Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Oct-2020

प्रदेश की सियासत में मचे घमासान के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश के उपचुनाव में 1977 के चुनाव की लहर काम कर रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1977 के चुनाव में जनता दल की लहर थी. लेकिन इस बार के उपचुनाव में कांग्रेस की लहर है. यही कारण है कि बीजेपी के उम्मीदवारों को कई बार जनता के सामने दंडवत होना पड़ रहा है. लेकिन, फिर भी भाजपा का करारी हार का सामना करना पड़ेगा. दिग्‍गज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा प्रत्‍याशी इमरती देवी को श् आइटमश् कहने पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने कमलनाथ के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कमल नाथ के इस बयान को लेकर बीजेपी ने प्रदेश भर में मौन व्रत किया . भोपाल में सीएम शिवराज और ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मौन व्रत किया। 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे सरकार बचाने और सरकार बनाने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां अलग-अलग रणनीति बनाकर काम कर रही हैं। भाजपा को विश्वास है कि शहरी मतदाता का झुकाव उसकी ओर रहता है, इसलिए पार्टी की निगाहें ग्रामीण मतदाताओं पर हैं। इसी हिसाब से बड़े नेताओं की सभाएं तय की जा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अब तक ज्यादातर सभाएं या बैठकें विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचल में ली हैं। इसके विपरीत कांग्रेस की नजर शहरी और नगरीय वोटर पर है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों की ओर से याचिका दायर करने में देरी को लेकर सख्त टिप्पणी की है। एक मामले में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से दायर विशेष अवकाश याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्धारित अवधि को अनदेखा करने वाली सरकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट सैरगाह की जगह नहीं हो सकता है। सरकारें जानबूझकर याचिका दायर करने में देरी करती है, ताकि उनको यह कहने का बहाना मिल जाए कि कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी, अब इस मामले में कुछ नहीं किया जा सकता। कोरोना से अब तक भोपाल में 23,585 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस 3,581 और 476 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी 188 मरीज कारोना के मिले, 4 मौतें भी आंकड़ों में बढ़ गईं, लेकिन कुछ लोग अभी भी बेपरवाह हैं। शहर में 22 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद से सितंबर तक सार्वजनिक स्थान पर थूकने, मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 14,570 लोगों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की। इनसे जुर्माने के रूप में 17.63 लाख वसूले। इसके अलावा अक्टूबर में करीब 1100 लोगों पर कार्रवाई कर करीब 2 लाख वसूले, यानी अब तक ऐसे 15,760 बेपरवाह लोग शहर में मिल चुके हैं। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक दंपती ने गाजियाबाद के एक बैंक मैनेजर के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और उनसे आठ लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए। पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय बैंक मैनेजर निखिल माथुर ने बताया- मेरी पोस्टिंग जब ग्वालियर और भोपाल में थी तो महिला मेरे यहां घरेलू कामकाज करती थी। मुझे लगा वह कुंआरी है। उससे आकर्षित हो गया। महिला ने संबंध बनाए। आईआईटी इंदौर में सोमवार को आठवां दीक्षांत समारोह होगा। ज्यादातर कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। छात्रों को मैडल और डिग्री संस्थान परिसर में दिए जाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक संस्थान के नए निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इनमें केंद्रीय विद्यालय, कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, केंद्रीय कार्यशाला, अभिनंदन भवन और तक्षशिला लेक्चर हॉल शामिल हैं। आईआईटी इंदौर देश के अन्य संस्थानों से खास है, क्योंकि नई शिक्षा नीति में जो इंटर डिसिप्लिनरी रिसर्च शामिल की गई है, वह यहां 2010 से चल रही है। राजस्थान से विदा होने के बाद रतलाम आकर अटके मानसून की विदाई अब फिर टल गई है। रविवार को दिन भर उमस के बाद शाम को बरसात हुई। देर रात तेज बारिश का दौर करीब पौन घंटा चला। इधर, अब बंगाल में एक और सिस्टम बन रहा है, इससे बारिश के आसार रहेंगे। ऐसे में मानसून की विदाई में देर है। दरअसल, आंध्रप्रदेश में एक सिस्टम बनने के कारण हुआ। आंध्र प्रदेश का सिस्टम ओमान की तरफ जा रहा है। इससे नमी आ रही है। ये सिस्टम तो कमजोर हो चुका है। सिस्टम के कमजोर होने के बाद मानसून की विदाई के आसार थे लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन गया है। डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को लेकर पूर्व सीएम कमल नाथ के बिगड़े बोल पर बसपा सुप्रीमो मायावती भी भड़क गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि श्मध्य प्रदेश में ग्वालियर की डबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निंदनीय है। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। मध्य प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 90 फीसद तक पहुंच गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र से बेहतर है। मरीजों की संख्या और संक्रमण दर (कुल सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत) भी कम हुई है। 20 अगस्त के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 से नीचे आई है। रविवार को 24782 सैंपलों की जांच में 1030 मरीज मिले। पिछले दो दिन से संक्रमण दर से चार से पांच फीसद के बीच है। अक्टूबर में अब तक कोरोना संक्रमितों में मौत की दर 1.42 रही है। पश्चिम मध्य रेलवे को आठ जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें मिली हैं। इन्हें त्योहार सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दी गई है जो भोपाल व संत हिरदाराम नगर समेत अन्य स्टेशनों पर रुककर चलेंगी। - ट्रेन नंबर-02134 जबलपुर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन नंबर-02133 बांद्रा-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल को 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। यह आते-जाते वक्त भोपाल स्टेशन पर रुकेगी मध्य प्रदेश के दो लाख शिक्षकों को पिछले माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। इसमें करीब डेढ़ लाख प्राथमिक और 50 हजार सहायक शिक्षक हैं। इससे शिक्षकों का त्योहार फीका पड़ रहा है। इस मामले में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री का कहना है कि संविलियन के कारण प्राथमिक शिक्षकों के बजट का मद बदल गया है। इस संबंध में वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है, जल्द ही भुगतान होगा। शिक्षक संगठन इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। मप्र शिक्षक कांग्रेस, शासकीय अध्यापक संगठन और शिक्षा समिति मप्र तृतीय वर्ग शा. कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर एक-दो दिन में वेतन नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे।