Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Oct-2020

1 बिहार में पहले फेज की वोटिंग से छह दिन पहले भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। 12 पेज के मेनिफेस्टो का आखिरी पन्ना रोजगार के वादों के नाम था। नीतीश कुमार 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर चुके राजद नेता तेजस्वी पर तंज कसते रहे, लेकिन अब उनकी ही सहयोगी भाजपा ने ही दोबारा सत्ता में आने पर 19 लाख रोजगार देने की बात कही है। वहीं, 1 करोड़ महिलाओं को ‘स्वावलंबी’ बनाने का वादा किया है। यह भी कहा है कि बिहार के लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन दी जाएगी। 2 भारत सरकार ने देश का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर ट्विटर को सख्त चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि देश की संप्रभुता और अखंडता का असम्मान करने का ट्विटर का हर प्रयास अस्वीकार्य है। वहीं, ट्विटर ने कहा है कि वह संवेदनाओं का सम्मान करता है और सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने इस बारे में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा है। 3 लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के चुनाव को लेकर लद्दाख से भाजपा सांसद सेरिंग नामग्याल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस को यहां चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी को लेकर आना चाहिए था। उनके चुटकुलों पर हमारे लोग भी थोड़ा हंस लेते। नामग्याल ने कहा कि कांग्रेस को तो सोनिया गांधी को भी लेह में बुलाना चाहिए था। हम भी उनके मुंह से सुनना चाहते हैं कि 70 वर्षों में लद्दाख को एक केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा न दिला पाने के बारे में उनके पास बोलने के लिए क्या बचा है। 4 महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य मामलों की जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दी गई आम सहमति को वापस ले लिया है। इसका मतलब यह है कि अब किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई को पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने सरकार के इस फैसले को जायज ठहराया है। राउत ने गुरुवार को कहा, एक राष्ट्रीय मुद्दे के मामले में, सीबीआई के पास जांच करने का अधिकार है। राज्य के मामलों में पहले से ही हमारी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, इसमें हस्तक्षेप के कारण हमें यह निर्णय लेना पड़ा। 5 दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से लगातार सांसों का संकट गहराता जा रहा है। गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह धुंध के साथ हुई। इसके साथ ही दिल्ली की हवा भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता स्तर 254 और पटपडगंज में 246 मापा गया। यह दोनों ही खराब श्रेणी में आते हैं। राजपथ पर सुबह साइकिल से सैर करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि, हमें साइकलिंग के वक्त सांस लेने में तकलीफ होती है। अगस्त और अब की हवा में बहुत अंतर है जो हम महसूस कर पा रहे हैं। 6 ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित होने के बावजूद एम्स से फरार होकर मध्यप्रदेश के मुरैना चली गई। महिला के जाने के बाद पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की शिकायत दी। लेकिन बयानों में विरोधाभास होने पर मामले से पर्दा उठ गया। पुलिस ने कोरोना संक्रमित महिला पर कोरोना संबंधित सरकारी आदेश के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स से मुरैना चली गई। माना जा रहा है इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आई होगी। 7 सर्वर से डेटा चोरी होने के बाद दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने दुनियाभर में अपने प्लांट बंद कर दिए हैं। डॉ. रेड्डीज के अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस और भारत में ड्रग प्लांट मौजूद हैं। दवा कंपनी को कुछ दिन पहले ही रूसी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी मिली थी। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने डॉ. रेड्डीज को देश में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत दी थी। 8 बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा गुरुवार से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में हुए कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअली जुड़े और बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। लेकिन, भाजपा ने इंतजाम शायद अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए किए थे। मोदी का संबोधन दिखाने के लिए भाजपा ने बंगाल के सभी 294 विधानसभा इलाकों के 78 हजार बूथों पर टीवी स्क्रीन लगाए थे। 9 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। श्आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप में एक लक्ष्य, 5 सूत्र और 11 संकल्पों का जिक्र है। 19 लाख लोगों को रोजगार देने और बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीनेशन की बात कही गई है। घोषणापत्र में लालू-राबड़ी के 15 साल के बाद और नीतीश के 15 साल के बाद बिहार के 11 अलग-अलग सेक्टर में आए बदलाव की भी तुलना की गई है। 10 गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों में 6 घंटे में भूकंप के 10 झटके महसूस किए गए। पोरबंदर के पास 7, जामनगर के लालपुर में 2 और कच्छ में भूकंप का एक झटका आया, जिससे इन इलाकों में डर फैल गया। हालांकि, इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र जामनगर से 28 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में था। पोरबंदर में 8 झटके महसूस किए गए। पोरबंदर में मंगलवार रात 12 बजकर 19 मिनट पर, 12रू34, 1रू26, 2रू13, 2रू54, 2रू59 और फिर सुबह 6 बजकर 21 पर भूकंप के आठ झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता 2.1 से 3.3 रही। 11 केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को अब महाराष्ट्र में कोई भी जांच शुरू करने से पहले राज्य सरकार की इजाजत लेनी होगी। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को सामान्य सहमति वापस ले ली। फर्जी टीआरपी मामले में सीबीआई के केस दर्ज करने के एक दिन बाद महाराष्ट्र सरकार ने यह आदेश जारी किया। गुरुवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सीबीआई को राज्य में किसी भी जांच के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। देशमुख का कहना था कि सीबीआई की राजनीतिक उपयोग को लेकर संदेह की स्थिति बन चुकी है। 12 सरकार ने वीजा पाबंदियों में बड़ी राहत दी है। सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया और पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन कार्डधारकों को वीजा देने की मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय ने बताया कि इनके अलावा विदेशी छात्र और कारोबारियों को भी भारत आने के लिए वीजा जारी किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने टूरिस्ट वीजा पर पाबंदी बरकरार रखी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सरकार ने वीजा और यात्रा पाबंदियों में ग्रेडेड छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत विदेशी नागरिकों को भारत आने और भारतीय नागरिकों को देश से बाहर जाने में सुविधा होगी।