Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Oct-2020

1 सप्ताह में दूसरी बार 1 हजार करोड़ का कर्ज ले रही मध्य प्रदेश सरकार 6 माह के कार्यकाल में 8 वीं बार कर्ज ले रही शिवराज सरकार इससे पहले 8500 करोड़ रुपए कर्ज ले चुकी है शिवराज सरकार मप्र पर अब हुआ 2 लाख 2 हजार 989 करोड़ रुपए ज्यादा का कर्ज मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति पहले ही चरमराई हुई थी, अब कोरोना काल में राज्य पर आर्थिक संकट और गहरा गया है शिवराज सरकार 1 सप्ताह में दूसरी बार बाजार से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही हैl इससे पहले 6 अक्टूबर को सरकार ने बाजार से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया थाl यानी शिवराज सरकार अपने 6 माह के कार्यकाल में आठवीं बार कर्ज ले रही है l वित्त विभाग ने 13 अक्टूबर को 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैl मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 169 दिन के कार्यकाल में 8500 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुके हैं । मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार की माली हालत पहले से ही खराब थी। कोरोना के कारण सरकार के राजस्व में भारी कमी आई है। जीएसटी में लगातार कमी के कारण सरकार की आर्थिक संकट की स्थिति में है। सरकार पर जनवरी से अब तक 20 करोड़ का कर्ज़ बढ़ा हैl मध्य प्रदेश सरकार सिर्फ ब्याज पर ही हर माह करीब 15 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही हैl 2017 में यह ब्याज 12695 करोड़ों रुपए थाl जो 2018 में 14432 करोड रुपए हो गयाl जबकि 2019 में 13751 करोड रुपए तथा 2020 में यह बढ़कर 16460 करोड रुपए होने की उम्मीद हैl