ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने श्योपुर शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान कार्यकर्ता के घर आय से 30 लाख रुपये ज्यादा की संपत्ति मिली है. टीम ने आरोपी महिला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.अभी कार्रवाई जारी है. मामला शहर के आईडीबीआई बैंक के पीछे वाली गली का है.यहां ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने सुबह करीब 06 बजे शहर के 0.2 आंगनवाड़ी केंद्र पर पदस्थ कार्यकर्ता ईवा चौहान के घर छापा मारा. टीम ने मौके पर देखा है कि, बेहद कम वेतन पर नौकरी करने वाली कार्यकर्ता का शहर में मुख्य जगह पर दो मंजिला आलीशान घर है. इसके साथ लाखों रुपये की अन्य प्रॉपर्टी और सोने-चांदी के जेवरात भी टीम को मिले हैं. इस महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने केस दर्ज कर लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खासगी ट्रस्ट किसी की जागीर नहीं है। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। इसके बाद भोपाल में भी मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने संपत्तियों पर कब्जा लेने के निर्देश दिए। इधर, खासगी ट्रस्ट ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी है। दूसरी तरफ, ट्रस्ट की संपत्तियों को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। उपचुनाव के लिए तीन मुख्यमंत्री जोर-शोर से मध्यप्रदेश के अलग-अलग विधानसभा सीटों में चुनावी सभा करेंगे। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने चुनावी सभा की पूरी रणनीति तैयार कर ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं। राजधानी में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से करीब 15 हजार मरीज कोरोना को हराकर घर पहुंच चुके हैं। लेकिन जो लोग स्वस्थ हो चुके हैं उनमें से अधिकतर प्लाज्मा डोनेट करने में वह रुचि नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि बीते पांच महीने में कोरोना से स्वस्थ हुए 250 मरीजों ने ही प्लाज्मा डोनेट करने हमीदिया ब्लड बैंक में कोविड एंटी बॉडी टेस्ट कराया है। इनमें से महज 185 के ब्लड में कोविड एंटी बॉडी मिली है, जिनमें से केवल 105 ने प्लाज्मा दान किया है। प्रदेश के शासकीय मेडिकल, डेंटल कॉलेज सहित विभिन्न मेडिकल संस्थाओं के लिए हेल्थ वर्कर के 2204 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) समूह-5 के तहत संयुक्त भर्ती परीक्षा 16 दिसंबर 2020 को आयोजित करेगा। इसमें स्टाफ नर्स, पुरुष स्टाफ नर्स, लेब टेक्नीशियन, लेब अटेंडेंट, रेडियोग्राफिक टेक्निशियन सहित 37 तरह के पद शामिल हैं। यह परीक्षा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के लिए भी आयोजित की जाएगी। इ भोपाल सहित प्रदेश के वाहनों और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा अब एक प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगा। इसके लिए वाहन और सारथी की लिंक हर प्रदेश के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दी जाएगी। देशभर में कोई भी व्यक्ति इस डाटा को देख सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि किसी भी किस्म की डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा। वहीं, कोई भी व्यक्ति एक ही राज्य में अपना दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकेगा। भोपाल के थोक बाजारों में -जानकारों का कहना है कि पांच वर्ष बाद दालों के दामों में यह तेजी देखने को मिल रही है। 2015 में दालों के दाम 200 रुपए किलो के स्तर के पार हो गए थे। ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन (एआईडीएमए) के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल कहते हैं, सरकार ने तो मार्च में ही यह तय कर लिया था कि दालों की मांग पूरी करने के लिए आयात करना पड़ेगा। लोकसेवा केंद्रों पर अब सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसी के साथ संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को भी यहां के नियमित दौरे करना होंगे। यहां आने वाले लोगों के काम आसानी से हों और कहीं भी बिचौलिए सक्रिय न हों इसके लिए काम से आने वाले लोगों से भी फीडबैक लिया जाएगा। भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत इसकी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। ऐसी शिकायतें मिली हैं जिसमें कई बार एक ही व्यक्ति लोकसेवा केंद्रों पर सक्रिय नजर आते हैं। इसी के साथ ही आम लोगों को भी कई बार सर्वर डाउन होने की जानकारी दी जाती है और काम में देर होती है। ऐसी स्थिति वाकई में हुई या नहीं इसकी भी संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट देना होगी। अब एअर इंडिया द्वारा भोपाल से लखनऊ, पुणे, जयपुर और रायपुर के लिए विंटर सीजन में फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। इस बीच एअर इंडिया ने भी भोपाल से मुंबई के बीच ईवनिंग में चल रही फ्लाइट को 13 अक्टूबर से नियमित करने की घोषणा कर दी है। अभी यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन चलाई जा रही है। गत बुधवार से ही इस फ्लाइट को कंपनी ने सप्ताह में 4 दिन किया है। इसके पूर्व यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलाई जा रही थी। मसाला उत्पाद व औषधि को चमकाकर बेचने के मामले में प्रशासन ने जावद में टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई की। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जावद एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी व पुलिस के साथ पहुंचकर फैक्टरी पर छापा मारा। संचालक राजेंद्र कुमार (58) पिता भगवानदास भूतड़ा निवासी 39, आदर्श मोहल्ला जावद की उपस्थिति में जांच शुरू की। पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई थी। जंग लगी मशीनों से मसाला पिसा जा रहा था। रेलवे ने पंजाबमेल, झेलम, समता एक्सप्रेस के अलावा नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस, चेन्नई दूरंतो और दो एसी स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। यह ट्रेनें 17 अक्टूबर से शुरू की जा सकती हैं। हालांकि रेलवे ने अपने घोषणा पत्र में इन गाड़ियों को जल्द से जल्द उपयुक्त तारीख से चलाने की बात कही है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मांग आती जा रही है, ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहे हैं। वर्तमान में रेलवे द्वारा कुल 475 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें 30 राजधानी श्रेणी की गाड़ियां भी शामिल हैं। इनमें से 25 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भोपाल में हाल्ट ले रही हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की एकलपीठ ने एट्रोसिटीज व पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस में अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई आरोपित शर्तों का उल्लंघन करता है तो एट्रोसिटीज (एससीएसटी) एक्ट में जमानत वापस लेने का अधिकार है। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि ऐसे आरोपित जिनके ऊपर एट्रोसिटीज एक्ट व पॉक्सो के तहत केस दर्ज हैं, उनकी ट्रायल उस विशेष न्यायालय में हस्तांतरित की जाएं, जो पॉक्सो एक्ट की सुनवाई के लिए बनाए गए हैं। जबलपुर से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनें जल्द ही अब जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज से होकर चलेंगी। 19 सालों के बाद इस बड़ी परियोजना को पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इस ट्रैक के कुछ हिस्सों का कमिश्नर रेल सेफ्टी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इस ट्रैक पर यात्री ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति मिल जाएगी। गुरुवार को यह जानकारी सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) मनीष लवनकर ने उन्हें बताया है कि इस परियोजना को सात चरणों में पूरा कर लिया गया है। मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में इस बार ठंड ने अक्टूबर माह में ही दस्तक दे दी है। इस माह के पहले सप्ताह का औसत न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रिकार्ड हुआ है, जो 12 वर्ष में सबसे कम है। अमूमन शहर में नवंबर माह में ठंड महसूस होती थी। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि ठंड के सीजन में तापमान का गिरना पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता और हवा की दिशा पर निर्भर रहता है। पश्चिमी विक्षोभ मानसून की विदाई होने पर ही उत्तर भारत में आते हैं, लेकिन इस बार अभी 15 दिन में एक के बाद एक कर पांच पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। भोपाल के हबीबगंज स्थित गणेश मंदिर के पास 32 साल के एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। बताया जाता है कि तीन दिन पहले उसका इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों से झगड़ा हो गया था। उन्होंने उसके माता-पिता से मारपीट भी की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर की थी। इसको लेकर आरोपी उसे धमका रहे थे। इधर, काउंटर मामला होने के कारण वह मानसिक तनाव में बताया जाता है। हालांकि खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।