर छोड़ दिया। वह अपने निवास चले गए। दिग्विजय और तन्खा वहां मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने भी किसी अन्य नेता से कोई बात नहीं की। हालांकि कमलनाथ ने कहा कि जो भी परिणाम आएंगे वे उन्हें स्वीकार करते हैं । उप चुनाव के नतीजों पर दिग्विजय सिंह ने कहा- जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है. लेकिन कांग्रेस की आशंकाएं इन नतीजों के साथ ही सच साबित हो गयी हैं. दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर फिर उठाते हुए कहा-कोई भी विकसित देश ईवीएम पर भरोसा नहीं करता. मशीन में लगी चिप टैंपर प्रूफ नहीं होती है. उन्होंने कहा मांधाता, नेपानगर और हाटपिपलिया सीट पर हजारों वोटों से हुई हार कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा-कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी की हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा.उप चुनाव के नतीजों पर पार्टी विधायक दल की बैठक में समीक्षा की जाएगी. दिग्विजय सिंह ने कहा इन चुनावों में जनता को खरीदने की कोशिश की गयी लेकिन जनता बिकी नहीं. बीजेपी उम्मीदवारों की जीत पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी को बधाई दी है। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनावों में विजयी हुए बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी विजयी उम्मीदवार जनसेवा और अपने विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के अधी सीटों पर नतीजे आ चुके है वहीं आधी सीटों पर काउंटिंग अंतिम चरण में हैं ।रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी रहेगी । रुझान को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश को एक स्थाई सरकार दे रही है । मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया कला में तेज रफ्तार बस द्वारा बाइक सवार परिवार को कुचलने के भीषण सड़क हादसे में जान गवाने वाले परिवार के चार सदस्यों का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब माता-पिता और उनके दो मासूम बच्चों की एक साथ चार अर्थियां उठी तो वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बेलखाड़ू पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर पड़ाव बस्ती में मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। हत्यारों ने 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसके 62 वर्षीय बेटे की बका जैसे किसी धारदार हथियार से बेरहमी से कत्ल किया गया है। पुलिस को इसकी खबर मंगलवार सुबह 7.30 बजे गांव वालों ने दी। मौके पर एफएसएल के साथ आला अधिकारी पहुंचे हैं। प्रारम्भिक जांच में हत्या की वजह गांजा तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है। जबलपुर स्थित सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय सेना की डेयर डेविल्स टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. कैप्टन दिशांत कटारिया ने 65 लोगों के ऊपर से बाइक उछालते हुए टीम के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कैप्टन ने बाइक से 60.4 फीट की लंबी छलांग लगाई है. इससे पहले 2013 में डेयर डेविल्स की टीम ने 44.10 फीट की छलांग का रिकॉर्ड बनाया था. सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में लांगेस्ट रैंप जंप का अद्भुत प्रदर्शन हुआ. यहां पर डेयर डेविल्स टीम के कैप्टन दिशांत कटारिया ने मंगलवार को जब 65 लोगों के ऊपर से बाइक को उछाला, तो सब हैरान रह गये. इस छलांग में उनकी बाइक 60.4 फीट तक हवा में रही. 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के जो परिणाम और रूझान सामने आये उनसे शहर के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को झूमने मजबूर कर दिया। सांसद राकेश सिंह और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप और आतिशबाजी के बीच जीत का जश्र मनाया . मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम मंगलवार को सामने आ गए. मुरैना जिले की दिमनी सीट पर इस चुनाव में मुकाबला दिलचस्प था. यहां से पूर्व में मुख्य विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की टिकट जीत हासिल करने वाले गिरिराज दंडौतिया इस बार बीजेपी से प्रत्याशी थे. उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर से था. गिरिराज दंडोतिया को जनता ने उपचुनाव में नापसंद कर दिया है और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.