1 मप्र सहित 11 राज्यों में होने वाले उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में राजनेता अब मनचाही भीड़ जुटा सकते हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गुरूवार को इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन चुनाव वाले इलाकों के लिए जारी की गई है। जहां पर अभी चुनाव होने वाले हैं। मप्र के जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे ने बताया कि इसके अनुसार अब स्टेट गवर्नमेंट अन्य कार्यक्रम के लिए भी नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। गौरतलब है कि मप्र में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। 2 गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसा है । उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ है..कांग्रेस को दलित नही , दल हित की चिंता है.. और देश तोड़ने वाली ताकतों के साथ कांग्रेस है । साथ ही राहुल गांधी का हाथरस कनेक्शन भी सामने है । 3 मध्यप्रदेश में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 25 विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कांग्रेस द्वारा इन विधायकों के खिलाफ लगाई गई याचिका हाई कोर्ट ने मंजूर कर ली है। याचिका में विधायकों पर चुनाव में खर्च होने वाली एक-एक करोड़ की रकम लेन की बात कही गई है। 4 भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को प्रदेश के दौरे के लिए ग्वालियर पहुंचे हैं। सिंधिया भाजपा की मंडल सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा- कमलनाथ ने प्रदेश के साथ गद्दारी की है, उन्हें केवल तिजोरी और कुर्सी की चिंता थी। उन्होंने ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए उन्होंने एक कदम भी उठाया, इसे गद्दारी ही कहते हैं। वह जब देखो पैसे की कमी चिल्लाते रहे और शिवराज सरकार ने 5 महीने में खजाना खोल दिया। 5 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी का फायदा उठाकर किसान विरोधी तीन काले कानून असंवैधानिक तरीके से पास करा दिए। इतना ही नहीं इन किसान विरोधी कानूनों को पास करते हुए केंद्र सरकार ने भारत के संघीय ढांचे को भी आघात पहुंचाया है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 246 की सातवीं अनुसूची में कृषि और कृषि मंडियां राज्य सरकारों का अधिकार है। मगर चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्यों के अधिकारों का हनन करते हुए किसान विरोधी तीन काले कानूनों का क्रूर प्रहार किसानों पर किया है। 6 प्रदेश की 28 सीटों में सबसे हॉट मानी जाने वाली सीट सांवेर में कमल खिलाने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगा रही है, लेकिन भाजपा के कई कार्यकर्ता बदले सियासी समीकरण में तुलसी सिलावट के लिए एकजुट नहीं हो रहे हैं। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपाइयों को एकजुट करने गुरुवार को इंदौर आए। बायपास स्थित गार्डन में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। शिवराज ने कहा कि भाजपा हमारी मां है और इसके दूध की लाज रखना है। इस मौके पर पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ बूथ लेवल, पन्ना प्रभारियों, मंडलों और हजारों कार्यकर्ताओं को सुपारी हाथ में देकर जीत का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री ने भी पूर्व लोस स्पीकर के पैर पड़कर आशीर्वाद लिया। 7 सब्जियों की कीमतें पिछले एक महीनों में दोगुना बढ़ चुके हैं। लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो रही है। वैसे तो हर साल बारिश में हरी सब्जियां महंगी होती हैं लेकिन आलू, टमाटर और प्याज की कीमतें इस बार बढने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। बता दें कि कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है, रोजगार में कमी हुई है। ऊपर से सब्जियों की बढ़ी कीमत ने आम जनता को परेशान करके रख दिया है। लॉकडाउन और बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। 8 डीआरआई इंदौर और डीआरआइ भोपाल ने नरसिंहपुर पुलिस की मदद से 117 किग्रा हशीश (चरस) की खेप नरसिंहपुर हाइवे पर पकड़ी है। दिन और रात में चले इस ऑपरेशन में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली रेनो डस्टर और टाटा जिस्ट से यह नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। 9 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के लिए जहां करो या मरो वाली स्थिति पैदा हो गई है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को उपचुनाव में उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। यही वजह है कि मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि जो भी सपा का पदाधिकारी या कार्यकर्ता उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लडना चाहता है वो संपर्क कर सकते हैं। टिकट के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन इस व्हाट्सएप नंबर के जरिए भेज सकते हैं। 