Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Oct-2020

1 मप्र की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। एक दूसरे को घेरने के लिए रोज-रोज नए-नए जुमले गढ़े जा रहे हैं। आलम यह है कि विकास और समस्याओं को दरकिरान कर उपचुनाव में नारियल और शैम्पेन का तड़का लगाया जा रहा है। इससे जनता भौचकी है और नेता अपनी धुन में राग अलाप रहे हैं। गौरतलब है कि 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव सरकार का भविष्य तय करेंगे। इसलिए राजनीतिक पार्टियां किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कांग्रेस जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेर रही है, वहीं पूरी भाजपा कमलनाथ के पीछे पड़ी है। 2 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, वनवासी कल्याण परिषद और विद्या भारती सहित कई हिंदूवादी संगठन आदिवासी इलाकों में धूमधाम से दुर्गोत्सव का आयोजन करेंगे। आदिवासियों की पहचान को गैर हिंदू बताने के अभियान के खिलाफ इस साल इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा दुर्गा मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इन संगठनों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कहा है कि वे अपने क्षेत्रों के दूरस्थ अंचलों में दुर्गोत्सव के लिए युवाओं की समिति बनाएं, उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ ही हरसंभव मदद करें। 3 कोविड-19 से चरमराई वित्तीय व्यवस्था का असर दिखने लगा है। राज्य सरकार ने राजस्व आय में आ रही कमी की वजह से खर्चों में कटौती करना शुरू कर दिया है। वित्त विभाग ने फरमान जारी कर समस्त विभागों से कहा है कि खर्चों में किस तरह कटौती की जा सकती है, इसकी सूची तैयार करें और तत्काल प्रभाव से क्रियान्वयन शुरू कर दें। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने तो इसकी शुरुआत भी कर दी है। 4 राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार है । और अब भाजपा ने राजस्थान में पुजारी की हत्या को लेकर राहुल गांधी , सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है । नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगने की बात कही है । और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी रहती है । 5 रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण स्वामित्व योजना का शुभारंभ करेंगे । इस योजना के तहत अब गांव में रहने वाले लोगों को उनके मकानों और पट्टो का स्वामित्व प्रदान किया जाएगा । इसे लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बयान देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक दिन होगा । जब सही मायने में ग्रामीण आबादी को उनका हक मिलेगा । इसके लिए कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी किया है। 6 शिवपुरी के दौरे पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इतना बड़ा मजाक मैंने आज तक सुना नहीं। प्रभात झा ने कहा कि आप अपने यहां पर इन्हें रख नहीं पाए तो आप इन्हें बिकाऊ कहने लगे प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ बताएं कि वह प्रदेश की 28 में से कौन सी सीट जीत रहे हैं। प्रभात झा ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एक इकलौता नेता बनकर कमलनाथ ही कांग्रेस को चला रहे हैं। 7 उपचुनाव की सरगर्मी के बीच सुवासरा में एक सभा में घुटनों के बल बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर खूब वायरल हो रही है और इसके मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल, मंदसौर के सुवासरा में मंत्री हरदीप सिंह डंग के समर्थन में सभा करने गए शिवराज मंच पर घुटनों के बल बैठ गए थे और वोट देने की अपील की थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कहा कि अगर विकास चाहिए तो सरकार बचाए रखनी होगी। शिवराज का यह अंदाज पहली बार सामने आया है। 8 प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों को कांग्रेस एमपी के भविष्य का चुनाव बता रही है। कांग्रेस उपचुनाव में स्टार प्रचारकों को लेकर एक खास रणनीति भी बना रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर-चंबल में सचिन पायलट से प्रचार कराने की योजना है तो बाकि अन्य सीटों पर कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार की कमान संभालने के लिए कांग्रेस दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मध्यप्रदेश में लाने की योजना बना रही है। 9 जबलपुर जिले के सिहोरा में खितौला थाना प्रभारी गोपाल सिंह जगेत का कोरोना वायरस से निधन हो गया। जान जोखिम में डालकर वे कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। 18 सितंबर को उनकी कोरोना रिर्पोअ पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 4रू30 बजे उनका निधन हो गया। जानकारी लगते ही जिले में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी तत्काल सिटी अस्पताल पहुंचे एवं अस्पताल में मौजूद परिजनों से चर्चा की, परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार जिला विदिशा में करने हेतु बताया गया जिस पर दिवंगत निरीक्षक गोपाल सिंह जगेत के पार्थिव शरीर को विदिशा ले जाने की व्यवस्था की गई। 10 नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में शनिवार और इतवार को बाजार पूरी तरह बंद रहता है कारोबारी स्वयं अपना कारोबार कोरोना के कारण बंद रखते हैं इसी क्रम में आज शनिवार को गाडरवारा बाजार पूरी तरह बंद रहा । 11 प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने खर्चों की सूची जारी कर दी है। जिस तरह से चुनाव में सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा, उसी तरह से चुनाव आयोग उसका खर्चा तय करेगा। इसी को लेकर राजनीतिक सभाओं और रैलियों में अगर तोप से फूल उड़ाए जाते हैं तो उसका 5100 रुपए खर्चा तो जुड़ेगा ही, वहीं फूल का खर्चा अलग से लगेगा। यही नहीं, नेताजी के लिए लगने वाली कुर्सी का रेट 25 रुपए तय किया गया है, वहीं कार्यकर्ता जिस कुर्सी पर बैठेंगे उसका रेट 5 रुपए जोड़ा जाएगा। 12 मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भाषा की मर्यादा लगातार गिर रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को ही गद्दार बता दिया। सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर सियासत गर्म हो गई है और बीजेपी ने उन्हे मर्यादा याद दिलाई । बीजेपी ने सज्जन सिंह वर्मा के बयान की निंदा करते हुए दिवंगत नेताओं को लेकर भाषा की मर्यादा रखने की नसीहत दी है। बीजेपी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि दिवंगत नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बारे में कांग्रेस के मंच से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ने जिस प्रकार के विचार व्यक्त किए वो घोर आपत्तिजनक हैं। 13 राज्य महिला आयोग ने शिवराज सरकार को असंवेदनशील बताया है। आयोग ने सरकार पर महिला अपराधों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार असंवेदनशील है। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से महिला अपराध बढ़े हैं. 2019 के जो आंकड़े आये हैं, जो बताते हैं कि जब शासन प्रशासन संवेदनशील होता है, तो अपराध पर लगाम लगती है लेकिन अब हालात अलग हैं। पुलिस भी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। करेरी से एक माता पिता आये हैं, जिनकी बेटी की हत्या हुई है लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया। 14 विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पूरा चुनाव 15 महीने की कमलनाथ सरकार बनाम 6 महीने की शिवराज सरकार में तब्दील होता जा रहा है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव प्रचार के दौरान घुटनों के बल बैठने को लेकर कांग्रेसी हमलावर हो गए हैं। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा है कि लोकतंत्र की हत्या का पाप मामा माफ करने योग्य नहीं है, बीजेपी के कार्यकर्ता भी आपको माफ नहीं करेंगे... सत्ता का लालच बाप रे बाप! शुक्रवार को मंदसौर के सुवासरा में मंत्री हरदीप सिंह डंग के समर्थन में सभा करने गए शिवराज मंच पर घुटनों के बल बैठ गए थे और जनता से वोट देने की अपील की थी।