राज्य
कांग्रेस नेत्री व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कि मध्यप्रदेश में पिछले लगभग डेढ़ दशक से महिलाओं के प्रति जघन्य अपराधों में साल दर साल बेतहाशा वृद्धि हुई है। दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद हत्या, मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं अब आम हो गई हैं । और ऐसा लग रहा है कि दुष्कर्मियों और गुंडों ने इस राज्य की धरती को अपना अभयारण्य बना लिया है, जिसके कारण अब महिलाओं में घोर असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।