Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Oct-2020

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज सरदार पटेल की 145वीं जयंती भी है। इस मौके पर मोदी ने केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास प्रोग्राम को संबोधित किया। मोदी ने कहा, ष्देश आज के लौहपुरुष को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। देश एक बार फिर लौहपुरुष की गगनचुंबी प्रतिमा के तले विकास करने की बात दोहरा रहा है। कल मैंने केवडिया में जंगल सफारी समेत कई टूरिज्म प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया था।ष् ष्यह स्थान भारत का तीर्थस्थल बन गया है। यह स्थान दुनिया के टूरिज्म मैप पर छाने वाला है। आज यहां सीप्लेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। 2 जगद्गुरु पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती शंकराचार्य की पदवी को लेकर नाराज हो गए हैं। दरअसल, पिछले दिनों मथुरा में स्वामी अधोक्षजानंद ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के सामने अपना परिचय पुरी के शंकराचार्य के तौर पर दिया। निश्चलानंद सरस्वती ने इसी बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसके नाम पर आप कूद रहे हैं, उसी को यातना दे रहे हैं। 3 1 नवंबर से 15 हजार श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी मंदिर में हर दिन दर्शन करने की इजाजत होगी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरोना महामारी के चलते पहले सात हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की इजाजत दी गई थी। हालांकि, प्रतिबंधों को लेकर गाइडलाइन 30 नवंबर तक लागू रहेंगे। श्राइन बोर्ड ने कोरोना के प्रकोप के कारण लगभग पांच महीने के बाद 16 अगस्त को त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर को फिर से खोल दिया था। शुरू में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा के पहले हफ्ते हर रोज 2 हजार भक्तों को यात्रा की परमिशन दी थी। इसमें बाहर के 100 भक्तों को इजाजत दी गई थी। 4 राजस्थान में आगामी 1 नवंबर को गुर्जर आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। माना जा रहा है कि आंदोलन से निपटने के लिए गृह विभाग गुर्जर बाहुल्य जिलों के कलेक्टर की मांग पर रासुका लगा सकती है। फिलहाल गृह विभाग ने जिलों के कलेक्टर्स से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है। कलेक्टर्स की मांग पर रासुका लगाने का फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि रासुका के जरिए पुलिस की पकड़ में आए प्रदर्शनकारियों को अधिकतम एक साल जेल में रखा जा सकता है। एक जानकारी यह भी आ रही है कि भरतपुर कलेक्टर ने प्रमुख गृह सचिव को रासुका लगाने के लिए एक पत्र ईमेल के जरिए भेजा भी है। 5 देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 81 लाख के पार हो गया है। अब तक 81 लाख 36 हजार 166 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 74 लाख 30 हजार 911 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 21 हजार 681 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच, हर दिन मिलने वाले कोरोना के नए केस के मामले में केरल अब टॉप पर पहुंच गया है। यहां हर रोज सबसे ज्यादा 7-8 हजार लोग संक्रमित मिल रहे हैं। 5-7 हजार केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। गुरुवार को केरल में 7 हजार 20 केस आए तो महाराष्ट्र में 5 हजार 902 केस। इसी तरह शुक्रवार को केरल में 6638 नए मामले सामने आए, जबकि महाराष्ट्र में 6190 मरीज मिले। 6 जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने यहां लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी पकड़े। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत ये आतंकी पकड़े गए हैं। एक दिन पहले गुरुवार को नॉर्थ कश्मीर में भाजपा के 3 कार्यकर्ताओं की आतंकियों ने हत्या कर दी है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। इसके बाद से पूरे कश्मीर में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पकड़े गए दोनों आतंकियों का ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा से है। 7 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि सिर्फ विवाह करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन मान्य नहीं है, क्योंकि ऐसा धर्म परिवर्तन किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है। धर्म परिवर्तन के बाद विवाह करने वाले जोड़े द्वारा संरक्षण देने की मांग में दाखिल याचिका खारिज करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने दिया है। प्रियांशी उर्फ सबरीन और उसके पति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उन्होंने स्वेच्छा से विवाह किया है, मगर लड़की के पिता इससे खुश नहीं हैं। दंपती ने कोर्ट से अपने वैवाहिक जीवन में किसी के द्वारा हस्तक्षेप न करने और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की थी। 8 खुद को बिहार का सीएम उम्मीदवार घोषित करके सभी को चौंकाने वाली पुष्पम प्रिया दस साल में बिहार को बदलने की बात कहती हैं। उनका कहना है कि बिहार को यहां मौजूद सभी राजनेताओं से छुटकारा चाहिए। पुष्पम प्रिया ने कहा, जो असली बिहारी हैं, वे बिहार को चलाएं। यहां कभी भी, कोई भी, किसी के साथ हो लेता है। सब एक ही हैं, सभी को पता है कि अगर एक शिक्षित मुख्यमंत्री बन गया तो ये फिर कभी वापस नहीं आ पाएंगे। 