10 उपचुनाव का बिगुल बजते ही आगर मालवा के नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दरबार में तंत्र साधना का दौर शुरू हो गया है। मंदिर सूत्रों का कहना है कि कई बड़े नेताओं के लिए पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। नेता अपने दुश्मन पर विजय और उपचुनाव में जीत के लिए तंत्र-मंत्र करने आ रहे हैं। आगर मालवा जिले के नलखेडा में स्थित प्रसिद तांत्रिक शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर देश भर के भक्तों के साथ साथ चुनावी समर में नेताओं की भी खास पूजन स्थली बना हुआ है। हवन-पुजन के जरिए शत्रु पर विजयश्री और समस्त बाधाओं को दूर करने के लिए माता का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है। 11 चीन से सीमा विवाद को लेकर पूर्वी लद्दाख में करीब पांच महीने से जारी गतिरोध को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने बीते दिनों हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के शासनकाल में चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती और हमारी सरकार सत्ता में होती तो चीन को वहां से भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते। अब राहुल गांधी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है। नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि आखिर राहुल गांधी इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा कहां से लाते हैं, मुझे समझ नहीं आता। 12 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज में होने वाली डॉक्टर्स की हड़ताल रद्द हो गई है। हड़ताल का आव्हान करने वाले सेंट्रल मेडिकल टीचर एसोसिएशन के सचिव डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि हमने अपना निर्णय वापस ले लिया है। क्योंकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमें आश्वासन दिलाया है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दोनों डॉटरों को दिए गए नोटिस वापस लिए जाएंगे, इतना ही नहीं उनके लायसेंस निरस्त करने संबंधी जो अनुशंसा प्रशासन द्वारा की गई है उसे भी वापस लिया जाएगा। 13 कोलार की बढ़ती आबादी को देखते हुए उसे दो भागों में बांटा जाएगा। कोलार थाने से अलग कजलीखेड़ा में नया थाना खोला जाएगा। यहां थाना खोलने के लिए प्रशासकीय प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए दो एकड़ जमीन भी चिन्हित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक राजधानी में वर्तमान क्राइम ब्रांच थाना, ट्रैफिक थाना, अजाक थाना को मिलाकर कुल 45 थाने है। जिसमें अगस्त में अरेरा हिल्स थाना खोला गया है। अब कोलार की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए उसे दो भागों में बांटा जा रहा है। 14 मप्र में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। सर्वे में नाम आने के बाद भी दिग्विजय सिंह के समर्थकों को टिकट नहीं दिया गया है। पूरा उपचुनाव कमलनाथ पर फोकस कर दिया गया है। दिग्विजय सिंह को पिछले विधानसभा की तरह पार्टी से रूठे हुए लोगों को मनाने का जिम्मा सौंपा गया है। इस चुनाव में प्रदेश भर में पहले दिग्विजय सिंह के समर्थक संशय की स्थिति में नजर आ रहे हैं। प्रदेश का उपचुनाव भाजपा सिंधिया संघ बनाम कमलनाथ हो गया है। कमलनाथ के कद के आगे प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता न केवल बौने हो गए हैं बल्कि कई नेता तो घर बैठ गए हैं। कमलनाथ लगातार कहते रहे कि उपचुनाव में टिकट सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिनका सर्वे में नाम आएगा। 15 मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा के बाद अब शिवसेना भी भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देने के मूड में है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के सहारे शिवसेना मध्यप्रदेश में अपने पैर पसारने की तैयारी में जुट गई है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इसकी जिम्मेदारी अपने पुत्र व मंत्री आदित्य ठाकरे को दी है। शिवसेना का फोकस प्रदेश के उन जिलों की विधानसभा सीटों पर है जिसकी सीमा महाराष्ट्र से लगती है। 16 पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राजधानी भोपाल और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखी बैठी है । वहीं पुलिस प्रशासन का संरक्षण भी आरोपियों को मिल रहा है । 17 मौसम में बदलाव होते ही दिन के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और रात का पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है। बीते रोज दिन का पारा 34.1 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का पारा 17.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3 डिग्री नीचे रहे। रात के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। दिन और रात के तापमान में अब भी 16.2 डिग्री का अंतर बना हुआ है। इससे रात में हल्की ठंडक शुरू हो गई है।