Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Oct-2020

1 जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम अगले छह महीने के लिए उपलब्ध है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था में मांग को प्रोत्साहन के लिए अपने सभी कर्मचारियों को एकमुश्त 10,000 रुपये का विशेष त्योहार अग्रिम देगी। राशि को 31 मार्च 2021 तक खर्च करना होगा। यह प्रीपेड रूपे कार्ड के रूप में दिया जाएगा और कर्मचारी 10 किस्त में इसे जमा करा सकते हैं। स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम के लिए 4,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 2 मुंबई में दो घंटे तक बिजली गुल हो गई। बिजली ठप होने से पूरे शहर में हाहाकार मच गया। दो घंटे बाद फिर बिजली की आपूर्ति शुरू हो पाई। बताया गया कि सोमवार सुबह 10.15 बजे से मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो गया, जिस कारण शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली गुल होने से लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने बताया कि टाटा की ओर से आने वाली बिजली की आपूर्ति के फेल होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। 3 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 69000 शिक्षक भर्ती मामले में 31161 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। इन लोगों को 16 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा। इस तरह नवरात्रि से पहले मुख्यमंत्री ने हजारों शिक्षकों को जो लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी 3,317 सहायक अध्यापकों को 16 अक्तूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी करेगा। इस तरह देखा जाए तो 16 अक्तूबर को कुल 34,478 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। 4 भारत और चीन में सीमा पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। देश की सीमाओं को सुरक्षित करने की दिशा में यह एक काफी अहम है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बीआरओ द्वारा निर्मित इन 44 पुलों में से 10 जम्मू-कश्मीर, सात लद्दाख, दो हिमाचल प्रदेश, चार पंजाब, आठ उत्तराखंड, आठ अरुणाचल प्रदेश और चार सिक्किम में है। इसके अलावा उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए नेचिपु सुरंग की भी आधारशिला रखी। 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती पर 100 रुपये के सिक्के का अनावरण किया। कोरोना वायरस की वजह से एक वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिक्के को देश को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एकता यात्रा के समय राजमाता ने मेरा परिचय गुजरात के युवा नेता नरेंद्र मोदी के तौर पर कराया था, इतने सालों बाद आज उनका वही नरेंद्र देश का प्रधानसेवक बनकर उनकी अनेक स्मृतियों के साथ आपके सामने है। 6 जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रामबाग इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को घेरकर मार गिराया। मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्लाह भी शामिल है, जिसका नाम सीआरपीएफ हमले में भी सामने आया था। बीते सितंबर महीने में और अभी हाल ही में नौगाम में सीआरपीएफ बलों पर हुए आतंकी हमलों में सैफुल्लाह शामिल था। 7 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का नाम शामिल नहीं है। अब दोनों ही नेताओं का दर्द छलका है। उन्होंने कहा, इस सूची में शामिल नहीं किया जाना, मेरे लिए दुख की बात है। पार्टी में मुझे विधायक के स्तर का भी नहीं समझा गया है। शाहनवाज हुसैन की तरफ से भले ही खुद को नवरत्न बताया जाता रहे, लेकिन भाजपा इसका उपयोग नहीं करना चाहती है। पार्टी में सबसे बड़ा मुस्लिम चेहरा होने के बाद भी पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाने लायक नहीं समझा है। 8 अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह 5 बजे से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। बता दें कि परमहंस दास का कहना है कि भारत में हिंदुओं की संख्या किसी अन्य धर्म के लोगों से ज्यादा है इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। बता दें कि परमहंस दास इससे पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन कर चुके हैं। जिसके बाद से वह चर्चा में आए हैं। राम मंदिर के लिए अनशन के दौरान उन्हें समझाने के लिए प्रदेश सरकार के कई मंत्री अयोध्या गए थे। 9 तमिल सिनेमा का नामचीन चेहरा ऐक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 2014 में डीएमके छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं खुशबूभारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। दरअसल सोमवार सुबह ही बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया था। 10 देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71.22 लाख हो गया है। रविवार को 67 हजार 789 केस आए, 71 हजार 564 मरीज ठीक हो गए, जबकि 813 की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 85% मौतें सिर्फ 10 राज्यों में हुई हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा 309 संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके बाद कर्नाटक में 75, जबकि तमिलनाडु में 65 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई। 11 महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी 62 वर्षीय दादी की हत्या कर दी। उसे शक था कि दादी उसके ऊपर जादू टोना करती हैं। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। आरोपी का नाम कैलाश दांगते है जो विक्रमगढ़ तालुका के यशवंत नगर का निवासी है। कैलाश का मानना था कि दादी द्वारा किए जाने वाले जादू टोना के कारण वह जीवन में समस्याओं का सामना कर रहा है।