मुरैना शहर में रहने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर को सीएम शिवराज सिंह को भूखा-नंगा बताना महंगा पड़ गया है. चुनाव आयोग ने इस मामले में एक्शन लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR दर्ज कर ली है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव के दौरान इस तरह की भाषा का उपयोग आचार संहित का उल्लंघन है. निर्वाचन आयोग ने धारा 171 (जी), 188 और आईपीसी की धारा 505(2) के तहत अशोकनगर के कचनार थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की है। 28 सीटों का उपचुनाव अब सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमनलाथ के बीच केंद्रित हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आरोपों के घेरे में ले रही है, क्योंकि ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर ज्योतिरादित्य का प्रभाव है। दूसरी ओर, वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह चुनावी सभाओं से दूर हैं और पर्दे के पीछे से संगठनात्मक रणनीति में लगे हैं, इसलिए भाजपा ने सामने मौजूद एकमात्र विपक्षी कमलनाथ को निशाने पर लिया है। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसमें सिंधिया को 10वें नंबर पर रखा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहले और शिवराज दूसरे नंबर पर रखे गए हैं। हालांकि शिवराज ही चुनाव में मुख्य चेहरा होंगे। पांच दलितों व दो आदिवासियों को भी रखा गया है। कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में थे, तब चुनाव अभियान समिति के प्रमुख रहते थे। जवाब में भाजपा ने कहा कि सूची पद और वरिष्ठता के हिसाब से है। अंतत: संशय खत्म हो गया है। 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि में प्रदेश के सभी माता-मंदिर खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इसकी अनुमति दे दी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। मंदिर प्रांगण, हॉल में 200 लोगों से ज्यादा एकत्रित न हों। हाॅल कितना भी बड़ा हो, उसमें संख्या निर्धारित ही रखी जाए। मंदिर के गर्भ गृह में भी भीड़ इकट्ठी न करें। कोशिश इस बात की हो कि घर में ही मां की पूजा हो जाए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, यह जिम्मेदारी मंदिर प्रबंध समिति और व्यवस्थापक की होगी। इसके लिए भी गाइडलाइन जल्द जारी हो सकती है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला गया। हालांकि सरकारी कोरोना बुलेटिन में दिए गए आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी आंकड़ों से मेल नहीं खा रही। दरअसल, मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 1,49,761 बताई गई थी। बुधवार को 1046 संक्रमित मिले। कुल आंकड़ा 1,50,807 होना चाहिए था। लेकिन, संख्या 1,55,276 बताई गई। इस तरह एक दिन में ही 4469 संक्रमित बढ़ा दिए। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने तर्क दिया कि कई बार पुराने आंकड़े बुलेटिन में नहीं जुड़ पाते हैं, इसलिए कुछ बचे हुए आंकड़ों को जोड़ा गया है। उपचुनाव के मौसम में दलबदल का दौर जारी है। बुधवार को कांग्रेस के दो प्रदेश सचिवों ने पार्टी छोड़ दी। राजेंद्र गुर्जर ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं चार महीने पहले ही कांग्रेस में आए सुरेश सिंह राजपूत फिर समाजवादी पार्टी में पहुंच गए हैं। उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान भी कर दिया है। वे शुक्रवार को नामांकन फाॅर्म दाखिल करेंगे। वर्ष 2018 में भी सुरेश सिंह राजपूत समाजवादी पार्टी के टिकट पर मेहगांव से चुनाव लड़ चुके हैं। चार महीने पहले 4 जून को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली थी। कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी थी। उपचुनाव में भाषा की मर्यादा भूलने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 11 अक्टूबर को अशोकनगर के रायपुर में चुनावी सभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को भूखा-नंगा कहने पर किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई। रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना। इसके बाद एफएसटी टीम प्रभारी आयुष वर्मा ने कचनार थाना पहुंचकर दिनेश गुर्जर पर निर्वाचन की धारा 171-जी, 188 और आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया। जिले की दोनों विस सीटों में किसी बड़े नेता पर इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। अशोका गार्डन में बुधवार को एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अशोका गार्डन पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी से आरोपियों की दोस्ती लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी। अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी ने शिकायत की थी कि तीन युवकों से उसकी दोस्ती ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान हुई थी। किशोरी छठवीं कक्षा की छात्रा है। आरोपियों में शामिल एक युवक ने किशोरी को सितंबर में पहली बार मिलने बुलाया, जो एमपी नगर में प्राइवेट नौकरी करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 1 करोड़ 31 लाख 66 हजार 623 रुपए मिले हैं। इसके अलावा को-ऑपरेटिव बैंक के खातों में जमा करीब डेढ़ करोड़ की राशि फ्रीज कराई गई है। इनके तार बेंगलुरु के जरिए दुबई के बड़े सट्टा किंग से जुड़े हैं। इंटरपोल और आईबी भी मामले की जांच कर रही है। डीआईजी ने बताया मप्र में गिरोह का सरगना राजा उर्फ लोकेश वर्मा है। यह महू का रहने वाला है। इसने पालदा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज उर्फ मोंटी मालवीय से दस लाख रुपए में धन गेम और धन कुबेर नाम से सट्टे का एप तैयार कराया था। इसने को-ऑपरेटिव बैंक में कई फर्जी खाते खोल रखे थे। त्योहारी सीजन में बाजार के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में अब रात 10 बजे तक सभी बाजार खुले रहेंगे। सरकार में इसे लेकर सहमति बन गई है। इसके आदेश जिला प्रशासन अगले एक-दो दिन में जारी कर देगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार का मानना है कि इससे बाजार में भीड़ एकत्रित नहीं होगी और दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सकेंगे। अभी बाजार रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा बीई के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस बार प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा साइंस आदि क्षेत्रों में नई ब्रांच में एडमिशन दिए जा रहे हैं। इनमें स्टूडेंट्स रुचि भी ले रहेे हैं। वहीं सत्र 2020-21 में स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने करने के लिए अधिक रुझान दिखा रहे हैं। मध्य प्रदेश उप चुनावों की सबसे चर्चित सीटों में एक सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू प्रचार के दौरान एक घर के किचन में पहुंच गईं। उन्होंने घर की महिलाओं के साथ न केवल खाना बनवाया, बल्कि बाद में परोस कर घर के लोगों के साथ बैठकर खाना खाया और खिलाया भी। सागर की सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव मैदान में हैं पारुल साहू। जिन डॉक्टरों के भरोसे इंदौर पिछले छह महीने से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है वे भी अब संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। हालत यह है कि कोविड अस्पताल में ड्यूटी दे रहा हर चौथा डॉक्टर संक्रमित हो चुका है। शहर में संक्रमित डॉक्टरों की संख्या सवा सौ से ज्यादा पहुंच चुकी है। हालांकि इनमें से ज्यादातर बीमारी पर जीत हासिल कर दोबारा काम पर लौट चुके हैं। बड़ी संख्या में डॉक्टरों के संक्रमित होने के पीछे वायरस के बढ़ते प्रकोप को वजह बताया जा रहा है। इंदौर शहर के दो युवा उद्यमियों ने कपड़ा तकनीक के क्षेत्र में ऐसा फॉर्मूला खोज लिया है, जो मच्छर, मक्खियों और चींटियों की समस्या से निजात दिलाता है। उनका दावा है कि इस फॉर्मूले से बनाए गए कपड़े 50 धुलाई तक काम करते हैं यानी इन कीटों को दूर रखने में कारगर रहते हैं। युवा उद्यमी श्रेष्ठा और मयूर मालपानी ने साल 2017 में "क्लोदिंग इनोवेशन" नाम से कंपनी शुरू की थी। इनकी फैक्ट्री में कपड़ों के विशेष ट्रीटमेंट के लिए जो "आर्मर टेक्नोलॉजी" उपयोग की जाती है, उसका पेटेंट कराने के लिए आवेदन किया हुआ है। मालपानी ने उम्मीद जताई कि उनकी इस खोज की बदौलत पारंपरिक रिपेलेंट्स यानी मच्छर दूर रखने वाले क्रीम या स्प्रे की जरूरत नहीं रह जाएगी। अनलॉक -5 में के तहत सात महीने बाद भोपाल के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं शहर के सभी मनोरंजन पार्कों में आम जनता अब कोविड नियमों का पालन करते हुए चहलकदमी कर सकते है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए प्रयोग किए जाने वाले स्वीमिंग पूल भी अब खुल सकेंगे। केंद्र शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बुधवार को इस संबंध में धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिए हैं।