Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Oct-2020

भाजपा और मोदी सरकार के बेजोड़ प्रदर्शन से केवल विपक्ष ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को भी मिर्ची लग रही है. यही वजह है कि पाकिस्तान में अपने हक की आवाज बुलंद करने वालों पर भाजपा का नाम लेकर कटाक्ष किया जा रहा है. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन की तीसरी रैली के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. विपक्षी दलों के पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की ओर से आयोजित रैली में आजाद बलूचिस्‍तान की मांग की गई. जमियत उलेमा-ए-पाकिस्‍तान के नेता औवैस नूरानी ने पाक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बलूचिस्‍तान की जनता को लुटेरे और डाकू लूट रहे हैं, हम उसे इससे निजात दिलाएंगे. हम आजाद बलूचिस्‍तान की वकालत करते हैं. कोरोनावायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। कई देश आर्थिक स्थितियों से जूझ रहे हैं। कुछ देशों में हालात ठीक हुए तो कहीं दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच ब्रिटेन के बाल रोग विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि देश के गरीब बच्चों को मुफ्त खाने की व्यवस्था की जाए। रॉयल कॉलेज ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चाइल्ड हेल्थ के 2200 डॉक्टरों ने ओपन लेटर में लिखा- ब्रिटेन के ज्यादातर स्कूलों में सोमवार से छुट्टियां हो गई हैं। इस कारण देश के करीब 40 लाख बच्चों को भरपूर खाना नहीं मिलेगा, क्योंकि ये बच्चे स्कूल के खाने पर ही निर्भर हैं। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4.36 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 करोड़ 20 लाख 68 हजार 196 लोग रिकवर हो गए हैं। वहीं, 11.62 लाख लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर में 24 घंटे में 3 लाख 24 हजार 483 मरीज मिले हैं और 3787 की मौत हुई है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों पर भी असरदार साबित हुई है। यह वैक्सीन युवाओं और बुजुर्गों में प्रभावी इम्यून रिस्पॉन्स प्रोड्यूस करती है। भारत में वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है। बेल्जियम में पिछले एक हफ्ते से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक हफ्ते पहले यहां हर दिन करीब 5 हजार मामले मिल रहे थे, वहीं अब 12 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं। सोमवार को देश में 15,622 मरीज मिले और 73 लोगों की मौत हुई। पिछले एक हफ्ते से हर दिन 42 जानें जा रही हैं। यहां मरने वालों की कुल संख्या 10,810 हो गई है। 1.15 करोड़ आबादी वाले देश में 3.21 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। तेहरान समेत ईरान के कई हिस्सों में लॉकडाउन प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गए हैं। यह पश्चिम एशिया के सबसे प्रभावित देशों में से एक है। 24 घंटे में यहां 5,960 मरीज मिले हैं और 337 की मौत हुई है। एक टीवी चैनल के मुताबिक, देश में हर चार मिनट में एक मौत हो रही है। तेहरान में स्कूल, मस्जिद, दुकान, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक संस्थानों 20 नवंबर तक बंद रहेंगे। दक्षिण अमेरिकी देश चिली में अब नया संविधान बनेगा। यहां रविवार को हुए जनमत संग्रह में नया संविधान बनाने की मांग को भारी बहुमत मिला। इस जनमत संग्रह के लिए करीब एक करोड़ 40 लाख लोगों ने वोट डाले। भारी बहुमत मिलने पर लोगों ने सड़कों पर जश्न मनाया। यह आंदोलन मुफ्त शिक्षा और सरकारी कोष से पेंशन के भुगतान की मांग के समर्थन में हुआ था। राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिन्येरा ने रविवार को कहा- ‘लोगों ने नए संविधान पर सहमति बनाने के लिए चुने हुए नागरिकों की संवैधानिक परिषद का चुनाव किया है।’ अमेरिका के मिसिसिपी में एक पोस्ट फ्यूनरल कार्यक्रम के दौरान दस लोगों को गोली मारी गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। ग्रीनवुड कॉमनवेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग में जोनाथन पिट्स (42) और उनकी बहन कटरीना पिट्स (41) की मौत हो गई। जांचकर्ताओं ने कहा कि अपने दूसरे रिश्तेदारों के साथ दोनों भाई-बहन अपनी दादी के फ्यूनरल में शामिल होने शिकागो से ग्रीनवुड पहुंचे थे। फ्यूनरल के बाद दोनों शहर के परिवार वालों ने मिलकर एक शोक सभा आयोजित की थी। हालांकि, गोलीबारी की घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पाकिस्तान में कई मुश्किलों से घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकप्रियता बनाए रखने के लिए अब इस्लामोफोबिया का सहारा लिया है। उन्होंने इस्लाम के प्रति नफरत को मुद्दा बनाकर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को एक चिट्‌ठी लिखी है। इसमें उन्होंने फेसबुक से इस्लामोफोबिया से जुड़ी पोस्ट हटाने की मांग की है। फेसबुक ने बीते 12 अक्टूबर को यूरोप में यहूदी नरसंहार से जुड़े झूठ फैलाने वाली पोस्ट हटाने का फैसला लिया। 1940 में हुए इस नरसंहार को होलोकॉस्ट कहा जाता है। तब जर्मन सेना ने करीब 60 लाख यहूदी नागरिकों को मार दिया था। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रोविंशियल इलेक्शन में पंजाब-मूल के आठ कनाडाई नागरिकों को जीत मिली है। चुनाव का रिजल्ट शनिवार देर रात घोषित किया गया। शनिवार को हुए चुनाव में भारतीय मूल के 27 कैंडिडेट मैदान में थे। सभी 8 विजेता सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं। 87 सदस्यीय सदन में 55 सीटों के साथ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। भारतीय-कनाडाई विजेताओं में तीन महिलाएं भी हैं। मानवाधिकार वकील अमन सिंह ने ब्रिटिश कोलंबिया में पहली बार पगड़ीधारी सिख विधायक बनकर इतिहास रचा। हालांकि, इस प्रांत में पहली बार 1986 में एक विधायक के रूप में पंजाबी (मोए सिहोटा) और 2001 में एक सिख (उज्ज्वल दोसांझ) विधायक के रूप में चुने गए थे। चांद पर इंसानी बस्तियां बसाने की वैज्ञानिक उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं। दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा की सतह पर पानी की खोज की है। खास बात यह है कि पानी चंद्रमा की सतह पर ऐसे इलाके में मिला है जहां सूरज की किरणें पड़ती हैं। पानी की खोज नासा की स्ट्रेटोस्फियर ऑब्जरवेटरी फॉर इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (सोफिया) ने की है। इनका उपयोग पीने और रॉकेट ईंधन उत्पादन के लिए किया जा सकेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक वयस्क के स्टेम सेल से लैब में कृत्रिम फेफड़े तैयार कर पता लगाया है कि कैसे कोरोना वायरस मानव कोशिकाओं को संक्रमित करता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नए शोध से वायरस के खिलाफ असरदार दवा बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि संक्रमण के कारण कुछ चुनिंदा लोग सबसे ज्यादा क्यों प्रभावित होते हैं। ड्यूक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता और बायोलॉजिस्ट डॉक्टर पुरुषोत्तम राव टाटा के अनुसार, कृत्रिम फेफड़ों को वायरस से संक्रमित किया गया। तभी वह अपनी संख्या बढ़ाने लगे 6 घंटे बाद अधिकतर कोशिकाओं में वाले से अपना दायरा बड़ा कर लिया। पाकिस्तान में 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पीडीएम’ ने गुजरांवाला और कराची के बाद बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में तीसरी रैली की। इस दौरान जहां वीडियो लिंक द्वारा पूर्व अपदस्थ पीएम नवाज शरीफ ने लंदन पाक सेना और आईएसआई पर आरोप लगाए, वहीं क्वेटा में मरियम नवाज ने कहा कि पीडीएम बलूचिस्तान के साथ न्याय करेगा। विपक्ष ने कहा, इमरान का सूरज डूबने को है। नवाज शरीफ ने कहा, जनरल बाजवा आपको 2018 में हुए चुनाव रिकॉर्ड धांधली के लिए जवाब देना होगा। उन्होंने आईएसआई प्रमुख पर भी कई वर्षों तक राजनीति में दखल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मुझे बलूचों की तकलीफें पता हैं, वहां के लापता पीड़ितों का दर्द मुझे भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले सोमवार को अमेरिकी सीनेट में सुप्रीम कोर्ट के नए जज के लिए वोटिंग की गई। इस वोटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित एमी कोनी बैरेट ने जीत दर्ज की और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की नई जज बन गईं। अमेरिकी सीनेट ने वोटिंग के बाद उनकी जीत की पुष्टि की है। सीनेट के मुताबिक, एमी कोनी के पक्ष में 52 और विरोध में 48 वोट पड़े, जिसमें किसी भी डेमोक्रेट ने बैरेट के पक्ष में मतदान नहीं किया था। व्हाइट हाउस ने ट्वीट किया कि श्एमी कोनी बैरेट सर्वोच्च न्यायालय के 115 वें एसोसिएट जस्टिस होंगीश्! । शिक्षकों के मूल्यांकन के मामले में भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार हैं। 35 देशों के वैश्विक सर्वे में भारत छठवें पायदान पर है। चीन इस सूची में शीर्ष पर है। इसके अलावा घाना, सिंगापुर, कनाडा और मलयेशिया भारत से ऊपर हैं। ब्रिटेन की वारके फाउंडेशन के पिछले सप्ताह जारी हुए सर्वे के मुताबिक, भारत में शिक्षकों को लेकर लोगों में अलग सम्मान है। उनसे जब भी शिक्षकों का जिक्र होता है तो उनके लिए अच्छे विचार ही आते हैं। शिक्षकों को मूल्यांकन करते वक्त ज्यादातर लोगों को लगता है कि शिक्षक सबसे भरोसेमंद, बुद्धिमान, बच्चों का ख्याल रखने वाले और प्रेरणास्रोत होते हैं