कोरोना संक्रमण बेकाबू है और 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दल धड़ाधड़ रैलियां कर रहे हैं। इनमें भीड़ जुट रही है और कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। मंगलवार को मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने इसे गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर और दतिया एसपी को आदेश दिया कि भीड़ जुटाने वाले नेता, राजनीतिक दलों और उन्हें न रोक पाने वाले अफसरों पर भी एफआईआर दर्ज करें। जस्टिस शील नागू व जस्टिस राजीव कुमार श्रीवास्तव की बेंच ने आदेश में कहा कि स्पष्ट तौर पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 विस सीटों पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने स्टार प्रचारकों की डिमांड पार्टी से की है। भाजपा में पीएम नरेंद्र मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व सीएम उमा भारती को प्रचार में बुलाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस में प्रमुख तौर पर स्टार प्रचारकों में तीन नाम उभरकर आए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह को प्रचार में बुलाने की सबसे ज्यादा मांग है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मध्यप्रदेश के आचरण पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली में शिकायत की है। सिंह और तन्खा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और सुशील चंद्रा से मुलाकात कर कहा है कि मप्र में कांग्रेस द्वारा की जा रही वास्तविक शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में क्या हम बार-बार दिल्ली आकर चुनाव आयोग में अपनी बात कहें। मप्र में बैठे अफसर शिकायतों का निराकरण नहीं करते हैं तो उन्हें बदल देना चाहिए। कांग्रेस ने आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद उप चुनाव वाले क्षेत्रों में किए गए ट्रांसफर की सूची सौंपी है। हीरा के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध पन्ना जिले में स्थानीय लोग छोटी-छोटी उथली खदान लगाकर हीरा खनन करते हैं। पर हीरा की मुख्य उत्पादन एनएमडीसी (नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन) की मझगवां खदान से ही हो रहा है। इस परियोजना से अब तक एनएमडीसी 13 लाख कैरेट से अधिक का हीरा उत्पादन कर चुकी है। इस खदान में सबसे बड़ा हीरा 37.68 कैरेट का मिल चुका है। अत्याधुनिक संयंत्रों से सुसज्जित एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 1 लाख कैरेट हीरों की है। परियोजना के लिए एनएमडीसी ने कुल 275 हेक्टेयर जमीन को लीज पर लिया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 15 अक्टूबर से सिनेमाघर शुरू होंगे। दर्शक चाहें तो मौजूद सीटों की 30 प्रतिशत सीटें बुक कर पूरा हॉल ले सकेंगे और पसंद की फिल्म देख सकेंगे। हॉल में दूर ही बैठना होगा। सिनेमा संचालकों की योजना है कि शुरू में सुशांत, इरफान और ऋषि कपूर की फिल्में और आईपीएल दिखाकर दर्शकों को लुभाएंगे। कैंटीन से खुली खाद्य सामग्री नहीं मिलेगी, पैकिंग में ही मिलेगी। फिलहाल टिकट के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं बल्कि कुछ सिनेमाघर 15 फीसदी सस्ते टिकट बेचने की तैयारी में हैं। खासगी ट्रस्ट मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन ने मंदिर और उससे जुड़ी जमीनों व संपत्तियों पर कब्जा लेने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रखी। एसडीएम राजेश राठौर की टीम ने बिजासन माता मंदिर में मप्र सरकार का बोर्ड लगाया तो लोधीपुरा, छत्रीबाग स्थित मंदिरों पर कलेक्टर के प्रबंधक होने की सूचनाएं लगाईं। प्रशासन ने राम मंदिर, पट्टाभिराम मंदिर के कब्जे भी लिए। हातोद एसडीएम शाश्वत शर्मा ने बताया कि नपती शुरू कर दी है और भौतिक सत्यापन कर बोर्ड लगाए हैं। ट्रस्ट के नाम पर दर्ज संपत्तियों को सरकार के नाम पर चढ़ा रहे हैं। इधर, तहसीलदार सिराज खान ने केसरबाग स्थित खासगी ट्रस्ट के मंदिरों को राजस्व रिकॉर्ड में मप्र सरकार के नाम दर्ज करा दिया है। जिससे खरीदी-बिक्री नहीं होगी। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा एमबीए और एमसीए में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। पहले दिन एमबीए में 570 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसमें से 151 रजिस्ट्रेशन सीमेट आधार पर हुए हैं। एमबीए में पहले राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है। इसके अलावा एमसीए में 70 रजिस्ट्रेशन हुए है। इन कोर्स में अपग्रेडेशन का अवसर नहीं मिलेगा। दूसरा राउंड कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए आयोजित किया जाएगा। 