राजधानी भोपाल में वार्डों के आरक्षण के बाद पार्षद प्रत्याशियों ने अपने अपने वार्डोें में चुनावी विसात बिछाना शुरू कर दी है। लेकिन कई पार्षदों ने पिछले पांच सालों में उनके वार्डों में कोई काम नहीं किया । जिससे उनके क्षेत्र की जनता खासी नाराज है। और आने वाले नगर निगम के चुनाव में उन्हें सबक सिखाने के लिये तैयार है । ऐसा ही हाल राजधानी के नरेला विधानसभा के वार्ड 78 का है । जहां बीजेपी से काशी बाई पार्षद हैं । लेकिन उन्होंने पिछले पांच सालों में अमन कॉलोनी , संजय नगर , सहित अन्य कॉलोनियों में रत्ती भर का भी काम नहीं किया । लिहाजा यहां सडक के नाम पर गडडे , नाली के नाम पर सडकों पर बहता गंदा पानी , ही दिखाई देता है । यहां के रहवासियों की सबसे बडी समस्या सडक , नाली और पीने के पानी की है । स्थानिय रहवासियों का आरोप है कि यहां से विश्वास सारंग तीन बार से लगातार विधायक और मंत्री हैं । और कई कार्यों का उनके दवारा भूमिपूजन तक किया गया । लेकिन कोई भी काम पूरा होने की बात दूर , आज तक कोई भी काम शुरू तक नहीं हुआ । और रही बात स्थानीय पार्षद की तो वो ईद का चांद हैं । हालांकि यहां से भावी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का कहना है कि सरकार नहीं होने बाबजूद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह दवारा कई काम कराए गये हैं ।