Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Nov-2020

1 कोरोना वायरस को लेकर जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों में भी भारी कमी दिखाई दे रही है। अब स्थिति यह है कि बीते 6 महीने में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आधी हुई है। मई से लेकर अब तक मृत्यु दर में 50 की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बेहतर चिकित्सीय रणनीति और समय रहते निगरानी की बदौलत भारत एक समय बाद मौतों को नियंत्रण करने में कामयाब रहा है। हालांकि दुर्भाग्य है कि अभी भी रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोगों की जान जा रही है। इसे और भी ज्यादा नियंत्रण में लाने के लिए राज्यों को जरूरी कदम उठाने की सलाह दी जा रही है। 2 बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। आखिरी चरण में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है। सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। 3 पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बरकरार तनाव और शून्य से नीचे तेजी से गिरते तापमान के बीच भारत और चीन के बीच शुक्रवार को सैन्य स्तर की आठवें दौर की बातचीत 10 घंटे से ज्यादा हुई। लद्दाख के चुशुल में भारत के 14वें कोर के नए कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीकेजी मेनन और उनके चीनी समकक्ष के बीच चली मैराथन बातचीत में इस बार भी किसी ठोस रोडमैप पर सहमति नहीं बनी। माना जा रहा है कि सैन्य स्तर पर जमी इस बर्फ को पिघलाने के लिए कूटनीतिक और विशेष प्रतिनिधि स्तर पर नए सिरे से वार्ता शुरू होगी। 4 वायु प्रदूषण के कारण कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फैलने की दर तेज हो सकती है, क्योंकि इसके चलते छींकने और खांसने के मामले बढ़ जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बात की संभावना कई विभागों के सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को एक संसदीय समिति के सामने जाहिर की। सूत्रों के मुताबिक, शहरी विकास पर स्थायी संसदीय समिति के सामने केंद्रीय पर्यावरण व स्वास्थ्य मंत्रालयों और दिल्ली, हरियाणा व पंजाब राज्य सरकारों के शीर्ष अधिकारी पेश हुए। 5 दिल्ली-एनसीआर को लगातार दूसरे दिन दमघोंटू हवा से राहत नहीं मिली। हालांकि बीते 24 घंटे के मुकाबले वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गिरावट दर्ज की गई, बावजूद इसके हवा गंभीर श्रेणी से बाहर नहीं निकल पाई। गाजियाबाद 433 एक्यूआई के साथ एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 421 रहा। उधर, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 44 अंक सुधरकर 406 दर्ज किया गया। फरीदाबाद एनसीआर का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि गुरुग्राम में हवा गंभीर श्रेणी से निकल बेहद खराब में पहुंच गई। यहां एक्यूआई 392 दर्ज किया गया। 6 केरल में पहली बार सर्वोच्च मंदिर संचालक संस्था त्रावणकोर देवासम बोर्ड के प्रबंधन वाले तीर्थस्थल में कोई अनुसूचित जनजाति (एसटी) का पुजारी तैनात किया जाएगा। केरल सरकार ने ऐतिहासिक पहल करते हुए करीब 1200 धर्मस्थलों की देखरेख करने वाले बोर्ड में एक एसटी और 18 अनुसूचित जाति (एससी) के अंशकालिक पुजारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। बता दें कि त्रावणकोर देवासम बोर्ड एक स्वायत्त मंदिर संस्था है, जो भगवान अयप्पा के सबरीमाला मंदिर समेत इस दक्षिण भारतीय राज्य के बहुत सारे मशहूर धर्मस्थलों का प्रबंधन संभालती है। 7 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 बदमाश जेल में रहते हुए करोड़पति बन गए। इन शातिरों के गिरोह सक्रिय हैं। जेल में रहते हुए भी हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती वसूलने जैसे अपराध अपने गुर्गों से कराकर करोड़ों की संपत्ति बना ली। यही नहीं, कई मामलों में मध्यस्थता कर भी मोटी रकम वसूली। शासन स्तर से इन अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का अभियान 2-3 दिन चलकर ही फ्लॉप हो गया। 8 नोएडा प्राधिकरण ने चार ट्रांसजेंडर को स्वच्छता एंबेसडर बनाया है। चारों स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत काम कर रही ग्रामीण विकास एवं मानव सेवा संस्थान एनजीओ के साथ काम करेंगे। इनका काम शहरवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना होगा। प्राधिकरण ने इनको बतौर सेक्टर हेड नियुक्त किया है। शुक्रवार को पार्वती नायर, दीपिका, मन्नत और सनी सिंह को इस बाबत नियुक्ति पत्र दिया गया। सनी सिंह की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि ने पत्र लिया। 9 मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए पी साही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है। मुख्य न्यायाधीश बृहस्पतिवार को खांसी और बेचौनी की शिकायत के बाद अस्पताल गए थे। शुक्रवार को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 10 केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के दौरान बरामद वस्तुओं की जानकारी सार्वजनिक न करने के केंद्र के निर्णय को सही ठहराया है। सीआईसी वाईके सिन्हा ने कहा, आवेदनकर्ता ऐसी जानकारी मांग रहे हैं, जिसे सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत उजागर नहीं किया जा सकता। इसलिए आयोग इस मामले में और हस्तक्षेप नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि स्वर्ण मंदिर में छिपे उग्रवादियों को निकालने के लिए सेना ने जून, 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार किया था। सैन्य अभियान में 493 उग्रवादी, आम नागरिक और 83 सैन्यकर्मी मारे गए थे। 11 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 की लॉन्चिंग के लिए अंतिम गिनती शुरू हो गई है। इसरो (ने शुक्रवार को बताया कि इसकी लॉन्चिंग सात नवंबर को लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी-सी49 से की जाएगी। इसके साथ ही नौ अंतरराष्ट्रीय कस्टमर सैटेलाइट की लॉन्चिंग भी होगी। लॉन्चिंग का समय शनिवार को दोपहर 3.02 बजे है। इसरो ने कहा, श्पीएसएलवी-सी49ध्ईओएस-01 मिशन की लॉन्चिंग के लिए आखिरी गिनती श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 1.02 बजे शुरू हुई।श् 12 बाबा का ढाबा मामले में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बाबा का ढाबा मालिक बुजुर्ग कांता प्रसाद की शिकायत पर जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गौरव वासन, उनकी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने कई दिनों की जांच के बाद मामला दर्ज किया है। 13 रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट से दूसरे दिन भी जमानत नहीं मिली। इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शुक्रवार को अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अधूरी रह गई। इस पर शनिवार को सुनवाई होगी। अर्नब को 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्हें एक स्कूल में बने कोविड सेंटर में रखा गया है। 14 एयर इंडिया वन की वरिष्ठ क्रू मेंबर को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने विमान केबिन के अंदरूनी हिस्सों की तस्वीरें ली थीं। इसके बाद उन्होंने इन तस्वीरों को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर भी कीं। जिसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा इस पर एक जांच शुरू की गई। जांच में सोर्स का पता लगाया गया। जांच में पता चलने के बाद क्रू मेंबर के साथ-साथ उस उड़ान के केबिन पर्यवेक्षक को भी अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया। 15 अपने जन्मदिन यानी 4 नवंबर को गोवा के बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ने वाले एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन के खिलाफ गोवा के कॉन कोन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। उन पर सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं। उनकी इस तस्वीर को उनकी पत्नी अंकिता कुंवर ने क्लिक किया था।