57 साल पहले भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) को मिली 6000 एकड़ जमीन में से अनुपयोगी जमीन को वापस लेने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। भोपाल कलेक्टर की ओर से भेल प्रशासन को नोटिस दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि भेल से वापस ली जा रही जमीन में से तो 764 एकड़ पर अतिक्रमण है। इसमें से करीब 700 एकड़ जमीन पर तो निजी व्यक्ति खेती कर रहे हैं। सरकार चाहती है कि शहर के बीच की इस बेशकीमती जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जाए। इसीलिए राजस्व विभाग की ओर से प्रक्रिया तेज कर दी गई है। हाल ही में भेल ने राज्य सरकार से गोल्फ कोर्स की 38 एकड़ जमीन बेचने की अनुमति मांगी थी, जिस पर भी शासन ने कड़ा रुख अपनाया। प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने इंदौर और उज्जैन संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद गुप्ता ने बताया कि हर पोलिंग बूथ पर कोरोना से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए हैं। यहां पर सबसे पहले हैंड सैनिटाइज और फिर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद ग्लव्ज पहनकर वोटर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मतदान कर सकेंगे। जहां जगह की कमी है, वहां पर इस बार वोटरों के लिए इस बार वेटिंग शेड की व्यवस्था भी की गई। वोटिंग के समय ज्यादा भीड़ होने पर लोग वेटिंग शेड के नीच बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं। भोपाल से बलसाड़-पुरी-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन भोपाल से होकर चलेगी। यह गुरुवार से शुरू होगी। भोपाल मंडल से डॉक्टर अंबेडकर नगर-कामाख्या, बड़ोदरा-वाराणसी, उधना-दानापुर, सूरत-भागलपुर के मध्य स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी चलने लगेंगी। रेल प्रशासन द्वारा यह ट्रेन अगली सूचना तक चलाई जाएंगी। इन गाड़ियों का समय पहले से निर्धारित ट्रेन के समय के अनुसार ही चलेगा। भोपाल मंडल से होकर 6 ट्रेन सप्ताह में एक दिन रहेंगी, जबकि 4 गाड़ी सप्ताह में दो दिन रहेगी। भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बैरागढ़ के एक होटल में आईपीएल मैच पर सट्टे खिलाए जाने का खुलासा किया है। पुलिस को देखते ही होटल में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर होटल मालिक समेत 11 सटोरियों को पकड़ लिया, जबकि चार आरोपी फरार हो गए। आरोपियों में 19 साल का एक लड़का भी शामिल है। वह बंद हॉल में बैठकर आईपीएल टूर्नामेंट के बेंगलुरु और कोलकाता मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस की सुबह तक कार्रवाई चलती रही। आरोपियों कब्जे से एलईडी टीवी, सैटअप बॉक्स, 14 मोबाइल फोन, लाखों के हिसाब किताब की डायरी, व नगद 15 हजार रुपए जब्त किए। पिछले दिनों सांवेर में हुई मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की आमसभा में भीड़ जुटाने के लिए अधिग्रहित की गई छह सौ बस का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया। बस में डीजल सहित अन्य खर्च सरकारी खजाने से किए जाने के आरोप में यह याचिका दायर हुई है। याचिका दायर करने से पहले चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की गई थी। आयोग ने मुख्य सचिव को कार्रवाई करने के लिए ई-मेल भी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंगलवार को डिविजन बेंच ने सुनवाई करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग, मुख्य सचिव सहित आठ को नोटिस जारी किए हैं।। लवे बोर्ड ने नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इस ट्रेन के 14 अक्टूबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे। साढ़े सात महीने बाद यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है। दिल्ली व भोपाल जाने के लिए शहर को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मार्च 2020 में शताब्दी एक्सप्रेस को बंद कर दिया था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे रेल यातायात को बहाल किया जा रहा है। पहले लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाया गया। अभी ग्वालियर से दक्षिण भारत, महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनें गुजर रही हैं। इंदौर में स्थित खासगी ( देवी अहिल्याबाई होलकर चौरिटेबल) ट्रस्ट के आठ मंदिरों की संपत्ति पर प्रशासन के अलग-अलग दलों ने कब्जा लिया। बिजासन मंदिर में प्रशासन की ओर से पहले से दो दानपेटी लगी हुई है, लेकिन मंदिर में पुजारियों की तरफ से एक और दानपेटी रखी गई थी जिसे सील कर दिया गया। मंदिर के बाहर दो अन्य दान पेटियां रखी गई थी। प्रशासनिक अमले ने इन्हें भी सील करना चाहा, लेकिन पुजारियों के विरोध के कारण नहीं कर पाए। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति न दिए जाने के रवैये को चुनौती देने वाली याचिका को गंभीरता से लिया। इसी के साथ राज्य शासन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया। इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया है। मंगलवार को न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की एकलपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लगा। इस दौरान याचिकाकर्ता शाजापुर निवासी स्मिता सुरेंद्रन की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा।