Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Oct-2020

1 मध्य प्रदेश में अब जगह-जगह स्कूल खोलने के स्थान पर 20 से 25 किमी में ही एक पूर्ण विकसित स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसमें गांव के बच्चे बस से स्कूल आएं जाएंगे। यहां उन्हें पूर्ण रूप से आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। यह बात उन्होंने मंगलवार सुबह भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आदिम-जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नव-निर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर कही। 2 28 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं । मंगलवार को राजधानी भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , मंत्री गोपाल भार्गव , मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने डिजिटल रथौं को हरी झंडी दिखाकर चुनाव प्रचार क्षेत्रों में रवाना किया । यह डिजिटल रथ 28 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का प्रचार करेंगे । 3 वहीं, इस अभियान के अंतर्गत 28 विधानसभा क्षेत्रों में जाने वाले रथों पर लगे पोस्टरों से ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह गायब रहे। गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल संभाग में 16 सीटों पर होने वाले चुनावी क्षेत्रों को सिंधिया का गढ़ माना जाता है ।और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ की सरकार को गिरा कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई थी । वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सफाई देते नजर आए । 4 संस्कारधानी जबलपुर में अब किसी का खौफ नहीं है । यहां एक ऑटो की स्कूटी से मामूली टक्कर पर बेरहमी की ऐसी तस्वीरें सामने आई कि जो भी देखे सिहर जाए. स्कूटी चला रही महिला ने टक्कर के बाद अपने परिवार वालों के बुला लिया. फिर तो ऑटोवाले पर ऐसा कहर टूटा कि उसकी जान पर बन आई. महिला के परिवारवालों ने ऑटोवाले पर लात-घूसों की बरसात कर दी. ऑटोवाला सड़क पर गिरा अपनी जान की दुहाई मांगता रहा. लात-घूसे पड़ते रहे. इतना ही नहीं बेदम ऑटोवाले पर लकड़ी के फट्टे से प्रहार किया. लेकिन सड़क पर तमाशबीन देखते रहे कोई बचाने नहीं आया. हालांकि इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने जुलूस निकाला । .पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी गुड़ी उर्फ अभिषेक और चंदन सिंह अभी भी फरार. मारपीट करने वाले आरोपी कुख्यात बदमाश हैं. आरोपी अभिषेक दुबे हत्या के आरोप में हाल ही में जेल से छूटा है। 5 किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर की गई टिप्पणी अब कांग्रेस को भारी पड़ती नजर आ रही है । गौरतलब है कि दिनेश गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बड़ा उद्योगपति और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहा था । अब भारतीय जनता पार्टी ने इसे चुनावी कैंपियन बना लिया है । मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा की गई इस टिप्पणी पर जवाब देते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ा । 6 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि बिल को लेकर बयान दिया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस बिल के माध्यम से अभूतपूर्व बदलाव आएंगें..इसे से पहले यूपीए ने भी कृषि बिल लाने की कोशिश की थी..लेकिन यूपीए के कुछ लोगो के दबाब में कृषि बिल नही ला पाये..कांग्रेस का कृषि बिल पर दोहरा रवैया है ..नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि .कांग्रेस को दो मुँही राजीनीति से बाज आना चाहिए.. 7 अशोक नगर विधानसभा के क्षेत्र शाढ़ौरा में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के पक्ष में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार और कमलनाथ को खूब कोसा ।पूर्व मंत्री अरुण यादव द्वारा सिंधिया को भू माफिया वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मेरी संपत्ति 300 वर्षों पुरानी है ।जो नए-नए महाराज बने हैं वह अपनी संपत्ति का हिसाब दें ।जन हितैषी नीतियों के चलते 54 साल पहले राजमाता सिंधिया ने डीपी मिश्रा की सरकार गिरा दी थी और 54 साल बाद जन विरोधी नीतियों के चलते ही मैंने कमलनाथ की सरकार गिराई है । 8 मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ को अगर कहना पड़ रहा है कि मैं जवान हूं तो यही साबित करता है कि वो बूढे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वादों से छलांग लगाना कमलनाथ को आता है, इसलिए वे वादों से मुकर जाते हैं। