Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Oct-2020

शिवराज सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके चलते सरकार को हर महीने कर्ज लेना पड़ रहा है. अब एक हफ्ते बाद सरकार फिर से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से टेंडर जल्द भरा जाएगा. सरकार को यह कर्ज 14 अक्टूबर तक मिल जाएगा. पिछले 7 महीनों में राज्य सरकार 8500 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. इससे पहले सरकार ने 7 अक्टूबर को 1 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया था. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान के असर के चलते मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. जिसके चलते शहडोल, मंडला और होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग (प्डक्) ने इन जिलों में अगले 24 घंटो के दौरान अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात अगर ज्यादा देर रुका तो भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर और छिंदवाड़ा में भी बारिश होगी. इस दौरान प्रदेश में तेज हवा भी चल सकती है. साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. राजधानी के व्यापारी 70 दिन लंबे लॉकडाउन के असर से अब तक उबर भी नहीं पाए हैं और सरकार ने रियायतें वापस लेना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को बेचे गए माल पर बनने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की 100 फीसदी राशि लेने की सुविधा दी थी। भले ही माल खरीदने वाले व्यापारी ने इसकी जानकारी मासिक रिटर्न में न दी हो। भोपाल में करीब 1 लाख व्यापारियों ने 500 करोड़ रु. का आईटीसी लॉकडाउन के दौरान क्लेम किया था। वर्ष 2021 में एमपी पीएससी की 50 परीक्षाएं संभावित है। इनमें वर्ष 2019 की 14 परीक्षाएं भी शामिल हैं। इन परीक्षाओं के जरिये सामान्य प्रशासन, पीएचई समेत 35 से ज्यादा विभागों में नई नियुक्तियां संभावित हैं। करीब आठ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। दरअसल, एमपी पीएससी ने 2020 में होने वाली जिन 17 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था, उनमें से सिर्फ छह ही परीक्षा हो पाईं और फिर कोरोना संकट आ गया। 15 अक्टूबर से लागू हो रहे अनलॉक 5.0 के तहत सरकारी व निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए दो घंटे की अवधि का सिर्फ मार्गदर्शन सत्र ही चलेगा। शहर के सभी सरकारी एवं ज्यादातर निजी स्कूलों के संचालकों ने इस मामले में अपना रुख साफ कर दिया है। उनका यह तर्क है कि इस बारे में शासन के निर्देशों का इंतजार है। अभी कोरोना पीक पर है, इसलिए जोखिम नहीं लिया जा सकता। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि बदलते हुए चुनाव प्रचार के मद्देनजर इस तरह के हाइटेक वार रूम की जरूरत रहती है। ताकि एक समान रूप से सभी सीट पर प्रत्याशी को मजबूत बनाया जा सके। ताई ने कहा कहा अब वे दादी की भूमिका में आ चुकी हैं। दादी जिस तरह से घर में बैठकर बच्चों के देखती है, कि बच्चे कैसा काम कर रहे हैं। जरूरत लगती है, तो डांटती भी और प्यार भी करती है। ठीक वैसे ही मैं भी पार्टी में भूमिका निभा रही हूं। सबके मन में साधु छिपा हुआ है और अंदर का शैतान भी कभी-कभी हरेक के मन में उछाल मारता है, क्योंकि हम मनुष्य हैं। खासगी ट्रस्ट के मामले में हाईकोर्ट डबल बेंच के आदेश के बाद कलेक्टर ने ट्रस्ट के अधीन आ रहे महालक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा, गुटकेश्वर मंदिर, खेड़ापति मंदिर सहित 24 मंदिरों पर मप्र शासन के बोर्ड लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही हातोद, तिल्लौरखुर्द, केवड़िया, पीपलदा, सांवेर और देवगुराड़िया की 100 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर कब्जे लेने के लिए भी आदेश दिए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करें, राजस्व रिकॉर्ड में मप्र शासन अहस्तांतरणीय व प्रबंधक कलेक्टर लिखा जाए, यदि कहीं पर कोई कानूनी वाद चल रहा हो तो वहां पर शासन का पक्ष रखकर हाईकोर्ट की कॉपी दी जाए और इसके अतिरिक्त अन्य जगह भी संपत्ति हो तो उसे कब्जे में लिया जाए। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान दो दिन पहले मंदसौर के सुवासरा में घुटनों पर बैठकर प्रणाम करने के मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी प्रतिज्ञा ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहता हूं, अब मैं हर भाषण से पहले घुटने पर बैठकर जनता को प्रणाम करूंगा। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और जनता मेरी भगवान। शिवराज ने आगे कहा- कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया, तो विकास की बात कैसे करेंगे। मैं सिर्फ नारियल लेकर चलता नहीं हूं। उसे फोड़ता हूं, ताकि लोगों के विकास के कार्य शुरू हो सकें। यह बात उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को गांव में उनके मकान के मालिकाना हक देने के कार्यक्रम के दौरान कही। सांवेर में बर्थडे पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत अन्य पर पुलिस ने देर रात आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया है। इस पर पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही इसी में है कि जब वे कोई काम करते हैं तो पूरा प्रशासन उनके साथ खड़ा रहता है। जब हम कहीं चले गए या किसी निजी कार्यक्रम में शामिल हुए तो हम पर एफआईआर दर्ज हो जाती है। यह लोकतांत्रिक तानाशाही है। राजधानी भोपाल में मां की मौत से आहत 27 साल की प्रियंका ने अब अपने भाई बहनों समेत इच्छा मृत्यु की मांग की है। उसने एक वीडियो जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा भांजी के नाम को बहुत प्रसिद्ध किया, लेकिन उनकी भांजी भटक रही है। उसकी मां की मौत जेपी अस्पताल में हो गई। कोरोना वार्ड में भर्ती थी। रिपोर्ट पता नहीं क्या रही, लेकिन मौत के बाद भी सुकून नहीं मिला। अब आवेदक सोमवार से अपना ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को वेबसाइट की लिंक पर जाकर अपना अपॉइंटमेंट री-शेड्यूल करने की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि तीसरी बार अपॉइंटमेंट री-शेड्यूल करने पर आवेदक को फीस भी चुकाना होगी। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि नई सुविधाएं आवेदक को देने की शुरुआत सोमवार से कर दी जाएगी। स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड के सेंटर इंचार्ज राजेश शर्मा ने बताया कि सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लिया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार में नाम और पता अपडेट कराने के लिए प्रक्रिया और आसान कर दी है, लेकिन जन्मतिथि में अपडेशन के लिए सिर्फ क्लास-1 ऑफिसर से सत्यापित फॉर्मेट ही मान्य होगा। वहीं आधार में नाम और पता अपडेट कराने वालों के पास यदि कोई दस्तावेज नहीं है तो इनके लिए यह सुविधा दी गई है कि क्लास-1, क्लास-2 ऑफिसर, सांसद, विधायक या पार्षद से तय फॉर्मेट सत्यापित करवाने के बाद आधार अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई आधार सेंटर मैनेजर इबरार अहमद ने बताया कि जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए तय फॉर्मेट में आवेदक की फोटो पर क्लास-1 ऑफिसर की सील-साइन होना अनिवार्य है। लॉकडाउन के दौरान देशभर के तितली विशेषज्ञों ने तितली संरक्षण के लिए राष्ट्रीय तितली घोषित कराने के लिए अभियान चला रहा है। विशेषज्ञों ने देश में मिलने वाली प्रजातियों में से सात तितलियों का चयन कर ऑनलाइन सर्वे कराया। तीन तितलियों को सबसे अधिक पसंद किया गया। इसमें गांधीसागर में पाई जाने वाली कॉमन जेझेबेल भी शामिल हैं। इसी के साथ ऑरेंज आकलीफ व कृष्ण पिकॉक टॉप थ्री में है। राजघाट में दो दिन से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। दो दिन में जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़ गया है। रविवार शाम 6 बजे जलस्तर 134.80 मीटर रहा। जबकि 9 अक्टूबर की शाम को यह 134.60 मीटर था। इंदिरा सागर व ओंकारेश्वर बांध से बिजली बनाकर पानी छोड़ा जा रहा था। शाम 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार दोनों बांधों से बिजली बनाकर पानी छोड़ना बंद कर दिया है। वहीं डूब प्रभावित व नर्मदा बचाओ आंदोलन द्वारा एनवीडीए के अफसरों को फिर से घेरने की तैयारी की जा रही है। इसके चलते रविवार शाम को पाटी नाका स्थित टीन शेड में आंदोलन कार्यकर्ताओं ने सर्वे किया। आईआईटी इंदौर का 8वां दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर को होगा। ऑनलाइन समारोह में 412 छात्रों को डिग्री देंगे। बीटेक के 233, एमएससी के 58, एमटेक के 57, एमएस रिसर्च के 6 और 58 पीएचडी स्कॉलर्स हैं। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को राष्ट्रपति की ओर से स्वर्ण पदक व पांच छात्रों को संस्थान की ओर से रजत पदक दिए जाएंगे। बीटेक की सिविल और मेटलर्जी इंजीनियरिंग ब्रांच के क्रमशरू 34 और 31 छात्र, मैकेनिकल सिस्टम डिजाइन और मेटलर्जी इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ एमटेक करने वाले 10-10 छात्र और एमएससी एस्ट्रोनॉमी के 7 छात्र शामिल हैं। विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का दांव उलटा पड़ गया। रविवार को पटवारी सांवेर क्षेत्र के शहरी इलाकों में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डु के लिए जनसंपर्क करने पहुंचे थे। मीडिया के कैमरों के सामने पटवारी ने क्षेत्र की रहवासी एक बुजुर्ग महिला को पास बुलाया। महिला से कहा आप मेरी दादी जैसी हैं। खुद की सौगंध देते हुए सवाल दागा कि कमल नाथ सरकार में क्या कमियां थीं आप बताओ। बुजुर्ग दादी ने भी तपाक से जवाब दे दिया कि बहुत सी कमियां थीं। पटवारी ने फिर पूछा बताओ कौन सी। इस पर महिला ने कह दिया याद तो नहीं है, लेकिन बहुत सी कमियां थी। जवाब सुनकर आसपास खड़े लोग हंसने लगे। किशोरियों से दुष्कर्म मामले का आरोपित प्यारे मियां जेल में है, उसके खिलाफ केस अब फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा। इससे पीड़ित किशोरियों को शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद है। प्यारे के खिलाफ शाहपुरा, कोहेफिजा थाने के अलावा इंदौर में भी दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं। शाहपुरा मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया है। एसपी (साउथ जोन) एस साईं कृष्ण थोटा ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में आरोपित को जल्द से जल्द सजा मिले। इस वजह से आरोपित प्यारे मियां के केस को फास्ट ट्रैक अदालत में शामिल किया है।