Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Oct-2020

1 कृषि बिल को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है । उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ष्नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगीष् इस तरह उन्होंने शायराना अंदाज में राहुल गांधी पर हमला बोला । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस कृषि बिल को लेकर भ्रम फैला रही है । जबकि इस बिल से किसानों को फायदा होगा और उनकी आय दोगुनी होगी । 2 इमरती देवी फिर चर्चा में हैं। इस बार भी उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इमरती परेशान हैं। कह रही हैं सीएम साहब और महाराज साहब झूठे नारियल मत फोडना। झूठ इमरती को पसंद नहीं। कांग्रेस उनके इस वीडियो का मजा ले रही है और बीजेपी नेता सफाई दे रहे हैं। क्या सीएम शिवराज और भाजपा पर कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे झूठे भूमिपूजन के आरोपों से भाजपा के मंत्री परेशान हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये सवाल बीजेपी सरकार में मंत्री इमरती देवी के बयानों की वजह से उठ रहे हैं। 3 कांग्रेस नेत्री व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कि मध्यप्रदेश में पिछले लगभग डेढ़ दशक से महिलाओं के प्रति जघन्य अपराधों में साल दर साल बेतहाशा वृद्धि हुई है। दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद हत्या, मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं अब आम हो गई हैं । और ऐसा लग रहा है कि दुष्कर्मियों और गुंडों ने इस राज्य की धरती को अपना अभयारण्य बना लिया है, जिसके कारण अब महिलाओं में घोर असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। 4 प्रदेश के 70 हजार से ज्यादा अध्यापकों की 20 साल की वरिष्ठता शून्य हो सकती है। इन्हें नए कैडर में 2018 से नियुक्त किया गया है। 1998 से नियुक्त ये वे शिक्षाकर्मी हैं, जिनका अध्यापक संवर्ग में संविलियन किया गया था। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन राज्य सरकार ने अध्यापक संवर्ग के संविलियन की घोषणा की थी। इसके लिए मप्र राज्य स्कूल शिक्षा सेवा नाम से नया कैडर बनाया गया। इस नए कैडर में 2018 से नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया। 5 इंदौर के खासगी ट्रस्ट द्वारा देश भर में हजारों करोड़ की संपत्तियां बेचने के मामले में मप्र सरकार के कई रिटायर्ड अफसरों की भूमिका सवालों के घेरे में है। क्योंकि ट्रस्ट के बोर्ड में शामिल रहे अफसरों की सहमति से दी ट्रस्ट ने देश के कई राज्यों में संपत्तियों को कौढियों के मोल बेचा है। ऐसे में दो पूर्व मुख्य सचिव एमपी श्रीवास्तव एवं बीपी सिंह ने भी संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए हस्ताक्षर किए थे। तब बीपी सिंह इंदौर के संभागायुक्त थे। वे अब मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त हैं। निष्पक्ष जांच के लिए बीपी को इस जिम्मेदारी से हटाया जा सकता है। 6 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने पट्रोल एवं डीजल पंप खोलने के लिये सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस एप के द्वारा पट्रोल एवं डीजल पंप खोलने के लिये आवेदकों के लिये 8 विभागों से अलग-अलग एनओसी प्राप्त करना होती थी, जिसके कारण मेन्यूअली मिलने वाली इस अनुमति में आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। किदवई ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके प्रत्येक चरण में संबंधित विभाग को समय-सीमा के बारे में एसएमएस और ई-मेल के द्वारा रिमाइंडर भेजे जा सकेंगे। 7 मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में विकास के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनेगी। भाजपा के पास विकास का मुद्दा है तो कांग्रेस के पास उपचुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं है। यह बात अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने चंदेरी प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। आर्य ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सबका होता है लेकिन डेढ़ साल में कमलनाथ किसी भी शहीद परिवार से मिलने नहीं गए। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर जनता ने वोट दिया था। कमलनाथ को तो कोई जानता भी नहीं था। 8 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि राजनीतिक इतिहास में पहली बार भाजपा में ऐसा अविश्वास देखने को मिल रहा है कि शिवराज जी विभिन्न उपचुनाव वाले क्षेत्रों में आयोजित बूथ सम्मेलनों में जाकर कार्यकर्ताओं व अपने नेताओं को मंत्रोचार के साथ श्श्सुपारी संकल्प्य दिला रहे हैं कि वह पार्टी के लिए ईमानदारी, निष्ठा से काम करेंगे। 