1 सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले सभा में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहा। राहुल गांधी को पप्पू कहकर तंज कसा। कैलाश ने कहा- सिंधियाजी अपने साथियों के साथ मोदी रूपी फास्ट ट्रेन में क्या बैठे, चुन्नू-मुन्नू की दुकान बंद हो गई। आलू डालकर सोना निकालने वाले पप्पू ने कहा था- 8 दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा। अब बताओ गद्दार कौन है? ये शिवराज को गद्दार, नालायक, भूखा, नंगा बोल रहे हैं। तुम बता दो, तुम कितने लायक हो। 2 मध्य प्रदेश की राजनीति में साधु-शैतान के बाद अब श्मर्यादा पुरुषोत्तमश् की एंट्री हो गई है और कांग्रेस अब पूरी तरह भगवान राम की शरण में पहुंच गई है। कोरोनाकाल में डिजिटल हो रहे चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम” कैंपेन शुरु किया गया है। कांग्रेस का यह कैंपेन भाजपा के श्मैं भी शिवराज कैंपेनश् का जवाब माना जा रहा है। 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभाओं में जनता को घुटनों के बल बैठकर प्रणाम करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपनी सभाओं में मंच से नीचे उतरकर मतदाताओं से मिल रहे हैं। बुधवार को मुरैना के सुमावली में सभा करने पहुंचे कमलनाथ की सभा में लोगों की भारी उमड़ी और जब वह मंच से नीचे उतर गए तो लोग बेकाबू हो गए। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं वह अच्छी तरह सुन ले, मुझ पर इतने वर्ष के राजनीतिक जीवन में आज तक कोई उंगली नहीं उठा सका, मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग है, मेरा नाम ना कभी डंपर घोटाले से जुड़ा, ना व्यापम घोटाले से जुड़ा और ना किसी ई-टेंडर घोटाले से जुड़ा। 4 बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल पहुंचे । जहां उन्होंने गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों में 107 ग्रामीण पेयजल कार्यो का भूमिपूजन किया । वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में विकास और जनकल्याण के कार्य लगातार जारी है। 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूखे नंगे घर से और एक्टिंग करने जैसे बयानों पर बुधवार को कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाने साधे। उन्होंने मिंटो हॉल में पत्रकारों से बातचीत में कहा, वह कभी मुझे नंगा कहते हैं, कभी भूखा कहते हैं। फिर हिसाब लगाते हैं, उसके पास क्या-क्या है? फिर कभी कहते हैं एक्टर है। कभी कहते हैं नारियल लेकर घूमता है, कहीं भी फोड़ देता है। कभी कहते हैं, लेट जाता है। अब मैं क्या करूं, ये कमलनाथ जी बता दें। लेटूं कि बैठूं। नंगा रहूं कि भूखा रहूं। कभी संपत्ति के नाते। ये कांग्रेस की घटिया मानसिकता है, जो व्यक्तिगत घटिया आरोपों पर उतारू है। उन्होंने आगे कहा- नंगा भूखा कहना, वास्तव में आम जनता का अपमान है। मैं पांच बार सांसद रहा, पांच बार से विधायक हूं, चौथी बार मुख्यमंत्री हूं। क्या नंगा-भूखा कहना उचित है। 6 मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव की तैयारी तेज हो गयी है। देश के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने इंदौर में इस सिलसिले में बैठक की और चुनाव इंतजामों की जानकारी ली। ये पहला मौका है जब किसी महामारी के माहौल में मतदान होना है। सुदीप जैन ने मतदान केंद्रों पर निर्भीक और निष्पक्ष मतदान के इंतजाम के साथ कोरोना से बचाव के उपाय करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। 7 छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को चुनाव आयोग जल्द हटा सकता है। छतरपुर की मलहरा विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। इसी वजह से शर्मा को जिले से हटाने की शिकायत कांग्रेस की तरफ से की गई है। इस शिकायत में बताया है कि सचिन के पिता आरके शर्मा उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की बिल्सी सीट से भाजपा विधायक हैं। ऐसे में वे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की मदद कर सकते हैं। लिहाजा इन्हें जिले से हटाया जाना चाहिए। इस पर चुनाव आयोग ने पुलिस मुख्यालय से वस्तुस्थिति स्पष्ट करने को कहा था। 8 रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इस ट्रेन के लिए 14 अक्टूबर यानि आज से रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। साढ़े सात महीने बाद इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा। दिल्ली और भोपाल आने-जाने के लिए शहर को लोगों को बड़ी राहत मिली है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मार्च में शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को बंद कर दिया गया था। 9 मध्यप्रदेश के आचरण पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली में शिकायत की है। सिंह और तन्खा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और सुशील चंद्रा से मुलाकात कर कहा है कि मप्र में कांग्रेस द्वारा की जा रही वास्तविक शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में क्या हम बार-बार दिल्ली आकर चुनाव आयोग में अपनी बात कहें। मप्र में बैठे अफसर शिकायतों का निराकरण नहीं करते हैं तो उन्हें बदल देना चाहिए। कांग्रेस ने आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद उप चुनाव वाले क्षेत्रों में किए गए ट्रांसफर की सूची सौंपी है। 