राज्य
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने ग्वालियर-चम्बल अंचल में होने जा रहे उपचुनावों में अपनी दैयनीय राजनैतिक स्थिति से चिंतित भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पुलिसियाई दमन पर आमदा होकर कांग्रेस नेताओं और उनके परिवार पर अत्याचार करने पर तुल गई है, ऐसी घिनौनी हरकतों को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। मिश्रा ने कहा कि आज दिमनी, जिला मुरैना के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्रसिंह तोमर के छोटे भाई भूपेन्द्र सिंह तोमर को टी.आई. सीहोनिया, जितेन्द्रशर्मा ने प्रयोजित तरीके से रोककर लाठियों से उसकी बेकदर पिटाई की, मिश्रा ने यह भी कहा कि पूरे अंचल में जिला/पुलिस प्रशासन जानबूझ कर कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों को परेशान कर रहा है।