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ गरीबों की पीड़ा को नहीं समझ सकते। वे प्रवासी पक्षी हैं और 3 नवंबर के बाद दिल्ली चले जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी विकास के नाम पर वोट मांगती है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता उसके नेताओं की करतूतों के चलते घर बैठ गया है। 9 चुनाव आयोग ने दतिया कलेक्टर संजय कुमार का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर अब विजय दत्ता जिले के नए कलेक्टर होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय कुमार चुनाव आयोग के सामने ठीक से प्रेजेंटेशन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा भी उनके खिलाफ कुछ शिकायतें हुई थी। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रैली में भीड़ अधिक होने पर उनके खिलाफ एफआइआर भी की गई थी। उसको लेकर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई 10 हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने खासगी ट्रस्ट के मंदिरों और जमीनों को अपने कब्जे में लेने की शुरुआत कर दी है। पहली कार्रवाई करते हुए कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम और तहसीलदारों को मंदिर और भूमियों की सूची जारी करते हुए मंदिरों का व्यवस्थापन लेने और भूमियों पर स्वामित्व दर्ज कराने के आदेश दिए। आदेश मिलते ही प्रशासन का दल कुछ मंदिरों पर पहुंचा और पुजारियों को शासन का आदेश थमाया। वहीं राजस्व निरीक्षक और पटवारी की टीमों को उल्लेखित भूमियों का कब्जा लेने दौड़ाया। 11 कांग्रेस ने 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार किए हैं। जल्द ही इनको जनता के सामने रखने की तैयारी है। विधानसभा चुनाव 2018 और उपचुनाव 2020 के वचन पत्र में एक बड़ा अंतर है। कांग्रेस के वचन पत्र से इस बार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ही गायब हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर है। इनके साथ संबंधित सीट के उम्मीदवार की तस्वीर भी लगाई गई है। 2018 के विधानसभा चुनाव के वचन पत्र के पहले पेज पर राहुल, सोनिया और इंदिरा गांधी की तस्वीर थी। वचन पत्र के दूसरे पेज पर लिखा हुआ है कमलनाथ जी सब पर भारी। 12 राज्य सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोलने के निर्णय का निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के फैसले का विरोध जताया है। इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से सभी स्कूलों में नियमित शिक्षण कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी है। हालांकि उन्होंने इसका निर्णय करने के लिए राज्य सरकारों को अधिकृत किया गया था। प्रदेश सरकार ने अभी स्कूल नहीं खोलने का जो निर्णय लिया है, उससे निजी विद्यालयों को अत्यधिक निराशा हुई है। एसोसिएशन ऑफ अन ऐडेड प्राइवेट स्कूल्ज मध्य प्रदेश के सचिव बाबू थॉमस ने बताया कि हमें पूरी आशा थी कि पड़ोसी राज्यों द्वारा लिए गए निर्णयों की तरह प्रदेश सरकार कम से कम कक्षा 9वीं से 12वी तक की नियमित कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चालू करने का आदेश जारी करेंगी। 13 प्रदेशभर की जेलों में 60 और 90 दिनों के लिए रखे गए अस्थाई कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश जेल डीजी संजय चौधरी ने जारी किए हैं। सूत्रों के अनुसार भोपाल की सेंट्रल जेल सहित प्रदेशभर की जेलों में जेल अधीक्षकों द्वारा अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कई लोगों को 60 और 90 दिनों के लिए अस्थाई तौर पर कार्य करने के लिए रखा गया है। इनमें शहरी वर्ग एवं अन्य संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। बताया जाता है कि जिस अवधि के लिए इन्हें रखा गया है, वह अवधि समाप्त हो चुकी है। उसके बावजूद यह लोग कार्य कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मुख्यालय को मिली तो इसको लेकर जेल डीजी ने नाराजगी जताई और तत्काल प्रदेशभर की जेलों के सर्कलों के अधीक्षकों को निर्देश जारी किया कि अस्थाई तौर पर रखे गए इन कर्मचारियों को तत्काल पदमुक्त किया जाए। 14 भोपाल के आजाद मार्केट में स्थित एक सोया मिल में मंगलवार सुबह आग लग गई। तीन मंजिला बिल्डिंग में रहने वाले 40 से अधिक लोग इसमें फंस गए। तेल की अधिक मात्रा में होने के कारण आग भड़क गई थी। ऐसे में मौके पर शहर के तीन फायर स्टेशन से 7 से अधिक गाडियां भेजी गईं। मौके पर फायर के 50 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया। उसके बाद ही लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। इधर, आसपास के करीब 100 से अधिक रहवासियों से भी उनके मकान खाली करवाए गए। आग सुबह करीब साढ़े 8 बजे लगी थी। राहत ही बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फायर कर्मचारी अकील ने बताया कि तेज होने के कारण आग बढने का खतरा ज्यादा था, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।