10 पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का चुनाव क्षेत्र रहे बड़ा मलहरा में इस बार भाजपा का मुकाबला एक साध्वी से है। कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी रामसिया भारती के प्रचार का अंदाज भी अलग है। उनके भाषणों में रामचरित मानस की चौपाइयां, श्रीमद् भगवत गीता के श्लोक और भजन शामिल रहते हैं। चुनाव मैदान में उतरने से पहले वे प्रवचन देती थीं। उधर भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने की वजह लोगों को बता रहे हैं। रामसिया भारती ने कहा कि कथा करने इस गांव में पहले भी आई हूं। 11 कोरोना काल में महाराष्ट्र द्वारा रोकी गई ऑक्सीजन सप्लाई के बाद सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए, मगर आपदा का लाभ उठाकर नेताओं और अफसरों ने फिर अपनी जेब भर ली। ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के 18 जिला अस्पतालों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट लगाने के लिए टेंडर जारी किए थे। इससे ऐसे जिला अस्पताल जहां आक्सीजन प्लांट की सुविधा व मेडिकल कालेज नहीं हैं, वहां आक्सीजन प्लांट लग जाते, लेकिन प्लांट लगाना तो दूर किसी कंपनी ने इसकी टेंडर प्रक्रिया तक में रुचि नहीं दिखाई। 12 लोकल कंपनी के जीपीएस डिवाइस भेजकर गुजरात की कंपनी ने दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से 57 लाख रुपए ठग लिए। चूना भट्टी पुलिस के मुताबिक साईंनाथ कॉलोनी निवासी अजय छाबडिया दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं। अजय ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2018 में उनकी कंपनी ने डंपरों में जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए 700 नग जीपीएस डिवाइस का आर्डर बड़ोदरा गुजरात की ओमटेक्स कंपनी को दिया। प्रति एक नग जीपीएस डिवाइस की कीमत 12 हजार रुपए थी। 13 शिवपुरी जिले के करैरा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक जसवंत जाटव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व विधायक जसवंत जाटव करैरा विधानसभा के वोटरों को लुभाते हुए कह रहे हैं कि अभी माता पधारो, मैं दस हजार रुपए अपनी तरफ से दूंगा। इस वीडियो में कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी दिख रहे हैं। यह वाइरल वीडियो करैरा विधानसभा क्षेत्र के अमोला आदिवासी बस्ती का बताया जा रहा है। 14 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है । लेकिन इस सूची में बीजेपी ने सांसद ज्योतिरात्तिय सिंधिया को दसवें नंबर पर रखा है । गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी कार्यालय से चुनाव प्रचार के लिये रवाना किये गये हाईटेक रथों से पहले सिंधिया का फोटो गायब था । और बुधवार को जारी हुई स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर होने से भाजपा में उनकी अहमियत को दर्शाता है । तो वहीं बीजेपी दवारा सिंधिया को लेकर किये जा रहे इस प्रयोगों पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए उनपर जमकर निशाना साधा है । 15 मध्य प्रदेश में करीब सात महीने पहले कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। हालांकि, उनका नाम 10वें नंबर पर है। कांग्रेस ने इसे लेकर उन पर तंज कसा है। पार्टी का कहना है कि मतलब निकलने पर अब सिंधिया को दरकिनार कर दिया गया है। इस सूची में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तीसरे नंबर पर दुष्यंत कुमार गौतम, चौथे नंबर पर विनय सहस्रबुद्धे, पांचवें नंबर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और छठे नंबर पर थावरचंद गेहलोत को स्टार प्रचारक बनाया गया है। 16 पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव रामप्रसाद सिंह का निधन हो गया। लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे। रामप्रसाद विधायक नाम से क्षेत्र और जिले के लोग उन्हें जानते थे। सादगी, मृदुभाषी, सरल स्वभाव की दौलत रामप्रसाद ने बेहिसाब कमाई थी। रामप्रसाद ऐसे पहले विधायक थे जिन्होंने अपने ग्राम बरमनिया में हायर सेकेंडरी स्कूल खुलाया फिर उसी स्कूल से हायर सेकेंडरी की परीक्षा स्वयं पास की। रामप्रसाद जी 1960 के दशक में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से सोशलिस्ट पार्टी की ओर से विधायक रहे, लेकिन स्वर्गीय कृष्णपाल सिंह, स्वर्गीय पंडित रामकिशोर शुक्ला और स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी ( रीवा ) के प्रयासों से कांग्रेस में आए और विधायक बने। 17 भोपाल से मानसून की विदाई अभी टल गई है। वजह-मानसून वापसी की लाइन एक हफ्ते से राजगढ़, रतलाम में अटकी हुई है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से लगातार नमी आ रही है। मानसून विड्रॉ लाइन पिछले एक हफ्ते से आगे नहीं बढ़ी। यह फैजाबाद, फतेहपुर, नौगांव, राजगढ़, रतलाम और पोरबंदर से होकर गुजर रही है। सिस्टम बनने से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।