9 पुलवामा हमले के कबूलनामे के एक दिन बाद ही दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में भाजयुमो के जिला महासचिव समेत तीन कार्यकर्ताओं की हत्या में पाकिस्तान का हाथ सामने आया है। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पाकिस्तान के इशारे पर लश्कर ए ताइबा और द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया। हमले में दो स्थानीय आतंकियों के साथ ही एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल था। इनकी शिनाख्त कर ली गई है। 10 एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बाजारों में घूमने, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वाले बड़ी चूक कर रहे हैं। जो लोग अपने घरों में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और सोचते हैं कि लंबे समय से घर में रह लिए अब कहीं चलते हैं, वे लापरवाही न बरतें। जो युवा सोच रहे हैं कि उन्हें कोरोना नहीं होगा, उनकी उम्र वालों को बस फ्लू हो रहा है, यह गलत है। जबकि दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर भर्ती कई युवा मरीज इसके गवाह हैं कि कोरोना संक्रमण किस तरह जानलेवा हो सकता है। 11 बच्चों की मदद के लिए बनी चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर आने वाली फोन कॉल 40 फीसदी खामोशी की पुकार होती है। ये ऐसी कॉल होती है, जिसमें मदद के लिए सिसकने की ही आवाजें आती हैं, जो उस वक्त अपने साथ हुए शोषण या हिंसा के बारे में बता पाने का साहस नहीं जुटा पाते हैं। 2018 से इस साल सितंबर तक के आंकड़ों के आधार पर यह खुलासा हुआ है। 12 कोरोना वायरस के हर दिन कम हो रहे संक्रमित मरीजों के चलते देश में 85 दिन बाद पहली बार छह लाख से नीचे सक्रिय मामले सामने आए हैं। वहीं, सितंबर की तुलना में अक्तूबर में नौ लाख संक्रमित मरीज कम हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में इस महीने कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लाख मरीज 29 दिन में मिले हैं। वहीं, सितंबर में 26 लाख संक्रमित मिले थे। फिलहाल, अभी देश में केवल 7.35 फीसदी कोरोना के सक्रिय मरीज ही बचे हैं। 13 अक्टूबर महीना शनिवार को श्ब्लू मूनश् का गवाह बनेगा और इस दौरान एक महीने के भीतर दूसरी बार दुर्लभ पूर्ण चंद्र दिखेगा। आम तौर पर हर महीने में एक बार पूर्णिमा और एक बार अमावस्या होती है। हालांकि, ऐसा दुर्लभ ही होता है कि एक ही महीने में दो बार पूर्णिमा (पूर्ण चंद्र) होती है और ऐसे में दूसरे पूर्ण चंद्र को ‘ब्लू मून’ कहा जाता है। मुंबई के नेहरू तारामंडल के निदेशक अरविंद प्रांजपेय ने कहा कि एक अक्टूबर को पूर्णिमा थी और अब दूसरी पूर्णिमा 31 अक्टूबर को है। इसमें कुछ गणितीय गणना भी शामिल है। 14 सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की एक महिला को 11 वर्षीय बेटे की कस्टडी कीनिया और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता वाले भारतीय मूल के उसके पिता को देने का आदेश दिया। हालांकि कोर्ट ने आदेश इस शर्त के साथ दिया कि पिता कीनिया की अदालत से ‘मिरर ऑर्डर’ लेगा, जिसमें मां को बेटे से नियमित रूप से मिलने की इजाजत होगी। 15 लॉकडाउन के दौरान पहली और दूसरी कक्षा के 33 फीसदी विद्यार्थियों को उनकी मम्मी ने पढ़ाई करवाई है जबकि नौंवी से 12वीं के 15 फीसदी छात्रों को ही मम्मी से पढ़ाई में मदद मिल पाई है। ग्रामीण इलाकों के 70 फीसदी छात्रों की पढ़ाई में गांव वालों ने आगे बढ़कर मदद की है। यह खुलासा एनुअल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट- 2020 (असर) ने अपनी 15वीं रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट मार्च से सितंबर तक फोन पर ऑनलाइन सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है। 16 भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने लद्दाख के चार वर्षीय नामग्याल के मां-बाप को 2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। नामग्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह आईटीबीपी के जवानों को गर्मजोशी से सैल्यूट कर रहा है। इस वीडियो को इंटरनेट पर लाखों ने देखा और शेयर किया था। आईटीबीपी ने इस वीडियो को 11 अक्तूबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही नामग्याल नाम का यह बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 17 रेलवे ने मेरठ को श्री रामपथ यात्रा का तोहफा दिया है। लंबे समय बाद किसी धार्मिक यात्रा की सौगात मिली है। श्रीराम पथ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन 12 दिसंबर को देहरादून से रवाना होगी, जो हरिद्वार, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला, इटावा होते हुए अयोध्या जाएगी। अयोध्या में भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक महत्व के स्थलों को यात्रियों को भ्रमण कराने के बाद ट्रेन प्रयागराज और फिर चित्रकूट धाम जाएगी। यात्रियों को ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत धार्मिक महत्व के शहरों का भ्रमण कराया जाएगा।