राज्य
इस बार पूरे देश में दुर्गाउत्सव पर कोरोना का साया रहेगा लेकिन केंद्र सरकार ने नवरात्रि मानाने की छूट दे दी है वहीं मप्र में दुर्गा प्रतिमाओं की हाईट पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गई । जिसको देखते हुए लोगो में उत्साह है । 17 अक्टूबर को दुर्गाउत्सव की शुरुआत होगी। जिसको लेकर मूर्तिकारों की मूर्तियां बनकर तैयार है । राजधानी भोपाल के साकेत नगर स्थित मूर्तिकार अनूप डे दुर्गा प्रतिमाओं में कोरोना की झांकियां बनाई है वहीं दूसरी ओऱ पूरा देश इस दुर्गा उत्सव में मां दुर्गा इस महामारी को जल्द खत्म होने की प्रार्थना करेगा ।