9 राजधानी के कोहेफिजा थाने में होमगार्ड जवान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली लड़की ने पुलिस पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। होमगार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार शाम वह सीएम हाउस के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गई। करीब 80 फीट से अधिक ऊंचाई पर पहुंचने पर लोगों की नजर उस पर पड़ी। लड़की कार्रवाई की मांग पर कर रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 साल की लड़की जहांगीराबाद में रहती है। वह प्राइवेट जॉब करती है। 10 कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच होने वाले मध्यप्रदेश में अब तक के सबसे बड़े उपचुनाव में इस बार बहुत से नजारे बदले हुए नजर आएंगे। चुनावी रैलियां, पोलिंग बूथ और प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी कुछ अलग होगा। इसी बीच चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए राजनीतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की व्यवस्था में भी बदलाव किया है और पहले के चुनावों की तुलना में उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की संख्या कम कर दी है। गुरुवार को चुनाव आयोग की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची में कटौती किए जाने की जानकारी दी गई। 11 चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए , अन्य राज्यों के कांग्रेसी नेताओं के आने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा - कि कांग्रेस में आपाधाबी स्थिति बनी हुई है । और उनमें छटपटाहट है इसलिए कांग्रेस इंपोर्टेड नेताओं को मध्य प्रदेश ला रही है । 12 इस बार पूरे देश में दुर्गाउत्सव पर कोरोना का साया रहेगा लेकिन केंद्र सरकार ने नवरात्रि मानाने की छूट दे दी है वहीं मप्र में दुर्गा प्रतिमाओं की हाईट पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गई । जिसको देखते हुए लोगो में उत्साह है । 17 अक्टूबर को दुर्गाउत्सव की शुरुआत होगी। जिसको लेकर मूर्तिकारों की मूर्तियां बनकर तैयार है । राजधानी भोपाल के साकेत नगर स्थित मूर्तिकार अनूप डे दुर्गा प्रतिमाओं में कोरोना की झांकियां बनाई है वहीं दूसरी ओर पूरा देश इस दुर्गा उत्सव में मां दुर्गा इस महामारी को जल्द खत्म होने की प्रार्थना करेगा । 13 ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने श्योपुर शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कार्यकर्ता के घर आय से 30 लाख रुपये ज्यादा की संपत्ति मिली है। टीम ने आरोपी महिला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामला शहर के आईडीबीआई बैंक के पीछे वाली गली का है। यहां ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने सुबह करीब 6 बजे शहर के 2 आंगनवाड़ी केंद्र पर पदस्थ कार्यकर्ता ईवा चौहान के घर छापा मारा। 14 चुनाव आते ही सरकार ने कोरोना की गाइड लाइन में बदलाव कर दिया । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनावी सभाओं के लिए सौ लोगों की बाध्यता को खत्म कर दिया है । इसे लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भाजपा की बताया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभाओं में हजारों लाखों की तादाद में लोग आ रहे हैं । इसे देखकर भाजपा ने डरकर कोरोना की गाइडलाइन में बदलाव कर दिया है । लेकिन मध्यप्रदेश में अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक रहेंगे । और प्रदेश को कमल नहीं कमलनाथ की जरूरत है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव के साथ ही धार्मिक आयोजनों में भी सौ लोगों की बाध्यता को खत्म करना चाहिए । 15 आज सीहोर कोविड 19 के लिए 38 नर्सों की अस्थाई भर्ती को लेकर नर्स पद की आवेदिकाओ ने चयन समिति ओर सीहोर की जिला स्वास्थ्य विभाग पर गलत तरीके से भर्ती के जाने का लगाया गम्भीर आरोप दरअसल अस्थाई रूप से एक माह के लिए नियुक्त करने के लिए 23 सितंबर को एक चयन प्रक्रिया की गई। इसके बाद 7 अक्टूबर को जिनको नर्स की नियुक्ति दी गई है, उन्हें अन्य उम्मीदवार अपात्र बता रहे हैं। साथ ही चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाकर जांच व सूची निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। 16 राजधानी भोपाल में वार्डों के आरक्षण के बाद पार्षद प्रत्याशियों ने अपने अपने वार्डोें में चुनावी विसात बिछाना शुरू कर दी है। लेकिन कई पार्षदों ने पिछले पांच सालों में उनके वार्डों में कोई काम नहीं किया । जिससे उनके क्षेत्र की जनता खासी नाराज है। और आने वाले नगर निगम के चुनाव में उन्हें सबक सिखाने के लिये तैयार है । ऐसा ही हाल राजधानी के नरेला विधानसभा के वार्ड 78 का है । जहां बीजेपी से काशी बाई पार्षद हैं । लेकिन उन्होंने पिछले पांच सालों में अमन कॉलोनी , संजय नगर , सहित अन्य कॉलोनियों में रत्ती भर का भी काम नहीं किया । ​लिहाजा यहां सडक के नाम पर गडडे , नाली के नाम पर सडकों पर बहता गंदा पानी , ही दिखाई देता है ।